Bihar Board class 9th Geography chapter 3 objective, Afwah swaroop mcq questions, Geography chapter 3 Afwah swaroop objective question answer, bihar board class 9 Geography chapter 3 question answer, Afwah swaroop class 9th mcq questions and answer, अपवाह स्वरूप class 9 objective questions, Afwah swaroop class 10th mcq objective, Afwah swaroop mcq questions, Afwah swaroop mcq questions.
3. अपवाह स्वरूप
1. लक्ष्मीसागर झील किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखंड
उत्तर- (C)
2. निम्न में से कौन लवणीय झील है?
(A) वूलर
(B) डल
(C) सांभर
(D) गोविन्दसागर
उत्तर- (C)
3. गंगा नदी पर गाँधी सेतु किस शहर के निकट अवस्थित है?
(A) भागलपुर
(B) कटिहार
(C) पटना
(D) गया
उत्तर- (C)
4. कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) तापी
(D) तुंगभद्रा
उत्तर- (C)
5. कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी
उत्तर- (B)
6. सिन्धु जल समझौता कब हुआ था?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1965
उत्तर- (C)
7. शांग पो किस नदी का उपनाम है ?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) सतलज
(D) गोदावरी
उत्तर- (B)
8. इनमें से गर्म जल का जल प्रपात कौन है?
(A) ककोलत
(B) गरसोप्पा
(C) ब्रह्मकुंड
(D) शिवसमुद्रम
उत्तर- (C)
9. कोसी नदी का उद्गम स्थल है.
(A) गंगोत्री
(B) मानसरोवर
(C) गोसाईधाम
(D) सतपुड़ा श्रेणी
उत्तर- (C)
10. किसी प्रदेश का अपवाह तंत्र निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है?
(A) धरातलीय रचना
(B) भूमि की ढाल
(C) जल की प्राप्ति
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (D)
11. निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्ष की शाखाओं के समान अपवाह प्रतिरूप प्रणाली को दर्शाता है?
(A) जालीनुमा
(B) द्रुमाकृतिक
(C) अरीय
(D) केन्द्राभिमुख
उत्तर- (B)
12. लोनार झील भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (B)
13. वूलर झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) उत्तराखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड
उत्तर- (A)
14. नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से है?
(A) पश्चिमी घाट के ढाल
(B) सतपुड़ा
(C) अमरकंटक
(D) ब्रह्मगिरि
उत्तर- (C)
15. ‘बिहार का शोक’ निम्नलिखित में किस नदी को कहा जाता है?
(A) गंगा
(B) सोन
(C) गंडक
(D) कोसी
उत्तर- (D)
16. अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) लोहित
(B) सुवर्णश्री
(C) साँपो
(D) दिहांग
उत्तर- (D)
17. यमुना नदी का स्रोत यमुनोत्री इनमें से कहाँ स्थित है?
(A) मध्य हिमालय में
(B) शिवालिक में
(C) सतपुड़ा में
(D) महान हिमालय में
उत्तर- (D)
18. दक्षिण की गंगा किस नदी को कहा जाता है?
(A) गोदावरी को
(B) कृष्णा को
(C) महानदी को
(D) पेरियार को
उत्तर- (A)
19. झारखंड स्थित तिलैया बाँध किस प्रकार की झील है? .
(A) गोखुर
(B) धँसान घाटी
(C) क्रेटर
(D) अवरोधक
उत्तर- (B)
20. कांवर पक्षी विहार कहाँ स्थित हैं?
(A) बेगूसराय में
(B) बेतिया में
(C) बिहारशरीफ में
(D) बाढ़ में
उत्तर- (A)
21. गंगा कार्य परियोजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई थी ?
(A) 1980 में
(B) 1985 में
(C) 1990 में
(D) 2000 में
उत्तर- (B)
22. टिहरी परियोजना का विकास किस नदी पर हुआ
(A) भागीरथी
(B) यमुना
(C) अलकनंदा
(D) सोन
उत्तर- (A)
23. इनमें से कौन-सी नदी अरब है? सागर में नहीं गिरती है?
(A) नर्मदा
(B) मांडवी
(C) जुआरी
(D) तुंगभद्रा
उत्तर- (D)
24. दक्षिण पठार से आकर सीधे गंगा में मिलने वाली नदी कौन है?
(A) चंबल
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) लूनी
उत्तर- (C)
25. निम्नलिखित में से कौन-सी मीठे पानी वाली झील है?
(A) सांभर
(B) वूलर
(C) डीडवाना
(D) पंचभद्रा
उत्तर- (B)
26. सिंधुनदी जल समझौता किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1960 में
(B) 1955 में
(C) 1950 में
(D) 1965 में
उत्तर- (A)
27. इनमें कौन जल विभाजक नहीं है?
(A) अरावली
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) हिमालय
उत्तर- (C)
28. गंगा नदी की उत्पत्ति कहाँ से होती है?
(A) मानसरोवर से
(B) गोमुख से
(C ) गोखुर से
(D) गोसाईथान से
उत्तर- (B)
29. गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के संगम को क्या कहा जाता है?
(A) यमुना
(B) मेघना
(C) भागीरथी
(D) गंगासागर
उत्तर- (B)
30. पटना किस नदी के प्राकृतिक तटबंध पर स्थित है? .
(A) गंडक के
(B) सोन के
(C) घाघरा के
(D) गंगा के
उत्तर- (D)
31. भागीरथी देवप्रयाग में किस नदी से मिलती है?
(A) अलकनंदा से
(B) ब्रह्मपुत्र से
(C) गंडक से
(D) शारदा से
उत्तर- (A)
32. गंगा नदी किस स्थान पर पहाड़ से उतरकर मैदान में प्रवेश करती है?
(A) ऋषिकेश
(B) हरिद्वार
(C) प्रयाग
(D) केदारनाथ
उत्तर- (B)
33. इलाहाबाद (प्रयाग) में गंगा नदी में कौन-सी नदी मिलती है?
(A) पुनपुन
(B) सिंधु
(C) यमुना
(D) घाघरा
उत्तर- (C)
34. गोसाईथान से इनमें से कौन-सी नदी निकलती है?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) सोन
(D) ब्रह्मपुत्र
उत्तर- (B)
35. ब्रह्मपुत्र नदी की उत्पत्ति कहाँ से होती है?
(A) गोमुख से
(B) गंगोत्री से
(C) मानसरोवर झील से
(D) गोसाईथान से
उत्तर- (C)
36. भारत की सबसे लंबी नदी इनमें से कौन है?
(A) गंगा
(B) ब्रहापुत्र
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
उत्तर- (A)
37. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा इनमें से कौन है?
(A) कृष्णा डेल्टा
(B) कावेरी डेल्टा
(C) गोदावरी डेल्टा
(D) गंगा डेल्टा
उत्तर- (D)
38. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी धँसान घाटी से होकर बहती है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) नर्मदा
(C) यमुना
(D) तुंगभद्रा
उत्तर- (B)
39. तुंगभद्रा किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) महानदी
(D) गोदावरी
उत्तर- (A)
40. अहमदाबाद किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) लूनी
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) साबरमती
उत्तर- (D)
41. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एस्चुअरी का निर्माण करती है?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) गंगा
उत्तर- (C)
42. इनमें से कौन झील कश्मीर में है?
(A) चिल्का
(B) पुलीकट
(C) कोलेरू
(D) डल
उत्तर- (D)
43. निम्नांकित में कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती हैं
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) कावेरी
उत्तर- (C)
44. लूनी किस राज्य की नदी है?
(A) गुजरात की
(B) महाराष्ट्र की
(C) राजस्थान की
(D) उत्तर प्रदेश की
उत्तर- (C)
45. इनमें किस झील का जल खारा नहीं है?
(A) चिल्का
(B) पुलिकट
(C) कोलेरू
(D) बेम्बानद
उत्तर– (C)
46. महात्मा गाँधी सेतु पटना को किस शहर से जोड़ता है?
(A) राँची से
(B) भागलपुर से
(C) आरा से
(D) हाजीपुर से
उत्तर– (D)
47. कौन झील हिमालय से संबंधित नहीं है?
(A) नैनीताल
(B) वुलर
(C) डल
(D) पुलिकट
उत्तर– (D)
48. कौन-सी नदी गंगा के सहायक नदी नहीं है?
(A) बेतवा
(B) सोन
(C) वैगाई
(D) चंबल
उत्तर– (C)
1 | Science – विज्ञान |
2 | Social Science – सामाजिक विज्ञान |
3 | Math – गणित |
4 | Hindi – हिन्दी |
5 | Sanskrit – संस्कृत |
6 | English – अंग्रेजी |