कक्षा 9 राजनीतिशास्‍त्र 3. संविधान निर्माण | Samvidhan nirman class 9 mcq question

Bihar board class 9th political science chapter 3 objective, Samvidhan nirman class 9 mcq question, class 9 civics chapter 3 mcq with answers in hindi, class 9 civics chapter 3 mcq online test, संविधान निर्माण objective question, संविधान निर्माण Class 9 MCQ objecitve, Samvidhan nirman important mcq in hindi, Samvidhan nirman class 9 mcq question, Samvidhan nirman class 9 mcq question.

 Samvidhan nirman class 9 mcq

3. संविधान निर्माण

1. दक्षिण अफ्रीका का लोकतांत्रिक संविधान बनाने में इनमें कौन-सा टकराव सबसे महत्वपूर्ण था-
(A) दक्षिण अफ्रीका और उसके पड़ोसी देशों का
(B) स्त्रियों और पुरुषों का
(C) गोरे अल्पसंख्यक और अश्वेत बहुसंख्यकों का
(D) रंगीन चमड़ी वाले बहुसंख्यकों और अश्वेत अल्पसंख्यकों का

उत्तर– (D)

2. लोकतांत्रिक संविधान में कौन-सा प्रावधान नहीं रहता ?
(A) शासन प्रमुख के अधिकार
(B) शासन प्रमुख का नाम
(C) विधायिका के अधिकार
(D) देश का नाम

उत्तर- (B)

3. दक्षिणी अफ्रीका का संविधान लागू हुआ—
(A) अप्रैल, 1994
(B) अप्रैल, 1993
(C) अप्रैल, 1992
(D) अप्रैल, 1990

उत्तर– (A)

4. क्रिप्स मिशन कब भारत आया था ?
(A) 1942 में
(B) 1945 में
(C) 1950 में
(D) 1947 में

उत्तर- (A)

5. भारतीय संविधान का स्रोत है—
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) न्यायालय
(D) जनता

उत्तर– (D)

6. इनमें कौन-सी ऐसी विशेषता है जो भारतीय संविधान में नहीं है ?
(A) धर्मनिरपेक्षता
(B) साम्यवादी शासन-व्यवस्था
(C) मूल अधिकार
(D) विशाल संविधान

उत्तर- (B)

7. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापक थे—
(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(B) कन्हैयालाल मानिकलाल मुंशी
(C) सोमनाथ लाहिड़ी
(D) डॉ० भीमराव रामजी अंबेडकर

उत्तर– (D)

8. संविधान का निर्माण किस उद्देश्य के लिए किया जाता है-
(A) कुशल, शांतिपूर्ण एवं शासन की सुस्पष्टता
(B) देश की आजादी
(C) गरीबी उन्मूलन
(D) लोकतंत्र लाने

उत्तर– (A)

9. स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे जिन्होंने अटूट साहस एक धैर्यपूर्वक भारतीय रियासतों के विलय में निर्णायक भूमिका अदा की ?
(A) के० कामराज
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) लाला लाजपत राय
(D) सरदार बल्लभभाई पटेल

उत्तर– (D)

10. भारतीय संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव हुआ था-
(A) 1944 में
(B) 1946 में
(C) 1947 में
(D) 1950 में

उत्तर- (B)

11. “26 जनवरी 1950 को हम विरोधाभासों से भरें जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं राजनीति के मामले में हमारे यहाँ समानता होगी पर आर्थिक और सामाजिक जीवन असमानताओं से भरा होगा ।” भारतीय संविधान सभा में किस संविधान सभा के सदस्य ने यह बात कही ?
(A) डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ० भीमराव अम्बेदकर
(C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

12. अश्वेतों द्वारा स्वतंत्रता के लिए आंदोलन किस देश में संचालित किया गया था ?
(A) संयुक्त राज्य
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) दक्षिणी अफ्रीका

उत्तर- (D)

13. किस देश का संविधान सत्तापक्ष एवं विरोधी पक्ष के बीच सहमति का परिणाम था ?
(A) संयुक्त राज्य
(B) भारत
(C) दक्षिणी अफ्रीका
(D) उपरोक्त में कोई भी नहीं

उत्तर– (C)

14. भारतीय संविधान अंगीकृत किया गया-
(A) 20 जनवरी 1950
(B) 26 नवम्बर 1949
(C) 31 जनवरी 1938
(D) 30 जनवरी 1928

उत्तर- (B)

15. किसने कहा था ‘हम विरोधाभास से भरे जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बी० आर० अम्बेदकर
(D) राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर– (C)

16. भारतीय संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(D) भीमराव अंबेदकर

उत्तर– (C)

17. भारतीय संविधान कब लागू हुआ ?
(A) 15 अगस्त, 1947 को
(B) 12 दिसंबर, 1946 को
(C) 26 जनवरी, 1948 को
(D) 26 जनवरी, 1950 को

उत्तर- (D)

18. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?
(A) 9 दिसम्बर, 1946 को
(B) 15 अगस्त 1947 को
(C) 26 जनवरी 1948 को
(D) 26 जनवरी 1950 को

उत्तर- (A)

19. भारत गोरे लोगों की गुलामी से कब मुक्त हुआ ?
(A) 5 जनवरी, 1942 को
(B) 9 दिसम्बर, 1946 को
(C) 15 अगस्त, 1947 को
(D) 26 जनवरी, 1950 को

उत्तर- (C)

20. इनमें कौन-सा कारक भारतीय संविधान की धारणा से मेल नहीं खाता है ?
(A) एकल नागरिकता
(B) लोकतंत्र का पोषक
(C) आदिवासियों एवं जनजातियों के हितों का संरक्षक
(D) जातिवाद को प्रश्रय

उत्तर- (D)

21. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) भीमराव अम्बेदकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) वल्लभ भाई पटेल

उत्तर- (B)

22. मूल रूप से गठित संविधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) 292
(B) 365
(C) 389
(D) 502

उत्तर- (C)

23. संविधान में प्रस्तावना (निर्देशिका) के उल्लेख की परम्परा किस देश के संविधान से प्रारंभ हुई ?
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) दक्षिणी अफ्रीका
(D) संयुक्त राज्य

उत्तर- (D)

24. भारतीय संविधान में परिवर्तन (संशोधन) की कितनी प्रक्रियाओं का उल्लेख किया गया है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर– (C)

25. ‘हमारी पीढ़ी के सबसे महान व्यक्ति की कामना हर आँख से आँसू पोंछने की है।’ यह किसका कथन था जिसे पंडित नेहरू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्धृत किया था?
(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) बी० आर० अम्बेदकर

उत्तर- (C)

26. “मैंने गोरों में खिलाफ एक लंबे अर्से तक संघर्ष किया है और मैंने ही अश्वेतों के प्रभुत्व का विरोध किया है मैंने एक ऐसे लोकतांत्रिक और स्वतंत्र समाज की कामना की है जिसमें सभी समुदाय मेल-मिलाप से रहे एवं सभी को समान अवसर प्राप्त हो। मैं इसी आदर्श के लिए जीवित रहना और इसे पाना चाहता हूँ और अगर भविष्य में कभी जरूरत पड़ी तो इस आदर्श के लिए मैं जान देने के लिए भी सदैव तत्पर हूँ । यह उक्ति निम्नलिखित में किनकी है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ॰ नेल्सन मंडेला
(C) डॉ० भीमराव अंबेदकर
(D) आग सान सू ची

उत्तर- (B)

27. नेल्सन मंडेला एवं सात अन्य प्रमुख नेताओं को कब रंगभेद की नीति का खिलाफ करने के लिए आजीवन कारावास की सजा दी गई थी
(A) 1944 में
(B) 1954 में
(C) 1964 में
(D) 1974 में

उत्तर- (C)

28. नेल्सन मंडेला को कितने वर्षों तक जेल की सजा भुगतनी पड़ी ?
(A) 18 वर्षों तक
(B) 25 वर्षों तक
(C) 30 वर्षों तक
(D) 28 वर्षों तक

उत्तर- (D)

29. दक्षिण अफ्रीका को किस वर्ष आजादी मिली ?
(A) 1964 में
(B) 1974 में
(C) 1994 में
(D) 1984 में

उत्तर- (C)

30. किस देश का संविधान स्पष्ट रूप से इतिहास और भविष्य दोनों की बातें करता है?.
(A) भास्त
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) चिली
(D) घाना

उत्तर- (B)

31. भारतीय संविधान सभा को भारतीय संविधान गढ़ने के क्रम में कितने दिनों तक इस पर गंभीर चर्चा हुई ?
(A) 104
(B) 194
(C) 114
(D) 214

उत्तर- (C)

32. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में द्वैध शासन की स्थापना की गयी ?
(A) मार्ले-मिंटो सुधार, 1909
(B) भारत – परिषद अधिनियम, 1892
(C) भारत शासन अधिनियम, 1919
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

33. निम्नलिखित में से किस योजना के द्वारा भारत में संविधान सभा का गठन किया गया ?
(A) केबिनेट मिशन योजना
(B) साइमन किमीशन योजना
(C) क्रिप्स मिशन योजना
(D) माउंटबेटन योजना

उत्तर- (A)

34. भारत का संविधान कब लागू हुआ ?
(A) 26 नवंबर, 1949
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 9 जुलाई, 1948
(D) 26 जनवरी, 1950

उत्तर- (D)

35. ” मैं भारत के लिए एक ऐसा संविधान चाहता हूँ, जो उसे गुलामी और अधीनता से मुक्त करे, मै। ऐसे भारत के लिए प्रयास करूँगा जिसे सबसे गरीब व्यक्ति भी अपनी माने और उसे लगे कि देश को बनाने में उसकी भी भागीदारी है, ऐसा भारत जिसमे लोगों का उच्च वर्ग और निम्न वर्ग न रहे, ऐसा समुदाय जिसमें समुदाय के सभी लोग पूरी तरह मेल-जोल से रहे । ऐसे भारत में छुआछूत या शराब और नशीली चीजों के लिए कोई जगह ही नहीं हो। औरतों को भी गर्दी जैसे अधिकार हों मैं इससे कम पर कदापि संतुष्ट नहीं होऊँगा ।’ यह उक्ति निम्नलिखित में किसकी है ?
(A) विनोवा भावे
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

उत्तर- (B)

36. निम्नलिखित में कौन व्यक्ति भारतीय संविधान सभा के सदस्य नहीं थे ?
(A) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(B) महात्मा गाँधी
(C) डॉ० भीमराव अंबेदकर
(D) जयप्रकाश नारायण

उत्तर- (B)

37. लोकतांत्रिक संविधान में कौन-सा प्रावधान नहीं रहता ?
(A) शासन प्रमुख के अधिकार
(B) शासन प्रमुख का नाम
(C) विधायिका के अधिकार
(D) देश का नाम

उत्तर- (B)

38. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के समय 1928 ई० में किसकी नेतृत्व में संविधान का निर्माण किया गया था ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) मोती लाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)

39. धार्मिक स्वतंत्रता की चर्चा किस देश के संविधान की प्रस्तावना में किया गया है ?
(A) भारत
(B) दक्षिणी अफ्रीका
(C) संयुक्त राज्य
(D) पाकिस्तान

उत्तर- (A)

40. भारतीय संविधान की निम्नलिखित कौन-सी विशेषताएँ नहीं है?
(A) लिखित एवं विशाल संविधान
(B) धर्म निरपेक्षता
(C) मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य
(D) साम्यवादी शासन

उत्तर- (D)

41. होमरूल आंदोलन कब चलाया गया ?
(A) 1914 ई० में
(B) 1916 ई० में
(C) 1917 ई० में
(D) 1919 ई. में

उत्तर- (B)

42. आंशिक उत्तरदायी शासन की स्थापना का प्रावधान किस अधिनियम में किया गया ?
(A) 1892 ई० के भारत परिषद अधिनियम
(B) 1909 ई. के भारत शासन अधिनियम
(C) 1919 ई० के भारत शासन अधिनियम
(D) 1935 ई० के भारत शासन अधिनियम

उत्तर- (C)

43. अपना अंतिम लक्ष्य ‘हर आँख से आँसू पोंछ देना’ किसने घोषित किया था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महात्मा गाँधी
(D) विनोबा भावे

उत्तर- (C)

44. भारतीय संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे ?
(A) 150
(B) 280
(C) 289
(D) 299

उत्तर- (D)

45. नेल्सन मंडेला किस देश के प्रधान नेता थे ?
(A) पोलैंड के
(B) घाना के
(C) ग्वाटेमाला के
(D) दक्षिण अफ्रीका के

उत्तर- (D)

46. “मैं ऐसे भारत के लिए प्रयास करूँगा जिसमें सबसे गरीब व्यक्ति भी अपना माने और उसे लगे कि देश को बनाने में उसकी भी भागीदारी है तथा वहाँ नशाखोरी के लिए कोई जगह न हो और औरतों को भी मर्दों जैसे अधिकार हों।” यह उक्ति किनकी है ?
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू की
(B) विनोबा भावे की
(C) महात्मा गाँधी की
(D) अबुल कलाम आजाद की

उत्तर- (C)

47. भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की चुनौतियों में निम्नलिखित में से कौन गलत है ?
(A) राजनीतिक जागरूकता कम है
(B) सरकार के स्थायित्व का अभाव रहा
(C) नैतिक मूल्यों का ह्रास हुआ है
(D) अनेकता में एकता पाया गया है

उत्तर- (D)

48. इनमें कौन ऐसा तत्त्व है जो भारतीय संविधान की प्रस्तावना से मेल नहीं खाता है ?
(A) धर्मनिरपेक्षता
(B) सांप्रदायिकता
(C) आदर्शों एवं मूल्यों की झलक
(D) सरकार के स्वरूप की जानकारी

उत्तर- (B)

49. दक्षिण अफ्रीका के लोकतांत्रिक संविधान में कौन-सा संघर्ष सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण था ?
(A) श्वेत और अश्वेत का
(B) स्त्रियों और पुरुषों का
(C) दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे का
(D) नेल्सन मंडेला और डी॰ क्लार्क का

उत्तर- (A)

50. इनमें धर्मनिरपेक्ष राज्य का सही अर्थ क्या है ?
(A) राज्य का अपना कोई धर्म नहीं
(B) धार्मिक आचरण पर अंकुश
(C) नागरिकों को अपने धर्म के प्रचार पर अंकुश
(D) राज्य की ओर से नास्तिक होने का प्रचार

उत्तर- (A)

51. भारतीय संविधान कब बनकर तैयार हो गया ?
(A) 26 जनवरी 1947 को
(B) 15 अगस्त 1947 को
(C) 26 जनवरी 1950 को
(D) 26 नवंबर 1949 को

उत्तर- (D)

52. दक्षिण अफ्रीका में अश्वेत, रंगीन चमड़ीवाले और भारतीय मूल के लोगों के बीच में रंगभेद की नीति के खिलाफ संघर्ष प्रारंभ किया था ?
(A) 1960 से
(B) 1950 से
(C) 1970 से
(D) 1980 से

उत्तर- (B)

53. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
(A) लोकप्रिय प्रभुसत्ता पर आधारित संविधान
(B) अलिखित संविधान
(C) धर्म निरपेक्ष संविधान
(D) मौलिक अधिकारों का रक्षक

उत्तर- (B)

54. संविधान द्वारा भारत को किस आधार पर राज्यों का संघ घोषित किया गया है ?
(A) केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन कर
(B) केंद्र को शक्तिशाली बनाकर
(C) राज्यों को कमजोर बनाकर
(D) एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर

उत्तर- (A)

55. निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य भारतीय न्यायपालिका की स्वतंत्रता में बाधा उत्पन्न कर सकता है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा होने पर
(B) न्यायाधीशों की पदों को सुरक्षा प्रदान कर
(C) न्यायाधीशों के आचरण पर व्यवस्थापिका द्वारा किसी भी प्रकार के विचार व्यक्त न कर
(D) न्यायाधीशों के वेतन में कटौती न कर

उत्तर- (A)

53. भारत में किस प्रकार की नागरिकता है ?
(A) बहुल नागरिकता
(B) द्वि नागरिकता
(C) एकल नागरिकता
(D) उपर्युक्त सभी तरह की नागरिकता

उत्तर- (C)

57. माउंटबेटन योजना कब भारत आयी ?
(A) 1946 ई०
(B) 1947 ई०
(C) 1948 ई०
(D) 1949 ई०

उत्तर- (B)

58. निम्नलिखित में से किसे भारत विभाजन का जिम्मेवार माना जाता है ?
(A) क्रिप्स मिशन को
(B) 1942 ई० के भारत छोड़ो आंदोलन को
(C) 1947 ई० के केबिनेट मिशन योजना को
(D) उपर्युक्त सभी को

उत्तर- (C)

59. भारत के संविधान का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
(A) संविधान सभा के द्वारा
(B) संसद के द्वारा
(C) न्यायालय के द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

उत्तर- (A)

60. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ?
(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 9 दिसंबर, 1946 को
(D) 2 अकटूबर, 1947 को

उत्तर- (C)
Samvidhan nirman class 9 mcq
61. संविधान सभा का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया ?
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू को
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को
(C) डॉ० भीमराव अंबेडकर को
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल को

उत्तर- (B) 

62. भारतीय संविधान के बुनियादी मूल्य एवं दर्शन की झलक कहाँ देखने को मिलती है ?
(A) प्रस्तावना में
(B) मौलिक अधिकार में
(C) मौलिक कर्तव्य में
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment