कक्षा 9 इतिहास 4. विश्वयुद्धों का इतिहास | Vishudh ka itihas mcq objective

Bihar Board class 9th history chapter 4 objective, Vishudh ka itihas class 9th mcq questions, history chapter 4 Vishudh ka itihas objective question answer, bihar board class 9 history chapter 4 question answer, Vishudh ka itihas class 9th mcq questions and answer, विश्वयुद्धों का इतिहास class 9 objective questions, Vishudh ka itihas class 10th mcq objective, Vishudh ka itihas class 10th mcq objective

 

Vishudh ka itihas mcq objective

4. विश्वयुद्धों का इतिहास

1. प्रथम विश्वयुद्ध कब आरंभ हुआ ?
(A) 1941 ई.
(B) 1952 ई.
(C) 1950 ई.
(D) 1914 ई.

उत्तर- (D)

2. प्रथम विश्वयुद्ध में किसकी हार हुई ?
(A) अमेरिका की
(B) जर्मनी की
(C) रूस की
(D) इंग्लैंड की

उत्तर- (B)

3. 1917 ई० में कौन देश प्रथम विश्वयुद्ध से अलग हो गया?
(A) रूस
(B) इंग्लैंड
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी

उत्तर- (A)

4. वर्साय की संधि के फलस्वरूप इनमें किस महादेश का मानचित्र बदल गया ?
(A) यूरोप का
(B) आस्ट्रेलिया का
(C) अमेरिका का
(D) रूस का

उत्तर- (A)

5. धुरी राष्ट्रों में किस राष्ट्र ने सबसे पहले आत्मसमर्पण किया ?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रिया
(D) तुर्की

उत्तर- (A)

6. प्रथम विश्वयुद्ध कितने वर्षों तक चला ?
(A) दो वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) चार वर्ष
(D) पाँच वर्ष

उत्तर- (C)

7. ऑस्ट्रिया के राजकुमार आर्क ड्यूक फर्डिनेंड की हत्या कब हुई थी ?
(A) 28 जून, 1915
(B) 28 जून, 1914
(C) 25 जून, 1915
(D) 25 जून, 1914

उत्तर- (B)

8. कैसर विलियम द्वितीय कहाँ का सम्राट था ?
(A) इंग्लैंड का
(B) जर्मनी का
(C) रूस का
(D) ऑस्ट्रिया का

उत्तर- (B)

9. सर्वस्लाव आंदोलन को किस राष्ट्र ने बढ़ावा दिया ?
(A) जर्मनी ने
(B) फ्रांस ने
(C) ब्रिटेन ने
(D) रूस ने

उत्तर- (D)

10. आर्क ड्यूक फ्रांसिस फर्डिनेड की हत्या में किसका हाथ था ?
(A) गेस्टापो का
(B) बोल्शेविकों का
(C) निहिलिस्डो का
(D) काला हाथ का

उत्तर- (C)

11. प्रथम विश्वयुद्ध में सबसे बाद में कौन-सा राष्ट्र सम्मिलित हुआ था ?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी

उत्तर- (C)

12. ‘बर्लिन की दीवार’ द्वारा किस देश को दो भागों में विभक्त किया गया ?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) रूस
(D) चीन

उत्तर- (A)

13. ‘वाइमर गणतंत्र’ की स्थापना किस देश में हुई ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) जापान

उत्तर- (B)

14. जर्मनी का किस देश पर आक्रमण करने से द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत हुई थी ?
(A) पोलैंड
(B) रूस
(C) जापान
(D) चीन

उत्तर- (A)

15. जर्मनी को द्वितीय विश्वयुद्ध में किसने पराजित किया ?
(A) रूस ने
(B) इंग्लैंड ने
(C) अमेरिका ने
(D) उपर्युक्त तीनों ने

उत्तर- (A)

16. अमेरिका ने हिरोशिमा पर बमबारी कब की थी ?
(A) 6 अगस्त
(B) 9 अगस्त
(C) 7 अगस्त
(D) 1 अगस्त

उत्तर- (A)

17. द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत कब हुआ ?
(A) 1940 में
(B) 1941 में
(C) 1945 में
(D) 1946 में

उत्तर- (C)

18. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद चौदह- सूत्री सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था ?
(A) विंस्टन चर्चिल ने
(B) जार्ज क्लीमेंशु
(C) लॉयड जार्ज ने
(D) वुडरो विल्सन ने

उत्तर- (D)

19. ‘लूसीतानिया’ नामक जहाज किस देश का था ?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) ब्रिटिश
(D) अमेरिका

उत्तर- (C)

20. निम्नलिखित में किस संधि को ‘आरोपित संधि’ कहते हैं?
(A) त्रियानों की संधि
(B) सेंट जर्मेन की संधि
(C) वर्साय की संधि
(D) निऊली की संधि

उत्तर- (C)

21. ‘सीजफ्रेड लाइन’ का निर्माण किसने किया ?
(A) जर्मनी ने
(B) जापान ने
(C) रूस ने
(D) इटली ने

उत्तर- (A)

22. म्यूनिख समझौता किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1931 में
(B) 1932 में
(C) 1938 में
(D) 1935 में

उत्तर- (C)

23. ‘मैगिनॉटलाइन’ का निर्माण किस देश ने किया था ?
(A) इंग्लैंड ने
(B) फ्रांस ने
(C) अमेरिका ने
(D) जापान ने

उत्तर- (B)

24. त्रिगुट समझौते में शामिल थे :
(A) फ्रांस, ब्रिटेन और जापान
(B) फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रिया
(C) जर्मनी, आस्ट्रिया और इटली
(D) इंग्लैंड, अमेरिका और रूस

उत्तर- (C)

25. द्वितीय विश्वयुद्ध कब आरंभ हुआ ?
(A) 1939 ई.
(B) 1941 ई० में
(C) 1936 ई० में
(D) 1938 ई० में

उत्तर- (A)

26. राष्ट्रसंघ का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) वुडरो विल्सन को
(B) लॉयड जार्ज को
(C) जार्ज क्लीमेन्सु को
(D) लेनिन को

उत्तर- (A)

27. द्वितीय विश्वयुद्ध के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) लॉर्ड एटली
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) छोटा पिट
(D) लॉयड जार्ज

उत्तर- (B)

28. द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी की पराजय का श्रेय किस देश को दिया जाता है ?
(A) ब्रिटेन को
(B) अमेरिका को
(C) रूस को
(D) फ्रांस को

उत्तर- (C)

29. 1911 के अगादीर संकट के कारण किन देशों की प्रतिस्पर्द्धा थी ?
(A) इंग्लैंड-फ्रांस
(B) इंग्लैंड-जर्मनी
(C) फ्रांस-जर्मनी
(D) रूस-जर्मनी

उत्तर- (B)

30. पेरिस शांति सम्मेलन में कितनी संधियाँ की गई ?
(A) चार संधियाँ
(B) पाँच संधियाँ
(C) दो संधियाँ
(D) तीन संधियाँ

उत्तर- (B)

31. सुंदर समझौता किन दो राष्ट्रों के बीच हुई थी ?
(A) इंग्लैंड और रूस
(B) इंग्लैंड और फ्रांस
(C) इंग्लैंड और जापान
(D) इंग्लैंड और जर्मनी

उत्तर- (B)

32. द्वितीय विश्वयुद्ध में इटली ने किस वर्ष समर्पण किया ?
(A) 1914 में

(B) 1942 में
(C) 1944 में
(D) 1945 में

 उत्तर—(C)

33. द्वितीय विश्वयुद्ध में कौन-सा देश पराजित हुआ ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) इटली

उत्तर—(C)

34. द्वितीय विश्वयुद्ध में पहला एटम बना कहाँ गिराया गया था ?
(A) हिरोशिमा पर
(B) नागासाकी पर
(C) पेरिस पर
(D) लंदन पर

उत्तर- (A)

35. प्र‍थम विश्वयुद्ध के बाद कौन-सा देश विश्वशक्ति बन कर उभरा?
(A) सोवियत रूस
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) भारत

उत्तर- (C)

36. इनमें से कौन-सी संधि द्वितीय विश्वयुद्ध का कारण बनी ?
(A) वर्साय की संधि
(B) सॉर्जे की संधि
(C) त्रियानों की संधि
(D) सेब्र की संधि

उत्तर- (A)

37. द्वितीय विश्वयुद्ध में परमाणु बम का किस देश ने प्रयोग किया ?
(A) सोवियत संघ ने
(B) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने
(C) इंग्लैंड ने
(D) जर्मनी ने

उत्तर- (B)

38. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दो महान राष्ट्र कौन-कौन से बने?
(A) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और सोवियत् संघ
(B) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और चीन
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और इंग्लैंड
(D) इंग्लैंड और फ्रांस

उत्तर- (A)

39. मित्रराष्ट्र में कौन राष्ट्र शामिल नहीं थे ?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) रूस

उत्तर- (C)

40. वर्साय संधि का सबसे ज्यादा असर किस देश पर पड़ा ?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) रूस

उत्तर- (C)

41. गुप्त संधियों की प्रथा किसने शुरू की थी ?
(A) बिस्मार्क ने
(B) हिटलर ने
(C) मुसोलिनी ने
(D) विलियम द्वितीय ने

उत्तर- (A)

42. प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति कब हुई ?
(A) 11 नवंबर, 1918 कों
(B) 11 नवंबर, 1917 को
(C) 11 नवंबर, 1914 को
(D) 11 नवंबर, 1920 को

उत्तर- (A)

43. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पूर्वी जर्मनी को किसके संरक्षण में रखा गया ?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) रूस

उत्तर- (D)

44. जर्मनी को पराजित करने का श्रेय किस देश को जाता है?
(A) फ्रांस को
(B) रूस को
(C) चीन को
(D) इंग्लैंड को

उत्तर- (B)

45. ‘इंपरेटर’ क्या था ?
(A) जर्मनी का एक जहाज
(B) इंग्लैंड का जहाज
(C) फ्रांस का वैज्ञानिक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

46. वर्साय की संधि कब हुई ?
(A) 28 जून, 1917 को
(B) 28 जून, 1918 को
(C) 28 जून, 1919 को
(D) 28 जून, 1920 को

उत्तर- (C)

47. वर्साय की संधि के द्वारा अल्सेस-लॉरेन प्रदेश किसे दिया गया ?
(A) फ्रांस को
(B) डेनमार्क को
(C) इंग्लैंड को
(D) हॉलैंड को

उत्तर- (A)

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment