उद्योग mcq : Udyog objective question geography class 8

3. उद्योग

प्रश्‍न 1. फुटलूज इण्डस्ट्री किसे कहते हैं?
(a) ऐसा उद्योग जिसमें कच्चा माल दूर से आता है
(b) ऐसा उद्योग जिसमें कच्चा माल स्थानीय होता है
(c) ऐसा उद्योग जिसमें कच्चा माल शीघ्र प्राप्त होता है
(d) ऐसा उद्योग जिसमें कच्चा माल कहीं से भी आ सकता है
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 2. उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से कारक हैं?
(a) भूमि और जल
(b) पूँजी और श्रमशक्ति
(c) परिवहन और बाजार की उपलब्धता
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 3. वृहत उद्योग में पूँजी निवेश की सीमा कितनी होती है?
(a) 1 करोड़ से अधिक
(b) 50 करोड़ से अधिक
(c) 10 लाख से कम
(d) 50 हजार मात्र
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 4. दवा उद्योग किस प्रकार का उद्योग है?
(a) आधारभूत उद्योग
(b) हल्का उद्योग
(c) उपभोक्ता उद्योग
(d) संयुक्त क्षेत्र उद्योग
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 5. कागज उद्योग किस श्रेणी में आता है?
(a) वन आधारित उद्योग
(b) खनिज आधारित उद्योग
(c) कृषि आधारित उद्योग
(d) समुद्र आधारित उद्योग
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 6. लघु एवं वृहत उद्योग के बीच अंतर क्या है?
(a) पूँजी निवेश
(b) उत्पाद की मात्रा
(c) कार्यशक्ति
(d) कच्चे माल की गुणवत्ता
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 7. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग किसके स्वामित्व में होते हैं?
(a) निजी व्यक्ति
(b) सरकार
(c) सहकारी समिति
(d) संयुक्त क्षेत्र
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 8. फर्नीचर उद्योग किस प्रकार का उद्योग है?
(a) हल्का उद्योग
(b) आधारभूत उद्योग
(c) उपभोक्ता उद्योग
(d) खनिज आधारित उद्योग
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 9. ‘संयुक्त क्षेत्र’ का उद्योग किसे कहा जाता है?
(a) केवल निजी क्षेत्र
(b) केवल सार्वजनिक क्षेत्र
(c) सरकार और निजी क्षेत्र का संयुक्त स्वामित्व
(d) सहकारी क्षेत्र
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 10. भिलाई लौह इस्पात किस राज्य में है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखंड
(d) महाराष्ट्र
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 11. आधारभूत उद्योग किसे कहते हैं?
(a) ऐसे उद्योग जो सीधे उपभोक्ता को वस्त्र प्रदान करते हैं
(b) ऐसे उद्योग जो अन्य उद्योगों को सामग्री प्रदान करते हैं
(c) ऐसे उद्योग जो कच्चा माल उत्पादित करते हैं
(d) ऐसे उद्योग जो केवल सेवा प्रदान करते हैं
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 12. खनिज आधारित उद्योग में किस प्रकार के कच्चे माल का उपयोग होता है?
(a) कृषि उत्पाद
(b) वन उत्पाद
(c) खनिज और धातुएं
(d) समुद्री उत्पाद
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 13. दवा उद्योग किस वर्ग के उद्योग में आता है?
(a) आधारभूत
(b) हल्का
(c) उपभोक्ता
(d) समुद्र आधारित
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 14. ‘हल्का उद्योग’ का उदाहरण कौन सा है?
(a) लोहा उद्योग
(b) बल्ब उद्योग
(c) आयरन और स्टील उद्योग
(d) शिप निर्माण
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 15. समुद्र आधारित उद्योग किसे कहते हैं?
(a) समुद्री जीवों से संबंधित उद्योग
(b) वन उत्पाद से संबंधित उद्योग
(c) कृषि उत्पाद से संबंधित उद्योग
(d) खनिज आधारित उद्योग
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 16. भारत के प्रमुख औद्योगिक प्रदेशों में कौन सा शामिल नहीं है?
(a) मुंबई-पुणे क्षेत्र
(b) अहमदाबाद-बड़ोदरा-सूरत
(c) गुड़गाँव- दिल्ली मेरठ
(d) चंडीगढ़
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 17. सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के उद्योगों के बीच अंतर क्या है?
(a) स्वामित्व
(b) निवेश
(c) स्थान
(d) कच्चा माल
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 18. कुटीर उद्योग किस प्रकार का उद्योग है?
(a) आधारभूत
(b) हल्का
(c) लघु
(d) उपभोक्ता
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 19. कौन सा उद्योग वन आधारित है?
(a) कपड़ा उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) सीमेंट उद्योग
(d) ताँबा उद्योग
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 20. वस्त्र उद्योग किस श्रेणी में आता है?
(a) कृषि आधारित
(b) खनिज आधारित
(c) वन आधारित
(d) समुद्र आधारित
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 21. उद्योगों की अवस्थिति में कौन सा कारक महत्वपूर्ण है?
(a) केवल कच्चे माल की उपलब्धता
(b) केवल श्रमशक्ति
(c) केवल बाजार की उपलब्धता
(d) सभी उपर्युक्त
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 22. समुद्र आधारित उद्योग में कौन-कौन सी सामग्री उपयोग होती है?
(a) समुद्री जीव और वनस्पति
(b) खनिज और धातुएं
(c) कृषि उत्पाद
(d) वन उत्पाद
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 23. उपभोक्ता उद्योग किसे कहते हैं?
(a) जो कच्चे माल को उपयोगी उत्पाद में बदलते हैं
(b) जो सीधे उपभोक्ता को वस्त्र प्रदान करते हैं
(c) जो केवल सामग्री प्रदान करते हैं
(d) जो अन्य उद्योगों को सेवा प्रदान करते हैं
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 24. ‘सहकारी क्षेत्र’ के उद्योग किसके स्वामित्व में होते हैं?
(a) केवल सरकार
(b) केवल निजी व्यक्ति
(c) सहकारी समितियों
(d) संयुक्त क्षेत्र
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 25. कौन सा उद्योग खनिज आधारित है?
(a) आयुर्वेदिक दवा उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) लोहा उद्योग
(d) फर्नीचर उद्योग
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 26. ‘वृहत उद्योग’ किसे कहते हैं?
(a) जिसमें 1 करोड़ से अधिक की पूँजी निवेश होती है
(b) जिसमें छोटी मशीनों का उपयोग होता है
(c) जिसमें हल्की वस्तुएं बनाई जाती हैं
(d) जिसमें कच्चे माल का प्रयोग नहीं होता
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 27. ‘लघु उद्योग’ का उदाहरण क्या है?
(a) लौह इस्पात उद्योग
(b) घड़ी उद्योग
(c) टायर उद्योग
(d) सीमेंट उद्योग
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 28. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों के कितने प्रकार होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 29. औद्योगिक तंत्र में कौन-कौन सी बातें शामिल हैं?
(a) केवल निवेश
(b) निवेश और निर्गत
(c) प्रक्रम और निर्गत
(d) निवेश, प्रक्रम और निर्गत
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 30. किस प्रकार के उद्योग में कच्चा माल समुद्री जीवों से प्राप्त होता है?
(a) वन आधारित उद्योग
(b) खनिज आधारित उद्योग
(c) कृषि आधारित उद्योग
(d) समुद्र आधारित उद्योग
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 31. ‘खनिज आधारित उद्योग’ का एक उदाहरण कौन सा है?
(a) आयुर्वेदिक दवा उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) सीमेंट उद्योग
(d) पटसन उद्योग
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 32. ‘कुटीर उद्योग’ किस प्रकार के उद्योग होते हैं?
(a) आधारभूत
(b) हल्का
(c) लघु
(d) उपभोक्ता
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 33. ‘पारंपरिक उद्योग’ किसे कहते हैं?
(a) ऐसे उद्योग जो आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हैं
(b) ऐसे उद्योग जो पुराने तरीकों से चलते हैं
(c) ऐसे उद्योग जो सरकारी स्वामित्व में होते हैं
(d) ऐसे उद्योग जो सहकारी होते हैं
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 34. ‘लघु उद्योग’ का एक उदाहरण क्या है?
(a) स्टील उद्योग
(b) वस्त्र उद्योग
(c) गारमेंट उद्योग
(d) बड़े पैमाने पर उत्पादन
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 35. ‘सार्वजनिक क्षेत्र’ के उद्योगों में किसका स्वामित्व होता है?
(a) निजी कंपनियों
(b) सहकारी समितियों
(c) सरकार
(d) संयुक्त क्षेत्र
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 36. ‘वृहत उद्योग’ के अंतर्गत कौन सा उद्योग आता है?
(a) लौह इस्पात उद्योग
(b) चमड़े का उद्योग
(c) खिलौना उद्योग
(d) बल्ब उद्योग
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 37. ‘सहकारी क्षेत्र’ के उद्योग किस आधार पर चलते हैं?
(a) केवल निजी स्वामित्व
(b) केवल सार्वजनिक स्वामित्व
(c) सहकारी समितियों का स्वामित्व
(d) संयुक्त स्वामित्व
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 38. ‘कृषि आधारित उद्योग’ का एक उदाहरण कौन सा है?
(a) लोहा उद्योग
(b) कपड़ा उद्योग
(c) खनिज उद्योग
(d) शिप निर्माण
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 39. ‘खेल उपकरण उद्योग’ किस श्रेणी में आता है?
(a) हल्का उद्योग
(b) आधारभूत उद्योग
(c) उपभोक्ता उद्योग
(d) समुद्र आधारित उद्योग
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 40. ‘उद्योग’ की परिभाषा क्या है?
(a) कच्चे माल को सेवाओं में बदलना
(b) कच्चे माल को उपयोगी उत्पाद में बदलना
(c) केवल सेवाएं प्रदान करना
(d) केवल कृषि उत्पाद बनाना
उत्तर – (b)

 

Leave a Comment