कक्षा 9 अर्थशास्‍त्र 2 मानव एक संसाधन | Manav ek sansadhan class 9 mcq question

Manav ek sansadhan class 9 mcq question : दिया गया पेज में कक्षा 9 अर्थशास्‍त्र के पाठ 2 के objective question का अध्‍ययन करने वाले है। 

Manav ek sansadhan class 9 mcq question

2. मानव एक संसाधन

1. बिहार में न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है?
(A) कटिहार
(B) सीतामढ़ी
(C) पूर्णिया
(D) मधेपुरा

उत्तर- (A)

2. बिहार में सबसे अधिक महिला साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है?
(A) औरंगाबाद
(B) पटना
(C) रोहतास
(D) मधेपुरा

उत्तर- (D)

3. बिहार में 0-6 वर्ष के बच्चों में लिंगानुपात क्या है?
(A) 935
(B) 931
(C) 915
(D) 933

उत्तर- (A)

4. साक्षरता दर के अनुसार बिहार का देश में स्थान है
(A) 35वाँ
(B) 34वाँ
(C) 32वाँ
(D) 29वाँ

उत्तर- (D)

5. मानव संसाधन के रूप में जाना जाता है-
(A) मानवीय पूँजी
(B) साधन
(C) उत्पादक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

6. बिहार का 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व है ।
(A) 1102
(B) 1103
(C) 1105
(D) 1000

उत्तर- (A)

7. भारत की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार है
(A) 1,21,00,93,422
(B) 1,22,01,94,423
(C) 1,21,02,93,422
(D) 1,21,03,94,423

उत्तर- (A)

8. भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार स्त्री-पुरुष अनुपात है-
(A) 940 : 1000
(B) 933 : 1000
(C) 916 : 1000
(D) 920: 1000

उत्तर- (A)

9. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या घनत्व है-
(A) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) 383 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(C) 384 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(D) 45 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

उत्तर- (A)

10. मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताएं हैं:
(A) भोजन और वस्त्र
(B) मकान
(C) शिक्षा
(D) इनमें सभी

उत्तर- (D)

11. निम्न में से कौन मानवीय पूँजी नहीं है?
(A) स्वास्थ्य.
(B) प्रशिक्षण
(C) अकुशलता
(D) प्रबंधन

उत्तर- (D)

12. भारत में मानव की औसत आयु निम्न में से क्या है ?
(A) 63.5 वर्ष
(B) 64.5 वर्ष
(C) 55.9 वर्ष
(D) 60.3 वर्ष

उत्तर- (A)

13. मानवीय संसाधनों में निवेश के मुख्य अंग है-
(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) आवास
(D) तीनों ही

उत्तर- (D)

14. बिहार के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
(A) जहानाबाद में
(B) पूर्णिया में
(C) केमूर में
(D) रोहतास में

उत्तर-
(C)

15. बिहार की साक्षरता दर है-
(A) 40 प्रतिशत
(B) 47 प्रतिशत
(C) 52 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

उत्तर-
(B)

16. भारत में स्त्रियों की साक्षरता दर पुरुषों की साक्षरता दर से-
(A) अधिक है
(B) कम है
(C) बराबर है
(D) बहुत अधिक है

उत्तर- (B)

17. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में मृत्यु-दर है
(A) 10.5
(B) 11.5
(C) 9.1
(D) 8.1

उत्तर-
(D)

18. भारत में जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का स्थान है
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) छठा

उत्तर- (B)

19. बिहार के किस जिले में जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक है?
(A) शिवहर
(B) गया
(C) सारण
(D) मुजफ्फरपुर

उत्तर- (A)

20. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है-
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम

उत्तर- (B)

21. भारत में विश्व की जनसंख्या का भाग है-
(A) 17.5 प्रतिशत
(B) 17.6 प्रतिशत
(C) 16.1 प्रतिशत
(D) 15.2 प्रतिशत

उत्तर- (A)

22. बिहार के भागलपुर जिला में जनसंख्या का घनत्व है-
(A) 1180
(B) 1183
(C) 1182
(D) 1189

उत्तर- (A)

23. बिहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है-
(A) जहानाबाद
(B) अरवल
(C) शिवहर
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (C)

24. बिहार में सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला है-
(A) पटना
(B) गया
(C) मुजफ्फरपुर
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (A)

25. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष की जनसंख्या है
(A) 5,41,85,347
(B) 5,42,85,347
(C) 5,40,85,347
(D) 5,43,86,366

उत्तर- (A)

26. उत्पादन के प्रमुख साधन हैं-
(A) श्रमं
(B) भूमि
(C) साहस
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D)

27. मानव विकास सूचकांक किन मानकों पर तैयार किया जाता है?
(A) स्वास्थ्य
(B) रहन-सहन
(C) शिक्षा
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D)

28. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 की घोषणा की गयी-
(A) 15 फ़रवरी, 2000
(B) 15 फरवरी, 1999
(C) 14 फरवरी, 2000
(D) 16 फरवरी, 2001

उत्तर- (A)

29. बिहार में जनसंख्या वृद्धि के कारण हैं
(A) गरीबी
(B) अशिक्षा
(C) गर्म जलवायु
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D)

30. 2011 के अनुसार भारत की साक्षरता दर है-
(A) 74.04
(B) 63.4
(C) 73.2
(D) 74.00

उत्तर- (A)

31. प्रो० अर्मत्य सेन ने प्राथमिक शिक्षा को मानव के लिए क्या बनाने पर जोर दिया?
(A) मूल अधिकार
(B) मूल कर्तव्य
(C) नीति-निर्देशक तत्व
(D) अनावश्यक

उत्तर- (A)

32. जनगणना 2001 के अनुसार भारत की साक्षरता दर है-
(A) 75.9 प्रतिशत
(B) 65.4 प्रतिशत
(C) 54.2 प्रतिशत
(D) 64.5 प्रतिशत

उत्तर- (B)

33. जनगणना 2001 के अनुसार मानव की औसत आयु निम्न में से क्या है?
(A) 65.4 वर्ष
(B) 60.3 वर्ष
(C) 63.8 वर्ष
(D) 55.9 वर्ष

उत्तर- (C)

34. बिहार राज्य के किस जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) पटना
(B) पूर्वी चम्पारण.
(C) मुजफ्फरपुर
(D) मधुबनी

उत्तर- (A)

35. भारत में सर्वप्रथम जनगणना कब हुई थी ?
(A) 1881
(B) 1872
(C) 1872
(D) 1891

उत्तर- (B)

36. महान विभाजक वर्ष किसको कहा जाता है?
(A) 1921
(B) 1911
(C) 1920
(D) 1922

उत्तर- (A)

37. बिहार की कुल जनसंख्या कितनी है ?
(A) 1,02,706,376 करोड़
(B) 1,04,767,543 करोड़
(C) 1,03,804,637 करोड़
(D) 1,03,826,373 करोड़

उत्तर– (C)

38. बिहार की जनसंख्या देश की जनसंख्या का कुल कितना प्रतिशत है ?
(A) 6.78
(B) 8.58
(C) 9.67
(D) 8.45

उत्तर- (B)

39. बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर के अनुसार देश में स्थान है-
(A) पाँचवाँ
(B) तीसरा
(C) छठा
(D) दूसरा

उत्तर- (B)

40. ‘सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला बिहार का जिला है-
(A) मधेपुरा
(B) अररिया
(C) किशनगंज
(D) शिवहर

उत्तर- (D)

41. सर्वाधिक जनसंख्या वाला बिहार का जिला कौन-सा है?
(A) पटना
(B) वैशाली
(C) शिवहर
(D) दरभंगा

उत्तर- (A)

42. न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला बिहार का जिला कौन-सा है ?
(A) जमुई
(B) बांका
(C) औरंगाबाद
(D) केमूर

उत्तर- (D)

43. बिहार की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या है?
(A) 26.07
(B) 25.07
(C) 24.07
(D) 25.04

उत्तर- (B)

44. न्यूनतम जनसंख्या वाला बिहार का जिला कौन-सा है?
(A) अरवल
(B) शिवहर
(C) शेखपुरा
(D) लखीसराय

उत्तर- (C)

45. लिंगानुपात के अनुसार बिहार का देश में स्थान है?
(A) 23वाँ
(B) 24वाँ
(C) 25वाँ
(D) 26वाँ

उत्तर- (C)

46. बिहार की साक्षरता दर कितनी है?
(A) 65.82 प्रतिशत
(B) 63.82 प्रतिशत
(C) 53.82 प्रतिशत
(D) 64.82 प्रतिशत

उत्तर –(B)

47. बिहार में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है?
(A) भोजपुर
(B) बक्सर
(C) रोहतास
(D) पटना

उत्तर- (C)

48. आर्थिक विकास एक-
(A) प्रक्रिया है
(B) निजी संपत्ति है
(C) सरकारी संपत्ति है
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

49. पूँजीगत वस्तुएँ कही जाती है-
(A) कच्चा माल
(B) कारखाने के मशीन
(C) हल
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (A)

50. भौतिक पूँजी निम्न में से कौन-सा है?
(A) औजार
(B) पदार्थ
(C) मकान
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-  (A)

51. कौशल निर्माण एक प्रक्रिया है-
(A) दीर्घकालीन
(B) अनवरत
(C) अल्पकालीन
(D) अति अल्पकालीन

उत्तर-  (A)

52. उत्पत्ति हास नियम को भी कहते हैं-
(A) परिवर्तनशील अनुपात के नियम
(B) उत्पादन वृद्धि नियम
(C) समता उत्पादन नियम
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

Class 9 Objective Questions in Hindi

Class 9 Objective
1    Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी
7   Class 9 Notes

Leave a Comment