कक्षा 9 हिन्‍दी पाठ 6. अष्टावक्र | Astavakra Hindi Objective Questions

दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 6 Astavakra Hindi Objective Questions के पाठ एक के ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है।

Astavakra Hindi Objective Questions

6. अष्टावक्र

1. विष्णु प्रभाकर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 21 जून 1912
(b) 12 जून 1921
(c) 1 जून 1912
(d) 5 जून 1913

उत्तर— (a)

2. अष्टावक्र पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) अनुपम मिश्रा
(b) विष्णु प्रभाकर
(c) रामकुमार
(d) राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर- (b)

3. उनका जन्म किस जिला में हुआ था ?
(a) मुजफ्फरनगर
(b) पटना
(c) गया
(d) दरभंगा

उत्तर— (a)

4. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई थी ?
(a) गाँव
(b) शहरों
(c) विदेश
(d) घर में

उत्तर— (a)

5. पारिवारिक कारणों से उनकी शिक्षा के लिए कहा जाना पड़ा ?
(a) हरियाणा
(b) दिल्ली
(c) लंदन
(d) पटना

उत्तर— (a)

6. विष्णु प्रभाकर के जीवन पर किसके जीवन दर्शन का गहरा प्रभाव पड़ा ?
(a) आर्य समाज
(b) महात्मा गाँधी
(c) आर्यसमाज तथा महात्मा गाथा
(d) सामाजिक

उत्तर—(c)

7. प्रभाकरजी के रचनाओं में प्रारंभ से क्या रहा ?
(a) स्वदेश प्रेम
(b) राष्ट्रीय चेतना
(c) समाज सुधार
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर—(d)

8. किसे ब्रिटिश सरकार का कोपभाजन बनना पड़ा ?
(a) विष्णु प्रभाकर
(b) दादा साहेब
(c) महात्मा गाँधी
(d) विवेकानंद

उत्तर— (a)

9. स्वतंत्रता प्राप्ती के बाद प्रभाकर जी कहाँ पर आकाशवाणी रेडियो रूपक लिखने का कार्य करने लगे?
(a) दिल्ली
(b) कलकत्ता
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

उत्तर— (a)

10. प्रभाकर जी के सर्वाधिक चर्चित कृति कौन-सी है ?
(a) अवारा मसीहा
(b) बारह एकाकी
(c) प्रकाश और परछाई
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (a)

11. अष्टावक्र शारीरिक रूप से कैसे थे ?
(a) कमजोर
(b) मजबूत
(c) दूबले
(d) मोटे

उत्तर- (a)

12. सभ्य समाज में इन जैसों के लिए क्या नहीं है ?
(a) दिल
(b) जगह
(c) घर
(d) व्यक्ति

उत्तर – (b)

13. अष्टावक रोज शाम को खेमचा लगाकर क्या बेचा करता था ?
(a) चाट
(b) पान
(c) गोलगप्पा
(d) नमकीन

उत्तर— (a)

14. अष्टावक्र के स्मृति पटल पर की संख्या कितनी है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

उत्तर – (c)

15. अष्टावक्र का मुख कैसा था ?
(a) ताँबा
(b) वक्र
(c) लंब और वक्र
(d) गोल

उत्तर – (c)

16. अष्टावक्र का नाम किस भाषा शब्द का नाम था ?
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) अरबी
(d) फारसी

उत्तर— (a)

17. अष्टावक्र के मृत्यु के समय किसने डॉक्टर को बुलाया ?
(a) कुलफी वाला
(b) चाट वाला
(c) पकौड़ीवाला

(d) नमकीनवाला

उत्तर— (a)

18. अष्टावक्र ने मृत्यु के समय तेज आवाज में किसको पुकारा ?
(a) माँ
(b) पिता
(c) भगवान
(d) भाई

उत्तर— (a)

19. बोलने में अष्टावक्र साधारण आदमी से कितना समय लेता था ?
(a) दोगुना
(b) तिगुना
(c) चार गुना
(d) एक गुना

उत्तर— (a)

20. अष्टावक्र की माँ क्या थी ?
(a) विद्वान
(b) पंडित
(c) विधवा
(d) चालाक

उत्तर — (a)

21. अष्टावक्र क्या लगाता था ?
(a) खेमचा
(b) दुकान
(c) ठेला
(d) गुमटी

उत्तर— (a)

22. नर्स जानती थी, यह किसकी चेतावनी है ?
(a) मृत्यु
(b) बचने
(c) चिड़चिड़ापन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

23. ‘अष्टावक्र’ पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है ?
(a) कहानी
(b) काव्य
(c) निबन्ध
(d) रेखा-चित्र

उत्तर—(d)

24. ‘अष्टावक्र’ के पिता कब चल बसे थे ?
(a) तीस वर्ष पहले
(b) एक वर्ष पहले
(c) पचास वर्ष पहले
(d) एक सप्ताह पहले

उत्तर— (a)

25. ‘अष्टावक्र’ पाठ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) संस्मरण
(b) जीवनी
(c) कहानी
(d) रेखाचित्र

उत्तर—(d)

26. विष्णु प्रभाकर – रचित कौन-सी पुस्तक है ?
(a) गोदान
(b) आँसू
(c) आवारा मसीहा
(d) अमृत और विष

उत्तर— (c)

27. अष्टावक्र कहाँ रहता था ?
(a) गाँव की एक झोपड़ी में
(b) शहर की एक बदबूदार कोठरी में
(c) प्लेटफॉर्म के कोने में
(d) मंदिर की सीढ़ियों पर

उत्तर- (b)

28. अष्टावक्र के पिता कब चल बसे थे ?
(a) अष्टावक्र के जन्म के पहले
(b) जब अष्टावक्र जवान हुआ था
(c) अष्टावक्र के होश में आने के समय
(d) अष्टावक्र की माँ की मृत्यु के समय

उत्तर—(c)

29. अष्टावक्र क्या- क्या बेचा करता था ?
(a) सेब, केला, अनार
(b) चाट का सामान
(c) पूरी जलेबी
(d) मछली भात

उत्तर— (b)

30. अष्टावक्र की माँ माथा क्यों ठोका करती थी ?
(a) अष्टावक्र को रोते देख
(b) अष्टावक्र को सोते देख
(c) अष्टावक्र को लड़ते देख
(d) अष्टावक्र की पागलपन की सरलता देख

उत्तर– (d) 

31. गरमी के दिनों में अष्टावक्र माँ-बेटे कहाँ सोया करते थे ?
(a) मंदिर की सीढ़ियों पर
(b) दुकान के भीतरी हिस्से में
(c) कुएँ की जगत पर
(d) घर के आँगन के बाहर

उत्तर— (c)

32. मृत्यु के समय अष्टावक्र ने किसको धीमे स्वर से पुकारा ?
(a) कुल्फीवाले को
(b) माँ को
(c) डॉक्टर साहब को
(d) भगवान को

उत्तर—(b)

33. अष्टावक्र कैसे बुद्धि का बालक था ?
(a) चालक
(b) मंदबुद्धी
(c) घृणा
(d) अतितेज

उत्तर— (b)

34. अष्टावक्र कहाँ रहता था ?
(a) कोठरी
(b) महल
(c) राजदरबार
(d) झोपड़ी

उत्तर— (a)

35. अष्टावक्र की मृत्यु कैसे हुई ?
(a) तेल से जलकर
(b) आग से
(c) अपने आप
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment