4. संस्कृत साहित्य लेखिका:
प्रश्न 1. ‘संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः’ पाठ का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
(a) संस्कृत भाषा का प्रचार
(b) पुरुषों का योगदान
(c) संस्कृत लेखिकाओं के योगदान को बताना
(d) आधुनिक साहित्य का अध्ययन
उत्तर – (c)
प्रश्न 2. वैदिक युग में किस प्रकार के ऋषि होते थे?
(a) केवल पुरुष ऋषि
(b) केवल महिला ऋषि
(c) पुरुष और महिला दोनों
(d) केवल युवा ऋषि
उत्तर – (c)
प्रश्न 3. ऋग्वेद में कितनी ऋषिकाओं का उल्लेख किया गया है?
(a) 12
(b) 24
(c) 36
(d) 5
उत्तर – (b)
प्रश्न 4. अथर्ववेद में कितनी ऋषिकाएँ उल्लिखित हैं?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 10
उत्तर – (b)
प्रश्न 5. वृहदारण्यकोपनिषद् में किसकी दार्शनिक रुचि का उल्लेख है?
(a) याज्ञवल्क्य
(b) मैत्रेयी
(c) गार्गी
(d) इन्द्राणी
उत्तर – (b)
प्रश्न 6. जनक की सभा में शास्त्रार्थ कुशल किसे माना गया है?
(a) मैत्रेयी
(b) अपाला
(c) गार्गी
(d) यमी
उत्तर – (c)
प्रश्न 7. ‘मधुराविजयम्’ किसकी रचना है?
(a) गंगादेवी
(b) तिरुमलाम्बा
(c) विजयाङ्का
(d) शीलाभट्टारिका
उत्तर – (a)
प्रश्न 8. अच्युत राय की रानी ने कौन-सा संस्कृत काव्य रचा?
(a) मधुराविजयम्
(b) शंकरचरितम्
(c) वरदाम्बिकापरिणय
(d) रामभद्राम्बा
उत्तर – (c)
प्रश्न 9. ‘वरदाम्बिकापरिणय’ किसने लिखा?
(a) गंगादेवी
(b) तिरुमलाम्बा
(c) विजयाङ्का
(d) वनमाला भवालकर
उत्तर – (b)
प्रश्न 10. संस्कृत साहित्य में दीर्घतम समस्त पद का प्रयोग किस काव्य में हुआ है?
(a) मधुराविजयम्
(b) वरदाम्बिकापरिणय
(c) शंकरचरितम्
(d) ग्रामज्योति
उत्तर – (b)
प्रश्न 11. आधुनिक काल की कौन-सी लेखिका संस्कृत साहित्य में प्रसिद्ध है?
(a) गार्गी
(b) पण्डिता क्षमाराव
(c) अपाला
(d) विजयाङ्का
उत्तर – (b)
प्रश्न 12. पण्डिता क्षमाराव ने किस रचना को लिखा है?
(a) सत्याग्रहगीता
(b) मधुराविजयम्
(c) वरदाम्बिकापरिणय
(d) शीलाभट्टारिका
उत्तर – (a)
प्रश्न 13. गान्धी दर्शन से प्रभावित होकर पण्डिता क्षमाराव ने कौन-सी पुस्तक लिखी?
(a) मीरालहरी
(b) मधुराविजयम्
(c) वरदाम्बिकापरिणय
(d) शंकरचरितम्
उत्तर – (a)
प्रश्न 14. संस्कृत साहित्य में विजयाङ्का का प्रथम कल्प किसे माना जाता है?
(a) गंगादेवी
(b) तिरुमलाम्बा
(c) शीलाभट्टारिका
(d) विजयभट्टारिका
उत्तर – (d)
प्रश्न 15. दक्षिण भारत की कौन-सी लेखिका संस्कृत साहित्य में प्रसिद्ध है?
(a) पण्डिता क्षमाराव
(b) गंगादेवी
(c) याज्ञवल्क्य
(d) मैत्रेयी
उत्तर – (b)
प्रश्न 16. ‘शंकरचरितम्’ की रचना किसने की?
(a) गार्गी
(b) पण्डिता क्षमाराव
(c) विजयाङ्का
(d) इन्द्राणी
उत्तर – (b)
प्रश्न 17. गंगादेवी ने किस प्रकार के साहित्य की रचना की?
(a) उपनिषद
(b) महाकाव्य
(c) नाटक
(d) कविता
उत्तर – (b)
प्रश्न 18. संस्कृत साहित्य में सबसे अधिक प्रसिद्ध महिला कवयित्री कौन हैं?
(a) विजयाङ्का
(b) गंगादेवी
(c) पण्डिता क्षमाराव
(d) शीलाभट्टारिका
उत्तर – (c)
प्रश्न 19. ‘संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः’ में किसके योगदान का वर्णन किया गया है?
(a) केवल पुरुषों का
(b) केवल महिलाओं का
(c) दोनों का
(d) केवल ऋषियों का
उत्तर – (c)
प्रश्न 20. ‘मधुराविजयम्’ किस काल की रचना है?
(a) वैदिक काल
(b) 14वीं शताब्दी
(c) 16वीं शताब्दी
(d) आधुनिक काल
उत्तर – (b)
प्रश्न 21. दक्षिण भारतीय लेखिकाओं में किसने संस्कृत साहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया?
(a) तिरुमलाम्बा
(b) विजयाङ्का
(c) गार्गी
(d) अपाला
उत्तर – (a)
प्रश्न 22. ‘शंकरचरितम्’ किसका जीवनचरित है?
(a) याज्ञवल्क्य
(b) पण्डिता क्षमाराव
(c) शंकर पाण्डुरंग
(d) गंगादेवी
उत्तर – (c)
प्रश्न 23. विजयाङ्का किस वंश की रानी मानी जाती है?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) चालुक्य
(d) पाण्ड्य
उत्तर – (c)
प्रश्न 24. पण्डिता क्षमाराव ने किस महाकाव्य की रचना की?
(a) मधुराविजयम्
(b) शंकरचरितम्
(c) वरदाम्बिकापरिणय
(d) सत्याग्रहगीता
उत्तर – (b)
प्रश्न 25. दक्षिण भारत की कौन-सी रानी संस्कृत साहित्य में कवयित्री थी?
(a) तिरुमलाम्बा
(b) अपाला
(c) विजयाङ्का
(d) गार्गी
उत्तर – (a)
प्रश्न 26. किसने सत्याग्रहगीता की रचना की?
(a) शीलाभट्टारिका
(b) तिरुमलाम्बा
(c) पण्डिता क्षमाराव
(d) विजयाङ्का
उत्तर – (c)
प्रश्न 27. विजयनगर के राजाओं ने संस्कृत भाषा के लिए क्या प्रयास किया?
(a) उपेक्षा की
(b) संरक्षण के प्रयास
(c) अध्ययन के लिए प्रोत्साहन
(d) किसी प्रकार का योगदान नहीं
उत्तर – (b)
प्रश्न 28. विजयनगर के किस राजा की रानी गंगादेवी थी?
(a) कृष्णदेवराय
(b) अच्युत राय
(c) कम्पण राय
(d) चंद्रादित्य
उत्तर – (c)
प्रश्न 29. संस्कृत साहित्य में ‘गार्गी’ का क्या महत्व है?
(a) वेदान्त की लेखिका
(b) महाकाव्य की रचयिता
(c) शास्त्रार्थ की कुशल
(d) उपनिषद की रचयिता
उत्तर – (c)
प्रश्न 30. किस समय की लेखिकाओं का वर्णन आधुनिक संस्कृत साहित्य में मिलता है?
(a) वैदिक काल
(b) 8वीं शताब्दी
(c) 16वीं शताब्दी
(d) आधुनिक काल
उत्तर – (d)
प्रश्न 31. किस रानी ने ‘मधुराविजयम्’ की रचना की?
(a) तिरुमलाम्बा
(b) विजयाङ्का
(c) गंगादेवी
(d) अपाला
उत्तर – (c)
प्रश्न 32. ‘संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः’ पाठ में किसका योगदान उल्लेखनीय है?
(a) केवल पुरुषों का
(b) केवल महिलाओं का
(c) ऋषियों का
(d) उपनिषदों का
उत्तर – (b)
प्रश्न 33. किस लेखिका ने ‘मधुराविजयम्’ लिखा?
(a) तिरुमलाम्बा
(b) गंगादेवी
(c) अपाला
(d) गार्गी
उत्तर – (b)
प्रश्न 34. ‘संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः’ पाठ में किसकी साहित्यिक रचनाओं का उल्लेख है?
(a) संस्कृत साहित्य के विद्वानों का
(b) संस्कृत लेखिकाओं का
(c) संस्कृत साहित्य के कवियों का
(d) संस्कृत साहित्य के नाटकों का
उत्तर – (b)
प्रश्न 35. ‘मधुराविजयम्’ का अर्थ क्या है?
(a) मधुरा का इतिहास
(b) मधुरा की विजय
(c) मधुरा का काव्य
(d) मधुरा का नाटक
उत्तर – (b)
प्रश्न 36. ‘वरदाम्बिकापरिणय’ का कथानक किस पर आधारित है?
(a) पाण्ड्य राजा की विजय
(b) संस्कृत साहित्य के नायक पर
(c) राम और सीता के विवाह पर
(d) वरदाम्बिका के परिणय पर
उत्तर – (d)
प्रश्न 37. किस समय की लेखिकाओं का वर्णन ‘संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः’ पाठ में मिलता है?
(a) वैदिक काल
(b) उत्तरवैदिक काल
(c) मध्यकाल
(d) आधुनिक काल
उत्तर – (d)
प्रश्न 38. ‘मधुराविजयम्’ के लेखक कौन हैं?
(a) विजयाङ्का
(b) गंगादेवी
(c) तिरुमलाम्बा
(d) गार्गी
उत्तर – (b)
प्रश्न 39. किस लेखिका ने ‘वरदाम्बिकापरिणय’ की रचना की?
(a) पण्डिता क्षमाराव
(b) गंगादेवी
(c) तिरुमलाम्बा
(d) विजयाङ्का
उत्तर – (c)
प्रश्न 40. संस्कृत साहित्य में सर्वाधिक प्रसिद्ध लेखिका कौन है?
(a) गंगादेवी
(b) पण्डिता क्षमाराव
(c) तिरुमलाम्बा
(d) गार्गी
उत्तर – (b)