कक्षा 9 हिन्‍दी पाठ 12. कुछ सवाल (पाब्लो नेरूदा)| Kuchh sawal class 9th Hindi Objective

दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 12 Kuchh sawal class 9th Hindi Objective के पाठ एक के ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है।

Kuchh sawal class 9th Hindi Objective

12. कुछ सवाल (पाब्लो नेरूदा)

1. पाब्लो नेरूदा का जन्म कब हुआ था ?
(a) 12 जुलाई 1903 ई. में
(b) 12 जुलाई 1904 ई. में
(c) 1 मई 1904 ई. में
(d) 1 जनवरी 1904 ई. में

उत्तर – (b)

2. पाब्लो जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) दक्षिणी अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) फ्रांस

उत्तर– (a)

3. नेफताली रिकार्डों रेथेस बसोआल्टो किनका मूल नाम था ?
(a) पाब्लो नेरूदा
(b) सीताकांत
(c) विजय जी
(d) दीवाकर

उत्तर- (a)

4. नेरूदा जी फ्रेंच और शिक्षाशास्त्र की पढ़ाई कौन-से विश्वविद्यालय से की ?
(a) चीले
(b) अमेरिका
(c) भारतीय
(d) दक्षिण अफ्रीका

उत्तर— (a)

5. नेरूदा को कौंसलर बनाकर बर्मा किस वर्ष भेजा गया ?
(a) 1926 ई. में
(b) 1927 ई. में
(c) 1928 ई. में
(d) 1930 ई. में

उत्तर- (b)

6. सीलोन, जावा, सिंगापुर, ब्यूनस आयर्स, मैड्रिड और बार्सिलोना में कितने वर्ष तक काम किये ?
(a) 6 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 10 वर्ष

उत्तर- (c)

7. कौन-से गृहयुद्ध में नेरूदा जी की नेतृत्वकारी भूमिका थी ?
(a) जापान
(b) स्पेन
(c) फ्रांस
(d) चीन

उत्तर – (b)

8. किस वर्ष उन्हें पिकासो और पालू राब्सन के साथ उन्हें विश्वशांती पुरस्कार मिला ?
(a) 1951 ई. में
(b) 1950 ई. में
(c) 1949 ई. में
(d) 1947 ई. में

उत्तर—(b)

9. नेरूदा जी को किस वर्ष साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला ?
(a) 1917 ई. में
(b) 1970 ई. में
(c) 1973 ई. में
(d) 1974 ई. में

उत्तर- (c)

10. नेरूदा जी की कौन-से आत्मकथा दुनियाभर में पढ़ी गई ?
(a) मेमौयर्स
(b) केंटो, जनरल
(c) फुली एम्पावर्ड
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर— (a)

11. कौन-सी कविता जनता की जीवन के अतल गहराई से निकली है ?
(a) पाब्लो नेरूदा
(b) समुद्र
(c) निम्मो
(d) रूको बच्चों

उत्तर—(b)

12. उनकी कविता कौन-से सदी के महान संघर्षो के गर्म से उपजी है ?
(a) 18वीं सदी गं
(b) 19वीं सदी में
(c) 20वीं सदी में
(d) 21वीं सदी में

उत्तर—(c)

13. जनता के जीवन और संघर्षों में भागीदारी नेरूदा जी के कौन- सी शक्ति है –
(a) कविता की शक्ति
(b) जीवन की शक्ति
(c) इच्छा शक्ति
(d) सर्वशक्ति

उत्तर — (a)

14. नेरूदा के अनुसार प्रकृति के दो असमान घटना कौन-सा है ?
(a) विध्वंस
(b) निर्माण
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c)

15. नेरूदा के अनुसार बायर का स्वागत कैसे करना है ?
(a) अनेक रंगों से
(b) अनेक फूलों से
(c) दोनों ही
(d) केवल माला से

उत्तर- (c)

16. वसंत ऋतु का आगन किस माह से होता है ?
(a) जनवरी से
(b) फरवरी से
(c) मार्च से
(d) अप्रैल से

उत्तर- (a)

17. वसंत किसके लिए एक समान प्रभावी नहीं होता ?
(a) मौसम
(b) व्यक्ति
(c) पानी
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- (b)

18. हमारे देश के दक्षिण समुद्र का नाम क्या है ?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) आकर्टिक महासागर
(d) कैसपीयन सागर

उत्तर – (b)

19. पाब्लो नेरूदा सच्चे अर्थ में क्या थे ?
(a) जन कवि
(b) लोक कवि
(c) हित कवि
(d) सामाजिक कवि

उत्तर — (a)

20. पाब्ले नेरूदा की तुलना हिंदी के कौन से कवि से की जाती है ?
(a) नागार्जुन
(b) विष्णु शर्मा
(c) वच्चन जी
(d) रामानुज

उत्तर — (a)

21. पाब्लो नेरूदा कविता कहाँ से ली गई है ?
(a) कुछ सवाल
(b) प्रकृति
(c) उपनिष्ट
(d) कर्मकांड

उत्तर— (a)

22. पोब्लो नेरुदा सच्चे अर्थ में किसके कवि हैं ?
(a) प्रकृति के सौंदर्य से
(b) राष्ट्रीय चेतना के
(c) सरस प्रेम के
(d) सामान्य जन-जीवन के

उत्तर- (d)

23. समुद्र के संबंध में कवि का क्या प्रश्न है ?
(a) समुद्र विशाल क्यों है
(b) समुद्र में कहाँ का जल है
(c) समुद्र खारा क्यों है
(d) समुद्र सूखता क्यों नहीं है

उत्तर— (c)

24. ‘कुछ सवाल’ कविता में कवि ने क्या बताया है ?
(a) प्रकृति के सौंदर्य को
(b) प्रकृति की परिवर्तनशीलता को
(c) प्रकृति – विज्ञान संबंध को
(d) मानव जीवन-दर्शन को

उत्तर – (b)

25. ‘कुछ सवाल’ कविता का शीर्षक कैसा है ?
(a) बोझिल
(b) बेतुका
(c) सरस
(d) सार्थक

उत्तर- (d)

26. कवि के अनुसार बसंत के प्रभाव की क्या विशेषता होती है ?
(a) सबके लिए सुखदायी
(b) सबके लिए दुःखदायी
(c) देश-काल अनुरूप प्रभावी
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर – (c)

27. ‘कुछ सवाल’ शीर्षक कविता से हमें किसकी जानकारी मिलती है ?
(a) जीवन के दर्शन की
(b) प्रकृति – प्रेम – सौंदर्य की
(c) आत्मबोधन को
(d) प्रकृति-परिवर्तन के रहस्य को

उत्तर- (d)

Kuchh sawal class 9th Hindi Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment