कक्षा 9 गणित 7. त्रिभुज | Triangle Maths Objective Questions

7. त्रिभुज

1. किसी त्रिभुज के सभी कोणों का योग होता है :

(A) 90

(B) 180

(C) 270

(D) 360

उत्तर – 180

riangleMaths Objective Questions

4. यदि त्रिभुज का एक कोण शेष दो कोणो के योग के बराबर हो, तो वह त्रिभुज निम्‍नलिखित में किस प्रकार का त्रिभुज होगा ?

(A) न्‍यूनकोण

(B) अधिककोण

(C) समकोण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C)

5. यदि त्रिभुज के दो कोणो का योग 90 हो, तो वह त्रिभुज व‍ह त्रिभुज निम्‍नलिखित में किस प्रकार का त्रिभुज होगा ?

(A) समबाहु

(B) न्‍यूनकोण

(C) अधिककोण

(D) समकोण

उत्तर – (D)

6. एक त्रिभुज में अधिकतम कितने न्‍यूनकोण संभव है ?

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

उत्तर – (D)

7. एक त्रिभुज में न्यूनतम कितने न्यूनकोण होते हैं ?

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

उत्तर (C)

8. एक त्रिभुज में अधिकतम कितने समकोण संभव है ?

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

उत्तर  (B)

9. एक समबाहु त्रिभुज का प्रत्येक कोण बराबर होता है :

(A) 90°

(B) 60°

(C) 30°

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (B) 

10. एक समकोण समद्विबाहु त्रिभुज का प्रत्येक न्यूनकोण बराबर होता है :

(A) 45°

(B) 60°

(C) 90°

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  (A)

TriangleMaths Objective Questions

14. एक समकोण त्रिभुज का एक कोण 57° है तो शेष न्यूनकोण =

(A) 90°

(B) 33°

(C) 45°

(D) 57°

उत्तर – (B)

TriangleMaths Objective Questions

16. भुजा के विचार से त्रिभुज कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) 2

(C) 4

(B) 3

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

17. कोण के विचार से त्रिभुज कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) 2

(C) 4

(B) 3

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

18. त्रिभुज के तीनों भुजाओं के मध्य बिन्दुओं को सामने के शीर्ष से मिलाने वाली रेखाओं को इनमें से क्या कहते हैं ?

(A) मध्यकाएं

(B) अंतः केन्द्र

(C) लंब केन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

19. त्रिभुज के तीनों कोणों का योग इनमें से किसके बराबर होगा ?

 (A) 160°

(B) 180°

(C) 200°

(D) 360°

उत्तर- (B)

20. किसी त्रिभुज का बहिष्कोण प्रत्येक सुदूर अंतःकोण से :

(A) बड़ा होता है

(C) बराबर होता है

(B) छोटा होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

21. त्रिभुज की किसी भुजा को दोनों ओर बढ़ाने पर प्राप्त बहिष्कोणों का योग :

(A) >π

(B) < π

(C) = π

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (A)

22. किसी त्रिभुज में अधिक कोण की अधिकतम संख्या :

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (A)

23. किसी त्रिभुज में न्यूनकोणों की अधिकतम संख्या :

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C)

24. इनमें से कौन समूह त्रिभुज के संदर्भ में संभव नहीं है ?

(A) 30°, 80°, 90°

(B) 40°, 75°, 85°

 (C) 50°, 70°, 90°

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (D)

25. त्रिभुजों की सर्वांगसमता का आधार इनमें से कौन नहीं है ?

(A) SSS

(B) SSA

(C) SAS

(D) ASA

उत्तर – (B)

TriangleMaths Objective Questions

27. त्रिभुज की दो भुजाओं की लम्बाईयाँ 1.5 cm तथा 5 cm है । तीसरी भुजा की लम्बाई इनमें से कौन नहीं हो सकती है ?

(A) 3.4 cm

(C) 3.8 cm

(B) 3.6 cm

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (A)

TriangleMaths Objective Questions

31. किसी समद्विबाहु त्रिभुज के आधार पर के कोण शीर्ष कोण का दुगुना है । आधार पर के कोण का माप क्या होगा ?

(A) 36°

(B) 72°

(C) 95°

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

TriangleMaths Objective Questions

TriangleMaths Objective Questions

TriangleMaths Objective Questions

TriangleMaths Objective Questions

TriangleMaths Objective Questions

TriangleMaths Objective Questions

TriangleMaths Objective Questions

TriangleMaths Objective Questions

 

Leave a Comment