सुभाषितानि mcq : Subhashitani objective question sanskrit class 7

9. सुभाषितानि ( षष्ठी विभक्ति के प्रयोग )

प्रश्‍न 1. ‘सुभाषित’ शब्द किन दो शब्दों से मिलकर बना है?
(a) सु + भाष
(b) सु + कथन
(c) भाषा + कथा
(d) सु + भाषा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 2. ‘सु’ का अर्थ क्या होता है?
(a) अच्छा
(b) सुन्दर
(c) छोटा
(d) बड़ा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 3. किसे सुनकर मानव आह्लादित हो जाता है?
(a) कड़वे वचन
(b) कठोर वचन
(c) सुन्दर वचन
(d) गलत वचन
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 4. विद्वान और राजा में तुलना क्यों नहीं की जा सकती?
(a) विद्वान सर्वत्र पूज्य होता है
(b) राजा सर्वत्र पूज्य होता है
(c) राजा धनवान होता है
(d) विद्वान गरीब होता है
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 5. मूर्ख को उपदेश देने पर क्या होता है?
(a) मूर्ख खुश होता है
(b) मूर्ख शांत होता है
(c) मूर्ख क्रोधित होता है
(d) मूर्ख सीखता है
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 6. किसके लिए दूर का स्थान भी समीप जैसा होता है?
(a) राजा के लिए
(b) व्यापारी के लिए
(c) शिक्षक के लिए
(d) विद्यार्थी के लिए
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 7. विद्वान किससे पहचानते हैं?
(a) अनुभव से
(b) गंध से
(c) शास्त्र से
(d) आँखों से
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 8. कौन-सा व्यवहार सारी इच्छाओं की पूर्ति करता है?
(a) बोलना
(b) मौन रहना
(c) गुस्सा करना
(d) नाचना
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 9. उदार विचार वाले सम्पूर्ण धरती को किसके समान मानते हैं?
(a) अपना परिवार
(b) अपना देश
(c) अपना घर
(d) अपनी सम्पत्ति
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 10. किससे परिवार नष्ट हो जाता है?
(a) कलह से
(b) मित्रता से
(c) प्रेम से
(d) सम्मान से
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 11. किससे दोस्ती समाप्त हो जाती है?
(a) मीठी बोली से
(b) कड़वे वचन से
(c) गलत कर्म से
(d) दान से
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 12. कुकर्म से व्यक्ति की क्या नष्ट हो जाती है?
(a) दौलत
(b) प्रतिष्ठा
(c) दोस्ती
(d) परिवार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 13. ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का क्या अर्थ है?
(a) धरती ही परिवार है
(b) अपना परिवार ही सबसे बड़ा है
(c) केवल भारत ही देश है
(d) परिवार ही सब कुछ है
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 14. किसके लिए विदेश भी स्वदेश जैसा होता है?
(a) व्यापारी
(b) राजा
(c) विद्वान
(d) सैनिक
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 15. किससे मूर्ख का क्रोध बढ़ता है?
(a) शिक्षा से
(b) प्रेम से
(c) उपदेश से
(d) सम्मान से
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 16. किसके त्याग से दुःख मिटने लगता है?
(a) शिक्षा का
(b) बुरी आदतों का
(c) धन का
(d) प्रेम का
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 17. गाएँ किससे पहचानती हैं?
(a) दृष्टि से
(b) गंध से
(c) ध्वनि से
(d) स्पर्श से
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 18. कौन-सा व्यक्ति भेदभाव करता है?
(a) उदार विचार वाला
(b) तुच्छ विचार वाला
(c) विद्वान
(d) व्यापारी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 19. बक (बगुला) को क्यों नहीं मारा जाता?
(a) उसका रंग सफेद होता है
(b) वह तेज होता है
(c) वह मौन रहता है
(d) वह उड़ता है
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 20. कौन अपना पराया का भेद नहीं करता?
(a) विद्वान
(b) व्यापारी
(c) राजा
(d) तुच्छ विचार वाले
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 21. किससे राष्ट्र का विनाश हो जाता है?
(a) कुनीति से
(b) कुराज से
(c) धन से
(d) विद्या से
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 22. ‘सुभाषित’ शब्द किस दो शब्दों से मिलकर बना है?
(a) सु + भाष्
(b) सु + वचन
(c) सु + संस्कृत
(d) सु + श्लोक
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 23. ‘सु’ का अर्थ क्या होता है?
(a) अच्छा
(b) सुंदर
(c) विद्वान
(d) राजा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 24. ‘भाष’ का अर्थ क्या होता है?
(a) लिखना
(b) पढ़ना
(c) कहना
(d) सुनना
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 25. विद्वान की पूजा कहां होती है?
(a) अपने देश में
(b) विदेश में
(c) सर्वत्र
(d) घर में
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 26. राजा की पूजा कहां होती है?
(a) सर्वत्र
(b) स्वदेश में
(c) विदेश में
(d) मंदिर में
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 27. मूर्ख को उपदेश देने से क्या होता है?
(a) ज्ञान बढ़ता है
(b) शांति मिलती है
(c) क्रोध बढ़ता है
(d) विनम्रता आती है
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 28. सर्प को दूध पिलाने से क्या होता है?
(a) विष घटता है
(b) विष बढ़ता है
(c) वह शांत हो जाता है
(d) उसका स्वभाव बदल जाता है
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 29. समर्थ व्यक्ति के लिए कौन सा कार्य कठिन होता है?
(a) भार उठाना
(b) दूर जाना
(c) विदेश जाना
(d) कोई नहीं
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 30. विद्वान व्यक्ति के लिए विदेश क्या होता है?
(a) पराया देश
(b) स्वदेश जैसा
(c) कठिन स्थान
(d) कोई महत्व नहीं
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 31. प्रिय बोलने वालों के लिए कौन पराया होता है?
(a) कोई नहीं
(b) राजा
(c) मूर्ख
(d) विद्वान
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 32. व्यसन से बचने का उपाय क्या है?
(a) उपदेश देना
(b) दवा लेना
(c) आदत छोड़ना
(d) विद्वान बनना
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 33. गाएँ किससे पहचानती हैं?
(a) आँखों से
(b) गंध से
(c) शास्त्र से
(d) गुप्तचरों से
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 34. विद्वान व्यक्ति किससे जान पाते हैं कि कौन कैसा है?
(a) शास्त्रों से
(b) गुप्तचरों से
(c) आँखों से
(d) वचन से
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 35. राजाओं को लोगों का विचार कैसे पता चलता है?
(a) शास्त्र से
(b) गुप्तचरों से
(c) अपनी बुद्धि से
(d) आँखों से
उत्तर – (b)

 

Leave a Comment