कक्षा 9 हिन्‍दी पाठ 4. पलक पाँवड़े (अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’) | Palak Pawde Hindi Objective

दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 4 Palak Pawde Hindi Objective के पाठ एक के ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। 

Palak Pawde Hindi Objective

4. पलक पाँवड़े (अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’)

1. हरिऔध जी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1864 ई. में
(b) 1865 ई. में
(c) 1866 ई. में
(d) 1876 ई. में

उत्तर – (b)

2. हरिऔध जी का जन्म किस राज्य एवं जिले में हुआ ?
(a) उत्तरप्रदेश, आजमगढ़
(b) बिहार, सारण
(c) झारखण्ड, सिंहभूमि
(d) हरियाणा, चंडीगढ़

उत्तर — (a)

3. हरिऔध जी का प्रारंभिक शिक्षा कहाँ पर हुई थी ?
(a) गुरुकुल में
(b) विद्यालय में
(c) घर में
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (a)

4. उनकी प्रारंभिक शिक्षा किनके सान्ध्यि हो पाई ?
(a) चाचा बस्त सिंह
(b) भाई बस्त सिंह
(c) माता-पिता
(d) शिक्षक

उत्तर — (a)

5. उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने कहाँ दाखिल हुए ?
(a) वाराणसी
(b) हरियाणा
(c) पटना
(d) कोलकाता

उत्तर — (a)

6. उन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी कर किस वर्ष कानूनगों के पद पर नियुक्त भी हुए ?
(a) 1886 ई. में
(b) 1887 ई. में
(c) 1889 ई. में
(d) 1987 ई. में

उत्तर- (c)

7. उनका मन सबसे अधिक किसमें लगता था ?
(a) खेल में
(b) पढ़ने-पढ़ाने में
(c) तीरंदाजी में
(d) साधना में

उत्तर- (c)

8. उन्होंने स्कूल और विश्वविद्यालयों में किस पद पर कार्य किए ?
(a) शिक्षक
(b) किरानी
(c) प्रधानाध्यापक
(d) चपरासी

उत्तर—(c)

9. इनकी मृत्यु कब हुआ ?
(a) 1947 ई. में
(b) 1948 ई. में
(c) 1865 ई. में
(d) 1866 ई. में

उत्तर — (a)

10. इनकी प्रमुख नाटक कौन-सी है ?
(a) प्रद्युम्न विजय
(b) रुक्मिणी परिणय
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(c)

Palak Pawde Hindi Objective

11. हरिऔध जी ने किनके वचनावली का संपादन भी किया जो आज तक बनी हुई है ?
(a) कबीर
(b) रामानुज
(c) इन्द्रदेव
(d) सुखदेव

उत्तर— (a)

12. खड़ी बोली की काव्य भाषा के पद पर कौन-से प्रतिष्ठित कवि महत्त्वपूर्ण हैं ?
(a) हरिऔंध
(b) रैदास
(c) दीपाकर
(d) विष्णुशर्मा

उत्तर— (c)

13. किस शताब्दी के अंतिम दशक साहित्य के क्षेत्र में उपन्यास और लेखन की ओर आकर्षित हुए ?
(a) 18वीं शताब्दी
(b) 19वीं शताब्दी
(c) 20वीं शताब्दी
(d) 11वीं शताब्दी

उत्तर—(b)

14. खड़ी बोली को भलीभाँति प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने अपनी रचना में क्या भरें ?
(a) रंग
(b) मेहनत
(c) बुद्धी
(d) चतुराई

उत्तर — (a)

15. पलक पाँवड़े किसकी व्यापक मनोहरी रूप प्रकट हुआ है ?
(a) सुन्दरता
(b) प्राकृत
(c) मेहनत
(d) बुद्धी

उत्तर—(b)

16. इस कविता में कौन-से भाव संश्लिष्ट रूप में व्यक्त हुए है ?
(a) प्राकृति-सौंदर्य
(b) प्रेम
(c) स्वतंत्रता
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

17. हरिऔध किस युग के प्रमुख कवि है :
(a) द्विवेदी
(b) त्रिवेदी
(c) एकांत
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (a)

18. प्रिय प्रवाह हरिऔध सी का कौन-सा काव्य है ?
(a) प्रबंध काव्य
(b) निबंध काव्य
(c) लेखन काव्य
(d) पत्र काव्य

उत्तर- (a)

19. कवि को क्या सुनकर उमंग की अनुभूती होती है—
(a) चिड़ियों की चहक
(b) वाणी की मधुरता
(c) बुराई
(d) कोयल की आवाज

उत्तर—(d)

20. प्रकृति स्वर्ग की बराबरी कैसे करती है ?
(a) रंग से
(b) सौंदर्य से
(c) रूप से
(d) भव्यता

उत्तर- (b)

21. सुनहली चादरें कहाँ बिछी है ?
(a) आकाश
(b) तालाबों
(c) नदियों
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- (d)

22. भोर की बेला में आसमान के पूर्वी भाग में क्या फैल जाता है ?
(a) चादर
(b) लाली
(c) चिड़ियों की चहक
(d) इन्द्रधनुष

उत्तर – (b)

23. किसकी आँखें राह देखते थक गई हैं ?
(a) कंवि की
(b) प्रकति की
(c) भगवान की
(d) मानव की

उत्तर — (a)

24. सूरज कैसे “भरी थाली’ लिए निकल रहा है?
(a) सेला
(b) आग
(c) चहक
(d) प्रकाश

उत्तर — (a)

25. कवि पलक पावड़े बिछाकर किसकी प्रतीक्षा कर रहा है ?
(a) आगमन
(b) निर्गमन
(c) चहक
(d) सौंदर्य

उत्तर- (a)

26. सुबह में किसकी चहक सबसे मीठी लगती है ?
(a) कोयल की
(b) चिड़ियों की
(c) मनुष्यों की
(d) कुत्तों की

उत्तर—(b)

27. कविवर हरिऔध को किसकी प्रतीक्षा है ?
(a) अपनी प्रिया को
(b) राजनेताओं को
(c) प्रभु के अवतार को
(d) नयी चेतनायुक्त नवविहान को

उत्तर — (d)

28. इस कविता के अनुसार सुनहली चादरें कहाँ बिछ गई है ?
(a) राजदरबार में
(b) झील, तालाब और नदियों में
(c) कवि सम्मेलन के गंचों पर
(d) लोगों के दिल के तल पर

उत्तर— (b)

29. ‘पलक पाँवड़े’ कविता में किसका गनोहारी रूप वर्णित है ?
(a) प्रकृति के व्यापक रूप का
(b) नारी के सौंदर्य का
(c) धनवानों के भोंग – विलास का
(d) हिमालय पर्वत की सुंदरता का

उत्तर — (a)

Palak Pawde Hindi Objective

30. पत्तों पर बिखरी ओस-बूँदें कैसी लगती है ?
(a) चाँदी के सिक्कों की तरह
(b) सोने की अँगूठी की तरह
(c) हीरे के नंग की तरह
(d) चमकीले मोती की तरह

उत्तर – (d)

31. ‘किसलिए ठाठ-बाट है ऐसा’ में किसके ठाट-बाट की चर्चा है ?
(a) देश की खुशहाली के
(b) बड़े लोगों के शान-बान के
(c) प्रातः कालीन प्रकृति – स्वरूप के
(d) वीरों के आन-बान के

उत्तर- (c)

32. कौन-सी चाह आज आरती उतारने आई है ?
(a) प्रेमी- मिलन की
(b) नव चेतना के नव भोर के अवतरण की
(c) नेताओं के आगमन की
(d) गरीबी उन्मूलन की

उत्तर – (b)

33. ‘पलक पाँवड़े’ किस कवि की रचना है ?
(a) रैदास
(b) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(c) महादेवी वर्मा
(d) राजेश जोशी

उत्तर—(b)

34. खड़ी बोली कविता के प्रथम महाकवि कौन हैं ?
(a) तुलसीदास
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(d) केदारनाथ अग्रवाल

उत्तर—(c)

35. ‘पलकड़ पाँवड़े’ कविता में किसका मनोहरी रूप प्रकट हुआ है ?
(a) प्रकृति
(b) पर्वत
(c) समुद्र
(d) जंगल

उत्तर— (a)

36. ‘रोली भरी थाली’ का क्या आशय है ?
(a) लाल रंग की थाली
(b) रक्ताभ आकाश
(c) थाल की रोली
(d) रक्त

उत्तर—(b)

Palak Pawde Hindi Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment