कक्षा 9 हिन्‍दी पाठ 4 लाल पान की बेगम | Lal Pan Ki Begam Hindi Objective

दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 4 Lal Pan Ki Begam Hindi Objective के पाठ एक के ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है।

Lal Pan Ki Begam Hindi Objective

4. लाल पान की बेगम

1. लाल पानी की बेगम पाठ के रचयिता कौन हैं ?
(a) फणीश्वरनाथ रेणु
(b) रामकुमार
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) लक्ष्मीनारायण

उत्तर– (a)

2. फणीश्वरनाथ रेणु का जन्म कब हुआ था ?
(a) 4 मार्च 1921
(b) 4 मार्च 1922
(c) 3 मार्च 1921
(d) 3 मार्च 1922

उत्तर— (a)

3. इनका जन्म किस गाँव में हुआ था ?
(a) औराही हिंगना
(b) अवरोही हिंगना
(c) हिंगना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (a)

4. उनका जन्म किस जिला में हुआ था ?
(a) अररिया
(b) मोतिहारी
(c) दरभंगा
(d) सीवान

उत्तर– (a)

5. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई ?
(a) गढ़बनौली
(b) सिमरबनी
(c) अररिया
(d) इनमें सभी

उत्तर—(d)

6. उनकी माध्यमिक शिक्षा नेपाल के किस आदर्श उच्च विद्यालय में हुई ?
(a) विराटनगर
(b) विरान नगर
(c) विराट
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

7. रेणु ने किस वर्ष स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख सेनानी की भूमिका निभाई ?
(a) 1942
(b) 1943
(c) 1945
(d) 1947

उत्तर— (a)

8. किस वर्ष नेपाल जनता को रजाशाही के दमन और अत्याचारों से मुक्ति के लिए रेणु जी ने सक्रिय योगदान दिया ?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1953
(d) 1925

उत्तर—(a)

9. वे दमन और किसके विरुद्ध आजीवन संघर्षरत रहे ?
(a) शोषण
(b) शिकार
(c) अत्याचार
(d) विरोध

उत्तर– (a)

10. सत्ता के दमनचक्र के विरोध में उन्होंने किसकी उपाधी का त्याग कर दिया था ?
(a) पद्मश्री
(b) पद्मविभूषण
(c) पदमेश्वरी
(d) पद्म

उत्तर – (a)

11. उनकी मृत्यु कब हुआ था ?
(a) 11 अप्रैल, 1997
(b) 11 अप्रैल 1978
(c) 11 अप्रैल 1934
(d) 12 अप्रैल 1967

उत्तर— (a)

12. उनकी प्रमुख कृतियाँ कौन-सी है ?
(a) मैला आँचल
(b) परती परिकथा
(c) दीर्घतया
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- (d)

13. उनकी उपन्यास कौन-सी है ?
(a) ठुमरी
(b) अग्निखोर
(c) आदिम रात्रि की महक
(d) इनमें सभी

उत्तर– (d)

14. उनकी कहानी कौन-सी है ?
(a) ऋणजन – धनजल
(b) बन तुलसी की गंध
(c) श्रुत अश्रुत पूर्व
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर– (d)

15. रेणुजी का वास्तविक उदय 1954 में किस उपन्यास से हुआ था ?
(a) मैला आँचल
(b) परती परिकथा
(c) दीर्घतया
(d) जुलूस

उत्तर— (a)

16. उनकी पहली कहानी ‘बरबाबा’ किस वर्ष सप्ताहिक विश्वमित्र में छप चुकी थी ?
(a) 1936 ई. में
(b) 1937 ई. में
(c) 1963 ई. में
(d) 1921 ई. में

उत्तर— (a)

17. देश के स्वतंत्र हो जाने के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं का ध्यान कहा गया ?
(a) ग्रामोत्थान की ओर
(b) शहर की ओर
(c) गाँव की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (a)

18. लाल पान की बेगम कौन-सी परिवेश की कहानी है ?
(a) ग्रामीण
(b) शहरी
(c) ग्रामीण-शहरी
(d) महानगर

उत्तर — (a)

19. नाच देखने – दिखाने के बहाने कहानीकार ने ग्रामीण जीवन के कौन-सा रंग-रंगे का संवेदना प्रकट किया है ?
(a) अनेक
(b) लाल
(c) हरा
(d) पीला

उत्तर— (a)

20. हमारी पाठ्यपुस्तक में रेणु किस शीर्षक कहानी में शामिल है ?
(a) लालपान की बेगम
(b) मैला आँचल
(c) जुलूस
(d) ग्राम गीता का मर्म

उत्तर — (a)

21. लाल पान की बेगम किसे कहा गया है ?
(a) बिरजू की माँ
(b) बिरजूं का बाप
(c) माँगटीके
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

22. लाल पान की बेगम कहानी का मुख्य पात्र क्या है ?
(a) बिरजू के बाद
(b) बिरजू के माँ
(c) बेगम
(d) लाल पान

उत्तर— (a)

23. रेणु जी के जीवन के साहित्यकार कैसी है ?
(a) ग्रामीण
(b) शहरी
(c) घरेलू
(d) बचपना

उत्तर— (a)

24. लाल पान की बेगम एक कैसी कहानी है ?
(a) आंचलिक
(b) चंचलिक
(c) चंचल
(d) कंचन

उत्तर— (a)

25. कौन-सी कहानी हमारी बेगम मनपसंद है ?
(a) लालपान
(b) पीलापान
(c) मुमताज
(d) लाल

उत्तर – (a)

26. बिरजू की माँ ने क्या भरकर मीठी रोटी बनाई ?
(a) शकरकंद
(b) दाल
(c) मकई
(d) सत्तू

उत्तर — (a)

27. बिरजू की माँ के माथे पर किस चीज की चाँदनी शोभती है ?
(a) मागटि के
(b) बल
(c) सुन्दरता
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (a)

28. चम्पिया बिरजू की कौन थी ?
(a) बहन
(b) माँ
(c) पत्नी
(d) बेटी

उत्तर — (a)

29. गौने की साड़ी में एक खास किस्म क्या आता है ?
(a) गंध
(b) चमक
(c) रोनक
(d) सुन्दरता

उत्तर— (a)

Lal Pan Ki Begam Hindi Objective

30. किस कारण गाँव की औरतें बिरजू की माँ से ईर्ष्या करती है ?
(a) संपन्नता
(b) प्रभुसंपन्नता
(c) समानता
(d) संपन्न

उत्तर— (a)

31. बिरजू की माँ क्यों कूद रही थी ?
(a) पिता के गाड़ी लेकर न आने से
(b) गाड़ी लेकर आने से
(c) लाकर वापस ले जाने से
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (a)

32. बिरजू के बाप सुबह से किस चीज की व्यवस्था में निकला हुआ था ?
(a) मोटरगाड़ी
(b) बैलगाड़ी
(c) साइकिल
(d) कार

उत्तर – (a)

33. ‘लालपान की बेगम’ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) ललित निबंध
(b) शब्द-चित्र
(c) आत्मकथा
(d) कहानी

उत्तर- (d)

34. बिरजू की माँ के आराध्यदेव कौन थे ?
(a) श्रीगणेश
(b) बजरंगबली
(c) भैरोबाबा
(d) भोलाबाबा

उत्तर—(d)

35. चंपिया और बिरजू किस संबंध से आपस में जुड़े हुए हैं
(a) सगे भाई-बहन के
(b) बाँ-बेटे के
(c) चचेरे भाई-बहन के
(d) दूर के रिश्ते के

उत्तर – (c)

Lal Pan Ki Begam Hindi Objective

36. बिरजू का बप्पा किस सवारी से सपरिवार नाच देखने गया था ?
(a) माँगी हुई जीप से
(b) सरकारी बस से
(c) बैलगाडी से
(d) मुखियाजी के ट्रैक्टर से

उत्तर – (c)

37. चंपिया और बिरजू किस संबंध से आपस में जुड़े हुए हैं ?
(a) सरो भाई – बहन के
(b) माँ-बेटे के
(c) चचेरे भाई – बहन के
(d) दूर के रिश्ते के

उत्तर – (c)

38. बिरजू की माँ अपने पति को किस रूप में समझती है ?
(a) पतिदेव के रूप में
(b) पियक्कड़ के रूप में
(c) गोबर गणेश के रूप में
(d) साक्षात राक्षस के रूप में

उत्तर- (c)

39. ‘लालपान की बेगम’ कौन-सा आभूषण पहनकर नाच देखने गई थी ?
(a) नयी अँगूठी
(b) चाँदी की हँसुली
(c) नया कँगना
(d) रूपा का मँगटीका

उत्तर — (d)

40. फणीश्वरनाथ रेणु किस रूप में विशेष ख्यात है ?
(a) पत्रकार के रूप में
(b) आंचलिक कथाकार के रूप में
(c) सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में
(d) अच्छे नेता के रूप में

उत्तर- (b)

41. टोले- मुहल्ले के लोग बिरजू की माँ को क्या कहते हैं ?
(a) लाल पान की बेगम
(b) बादशाह
(c) बेग़म
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (a)

Lal Pan Ki Begam Hindi Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment