कक्षा 8 इतिहास 14. हमारे इतिहासकार : कालीकिंकर दत्त MCQ- Hamare Itihaskar Kalikinker Dant Objective

In this page we have included Hamare Itihaskar Kalikinker Dant Objective Questions, Hamare Itihaskar Kalikinker Dant class 8th history mcq questions, class 8th itash aatit se vartman bhag 3 Ch 14 mcq questions, chapter 14 Hamare Itihaskar Kalikinker Dant class 8th objective questions and answers, हमारे इतिहासकार : कालीकिंकर दत्त objective question, Hamare Itihaskar Kalikinker Dant Objective Questions.

Hamare Itihaskar Kalikinker Dant Objective

14. हमारे इतिहासकार : कालीकिंकर दत्त

1. आधुनिक भारत में किनका नाम प्रसिद्ध है।
(a) बल्‍लभ भाई पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) कालीकिंकर दत्त
(d) महात्‍मा गाँधी

Ans – (c)

2. किसने बिहार और बंगाल के अन्तिम तीन शताब्दियों के इतिहास का गहन अध्‍ययन एवं मंथन किया।
(a) डॉ. कालीकिंकर दत्त
(b) राजगोपालाचारी
(c) कृष्‍णाभाचारी
(d) राधाकृष्‍ण

Ans – (a)

3. डॉ. कालीकिंकर दत्त का जन्‍म कब और कहाँ किया।
(a) 1850, झिकरहारी गाँव
(b) 1905, बंगाल में
(c) 1911, कलकत्ता
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

4. डॉ. कालीकिंकर दत्त 1927 ई. में किस विश्‍वविद्यालय से एम. ए. किया।
(a) पटना
(b) बिहार
(c) कलकत्ता
(d) भागलपुर

Ans – (d)

5. किस वर्ष में कालीकिंकर दत्त ने पटना कॉलेज के इतिहास विभाग के व्‍याख्‍याता नियुक्‍त हुए।
(a) 1830
(b) 1950
(c) 1920
(d) 1930

Ans – (d)

6. किनका 40 वर्ष की आयु में अलीवर्दी एण्‍ड हिज टाइम्‍सनामक शोध-प्रबन्‍ध सेवा वर्ग-1 में हुई।
(a) बल्‍लभ भाई पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) कालीकिंकर दत्त
(d) महात्‍मा गाँधी

Ans – (c)

7. किस विश्‍वविद्यालय से कालीकिंकर दत्त को डॉक्‍टरेट की उपाधि मिली।
(a) कलकत्ता
(b) बिहार
(c) पटना
(d) भागलपुर

Ans – (a)

8. किस वर्ष कालीकिंकर दत्त को पटना कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया।
(a) 1830
(b) 1950
(c) 1920
(d) 1930

Ans – (b)

9. किस विश्‍वविद्यालय से आवकाश ग्रहण करने के बाद वे पटना विश्‍वविद्यालय के उपकुलपति बने।
(a) बिहार
(b) दिल्‍ली
(c) कानपुर
(d) मगध

Ans – (d)

10. डॉ. कालीकिंकर दत्त कितने पुस्‍तकों का लेखन एवं समपादन किया।
(a) 50 से भी अधिक
(b) 25 से भी अधिक
(c) 50 से भी कम
(d) 25 से भी कम

Ans – (a)

11. डॉ. कालीकिंकर दत्त की मुत्‍यु कब हुई।
(a) 22 जनवरी, 1950
(b) 22 मार्च, 1982
(c) 26 फरवरी, 1950
(d) 26 मार्च, 1982

Ans – (b)

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment