जीवन की मौलिक इकाई mcq : Jivan ki maulik ikai objective question

5. जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्‍न 1. तारककाय पाया जाता है-

(A) कोशिकाद्रव्य में

(B) गुणसूत्र में

(C) केन्द्रक में

(D) केन्द्रिका में

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 2. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का अधिकतम आवर्धन है:

(A) 100 X

(B) 1000 X

(C) 20,000 X

(D) 2,00,000 X

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 3. सेल (कोशिका) शब्द की उत्पत्ति से सम्बन्धित वैज्ञानिक का नाम है :

(A) श्‍लाइडेन और श्वान

(B) वाट्सन और क्रिक

(C) नॉल और रस्का

(D) रॉबर्ट हुक

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 4. ER जुटा रहता है ।

(A) गॉल्गी से

(B) कोशिका झिल्ली से

(C) केंद्रक झिल्ली से

(D) सभी से

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 5. निम्न में किसका विकास पहले हुआ है ?

(A) माइटोकॉन्ड्रिया

(B) गॉल्‍गी

(C) केंद्रक

(D) लाइसोसोम

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 6. Fo-F1 कणों में ऐसा क्या होता है कि ए. टी. पी. का संश्लेषण होता

है ?

(A) प्रोटीन

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) प्रोटीन पंप

(D) क्रेब्‍स चक्र

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 7. ….. प्लास्टिड के प्रकार हैं :

(A) क्लोरोप्लास्ट

(B) एल्यूरोप्लास्ट

(C) एमाइलोप्लास्ट

(D) इनमें सभी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 8. प्रोप्लास्टिड रूपांतरित हो सकता है :

(A) क्लोरोप्लास्ट में

(B) क्रोमोप्लास्ट में

(C) ल्यूकोप्लास्ट में

(D) सभी में

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 9. केंद्रक नियंत्रित करता है :

(A) कोशिका के भिन्न कार्यों को

(B) केंद्रिका संश्लेषण को

(C) आनुवंशिकता को

(D) सभी को

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 10. स्तनपायी के लाल रक्त कोशिकाओं में किस अवस्था में केन्द्रक नहीं होता है ?

(A) संश्लेषण के समय

(B) परिपक्व होने पर

(C) मरने के समय

(D) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों समय

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 11. कोशिकाओं की सूक्ष्म संरचना किस यंत्र के द्वारा देखी जाती है ?

(A) फेज- कंट्रास्ट माइक्रोस्कोप

(B) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप

(C) माइक्रो-डिसेक्सन

(D) कम्पाउण्ड माइक्रोस्कोप

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 12. ‘कोशिका सिद्धांत’ का प्रतिपादन किसने किया था ?

(A) रॉबर्ट हुक

(B) ल्यूवेन हॉक 

(C) जैनसन

(D) स्लीडेन एवं स्वान

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 13. प्रत्येक सजीव कोशिका में निम्नलिखित में कौन निश्चित रूप से पाया जाता है ?

(A) सेंट्रोसोम

(B) हरित लवक

(C) माइटोकॉण्ड्रिया 

(D) राइबोसोम

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 14. अंतःपद्रव्यी जालिका निम्नलिखित में किस क्रिया से सम्बन्धित है ?

(A) प्रोटीन निर्माणाधीन रूपांतरण

(B) वसा का निर्माण

(C) अंतः कोशिकीय परिवहन

(D) इनमें से सभी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 15. इनमें से किस सजीव कोशिका में केन्द्रक नहीं पाया जाता है ?

(A) जाइलम वाहिनी कोशिका

(B) सखी कोशिकाएँ

(C) जाइलम पैरेनकाइमा 

(D) चालनी कोशिकाएँ

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 16. समुद्र का जल, समुद्री जंतुओं के तुलना में होता है :

(A) हाइपरटोनिक

(B) हाइपोटोनिक

(C) आइसोटोनिक

(D) ‘A’ एवं ‘B’

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 17. … में/ पर वसा का संश्लेषण होता है।

 (A) ER

(B) SER

(C) RER

(D) लाइसोसोम

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 18. तारक केन्द्रक का कार्य है :

(A) DNA-संश्लेषण

(B) तर्कु निर्माण

(C) श्वसन

(D) जनन

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 19. झिल्लियों से घिरा हुआ कोशिकाद्रव्य में पाया जानेवाला अंगक जिसमें पाचक रसायन या इन्जाइम पाये जाते हैं, कहलाते हैं :

(A) माइटोकॉण्ड्रिया

(B) लाइसोसोम

(C) केन्द्रिका

(D) तारककाय 

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 20. पादप कोशिका के चारों तरफ पायी जाने वाली झिल्ली को कहते हैं ?

(A) टोनोप्लास्ट

(B) डिक्टियोसोम

(C) प्लाज्मा झिल्ली

(D) कोशिका भित्तिं

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 21. पादप और जन्तु कोशिका में प्रमुख अन्तर है :

(A) पोषण सम्बन्धी

(B) गति सम्बन्धी

(C) वृद्धि सम्बन्धी

(D) श्वसन सम्बन्धी

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 22. निम्न में से किस कोशिका में आकृति निश्चित नहीं होती है ?

(A) अमीबा

(B) तंत्रिका कोशिका

(C) श्वेत रक्त कोशिका

(D) सभी

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 23. सबसे लंबी कोशिका कौन है ?

(A) तंत्रिका कोशिका

(B) लाल रक्त कोशिका

(C) श्वेत रक्त कोशिका  

(D) सभी

उत्तर- (A)  

प्रश्‍न 24. निम्न में कौन शेष तीन से मेल नहीं खाता है ?

(A) ER

(B) गॉल्गी

(C) प्लास्टिड

(D) लाइसोसोम

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 25. प्रोकैरियोट में नहीं होता है :

(A) 80 S राइबोसोम

(B) केंद्रिका

(C) केंद्रक

(D) सभी 

उत्तर- (D)  

प्रश्‍न 26. कोशिका झिल्ली में नहीं पाये जाते हैं

(A) आंतरिक प्रोटीन

(B) वसा का स्तर

(C) Cilia

(D) क्रिस्टी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 27. कोशिका झिल्ली में पाये जाते हैं

(A) Flagella

(B) डेस्मोसोम

(C) पुररुज्जीवन

(D) सभी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 28. निम्नलिखित में कौन-सा गुण प्लाज्मा झिल्ली में पाया जाता है ?

(A) अंति अपारगम्यता

(B) अपारगम्यता

(C) चयनित या अर्धपारगम्यता

(D) कभी पूर्ण पारगम्यता तो कभी अपारगम्यता

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 29, माइक्रोकॉण्ड्रिया की आंतरिक झिल्ली मुड़कर कैसे रचना का निर्माण करती है ?

(A) थाइलाकॉइड

(B) सिस्टरनी

(C) क्रि‍स्‍टी

(D) ग्राना

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 30. इनमें से कौन ‘आत्महत्या की थैली’ कहलाता है ?

(A) लाइसोसोम

(B) परऑक्सीसोम

(C) राइबोसोम

(D) स्फेरोसोम

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 31. इनमें से किसमें डी. एन. ए. पाया जाता है ?

(A) केन्द्रक / गुणसूत्र

(B) माइटोकॉण्ड्रिया

(C) क्लोरोप्लास्ट

(D) इनमें से सभी में

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 32.  इनमें से किससे गुणसूत्रों का निर्माण होता है ?

  1. A) डी. एन. ए.

(B) आर. एन. ए.

(C) प्रोटीन

(D) डी. एन. ए. एवं प्रोटीन

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 33. किसकी उत्पत्ति सबसे बाद में हुई है ?

(A) कोशिका झिल्ली

(B) केन्द्रक झिल्ली

(C) DNA

(D) RNA

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 34. किसकी उत्पत्ति सबसे पहले हुई है ?

(A) बैक्टीरिया  

(B) अमीबा

(C) पारामीसियम

(D) वायरस

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 35. मनुष्य के गैमीट्स (शुक्राणु या अण्डे) में कितने गुणसूत्र होते हैं ?

(A) बाइस

(B) तेइस

(C) बाइस जोड़ा

(D) तेइस जोड़ा

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 36. प्रोकैरियोटिक कोशिका में कौन कोशिकांग पाया जाता है ?

(A) केन्द्रक

(B) राइबोसोम

(C) सेंट्रोसोम

(D) लाइसोसोम

उत्तर – (B)

प्रश्‍न 37. इनमें से किसे ‘ऊर्जा निर्माण का केन्द्र’ कहा जाता है ?

(A) केन्द्रक

(B) माइटोकॉण्ड्रिया

(C) हरित लवक

(D) राइबोसोम

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 38. इनमें से कौन प्रोटीन निर्माण का केन्द्र है ?

(A) माइटोकॉण्ड्रिया

(B) क्लोरोप्लास्ट

(C) राइबोसोम

(D) लाइसोसोम

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 39. माइटोकॉन्ड्रिया को बायोप्लास्ट के रूप में किसने चर्चा की थी ? 

(A) बेंडा

(B) अल्टमैन

(C) फ्लेमिंग

(D) वर्चों

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 40. किसने बतलाया था कि पीढ़ी दर पीढ़ी गुणों को ढोने का कार्य जीन द्वारा होता है ?

(A) जोहान्सेन

(B) बेंडा

(C) फ्लेमिंग

(D) वर्चों

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 41. …… बहुकोशिकीय नहीं है :  

(A) अमीबा

(B) मलेरिया परजीवी

(C) कालाज्वर परजीवी

(D) सभी

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 42. इनमें कौन चयनात्मक पारगम्य झिल्ली है ?

(A) केंद्रकझिल्ली

(B) कोशिकाझिल्ली

(C) टोनोप्लास्ट

(D) कोशिकाभित्ति

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 43. निम्नलिखित कोशिकांगों में किसे ‘आत्मघाती थैली’ कहते हैं ?

(A) लाइसोसोम

(B) माइटोकॉण्ड्रिया

(C) टोनोप्लास्ट

(D) अंतः प्रदव्यी जालिका

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 44. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान किस क्रिया द्वारा होता है ?

(A) परासरण

(B) विसरण

(C) संकुचन

(D) वाष्पोत्सर्जन

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 45. जब किसी जीवित कोशिका को अतिपरासरी विलयन में डाला जाए तो क्या होगा ?

(A) कोशिका फूल जाएगी

(B) कोशिका संकुचित हो जाएगी

(C) कोशिका जैसी की तैसी रहेगी

(D) इनमें से कुछ नहीं होगा

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 46. पौधे के मूल द्वारा जल का अवशोषण किस क्रिया द्वारा होता है ?

(A) विसरण

(B) परासरण

(C) एंडोसाइटोसिस 

(D) संकुचन

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 47. कोशिकाद्रव्य में पाए जानेवाले अनियमित नलिकाओं के जाल को कहते हैं :

(A) गॉल्जी उपकरण

(B) लवक

(C) ग्राना

(D) अंतःप्रद्रव्यी जालिका

उत्तर- (D)

प्रश्‍न 48. रंगीन प्लैस्टिड को कहते हैं :

(A) ल्यूकोप्लास्ट

(B) क्लोरोप्लास्ट

(C) क्रोमोप्लास्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 49. केंद्रक में पाए जाने वाले गाढ़े द्रव्य को कहते हैं :

(A) कोशिकारस

(B) मैट्रिक्स

(C) केंद्रकद्रव्य

(D) स्ट्रोमा

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 50. किस प्रकार की कोशिका में बड़ी रसधानी पाई जाती है ?

(A) जंतु कोशिका

(B) पादप कोशिका

(C) प्रोकैरियोटिक कोशिका

(D) सभी यूकैरियोटिक कोशिका

उत्तर- (B)  

प्रश्‍न 51. जीन बने होते हैं

(A) DNA के खंड से

(B) माइटोकॉण्ड्रिया एवं

(C) लाइसोसोम से

(D) क्रोमैटिन धागों से

रसधानी से

उत्तर- (A)

प्रश्‍न 52. कोशिका की वृद्धि किसके द्वारा नियंत्रित होती है ?

(A) कोशिकाझिल्ली

(B) गॉल्जी उपकरण

(C) केंद्रक

(D) माइटोकॉण्ड्रिया

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 53. कोशिकाभित्ति होती है

(A) अर्द्धपारगम्य

(B) पारगम्य

(C) चयनात्मक पारगम्य

(D) इनमें सभी

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 54. कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में कौन-सा कार्य संपादित नहीं होगा ?

(A) श्वसन

(B) उत्सर्जन

(C) प्रोटीन संश्लेषण

(D) कार्बोहाइड्रेट-संश्लेषण

उत्तर- (C)

प्रश्‍न 55. जंतु कोशिका के सबसे बाहरी घेरे को कहते हैं

(A) कोशिकाभित्ति

(B) कोशिकाझिल्ली

(C) टोनोप्लास्ट

(D) केंद्रझिल्ली

उत्तर- (B)

प्रश्‍न 56. वैसे जीवों को जिनमें केंद्रझिल्ली नहीं पाई जाती है, कहते हैं :

(A) अगुणित जीव

(B) द्विगुणित जीव

(C) यूकैरियोट्स

(D) प्रोकैरियोट्स

उत्तर- (D)

Leave a Comment