In this page we have included Hamare Itihaskar Kalikinker Dant Objective Questions, Hamare Itihaskar Kalikinker Dant class 8th history mcq questions, class 8th itash aatit se vartman bhag 3 Ch 14 mcq questions, chapter 14 Hamare Itihaskar Kalikinker Dant class 8th objective questions and answers, हमारे इतिहासकार : कालीकिंकर दत्त objective question, Hamare Itihaskar Kalikinker Dant Objective Questions.
14. हमारे इतिहासकार : कालीकिंकर दत्त
1. आधुनिक भारत में किनका नाम प्रसिद्ध है।
(a) बल्लभ भाई पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) कालीकिंकर दत्त
(d) महात्मा गाँधी
Ans – (c)
2. किसने बिहार और बंगाल के अन्तिम तीन शताब्दियों के इतिहास का गहन अध्ययन एवं मंथन किया।
(a) डॉ. कालीकिंकर दत्त
(b) राजगोपालाचारी
(c) कृष्णाभाचारी
(d) राधाकृष्ण
Ans – (a)
3. डॉ. कालीकिंकर दत्त का जन्म कब और कहाँ किया।
(a) 1850, झिकरहारी गाँव
(b) 1905, बंगाल में
(c) 1911, कलकत्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
4. डॉ. कालीकिंकर दत्त 1927 ई. में किस विश्वविद्यालय से एम. ए. किया।
(a) पटना
(b) बिहार
(c) कलकत्ता
(d) भागलपुर
Ans – (d)
5. किस वर्ष में कालीकिंकर दत्त ने पटना कॉलेज के इतिहास विभाग के व्याख्याता नियुक्त हुए।
(a) 1830
(b) 1950
(c) 1920
(d) 1930
Ans – (d)
6. किनका 40 वर्ष की आयु में ‘अलीवर्दी एण्ड हिज टाइम्स’ नामक शोध-प्रबन्ध सेवा वर्ग-1 में हुई।
(a) बल्लभ भाई पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) कालीकिंकर दत्त
(d) महात्मा गाँधी
Ans – (c)
7. किस विश्वविद्यालय से कालीकिंकर दत्त को डॉक्टरेट की उपाधि मिली।
(a) कलकत्ता
(b) बिहार
(c) पटना
(d) भागलपुर
Ans – (a)
8. किस वर्ष कालीकिंकर दत्त को पटना कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया।
(a) 1830
(b) 1950
(c) 1920
(d) 1930
Ans – (b)
9. किस विश्वविद्यालय से आवकाश ग्रहण करने के बाद वे पटना विश्वविद्यालय के उपकुलपति बने।
(a) बिहार
(b) दिल्ली
(c) कानपुर
(d) मगध
Ans – (d)
10. डॉ. कालीकिंकर दत्त कितने पुस्तकों का लेखन एवं समपादन किया।
(a) 50 से भी अधिक
(b) 25 से भी अधिक
(c) 50 से भी कम
(d) 25 से भी कम
Ans – (a)
11. डॉ. कालीकिंकर दत्त की मुत्यु कब हुई।
(a) 22 जनवरी, 1950
(b) 22 मार्च, 1982
(c) 26 फरवरी, 1950
(d) 26 मार्च, 1982
Ans – (b)
1 | Science – विज्ञान |
2 | Social Science – सामाजिक विज्ञान |
3 | Math – गणित |
4 | Hindi – हिन्दी |
5 | Sanskrit – संस्कृत |
6 | English – अंग्रेजी |