Chapter 11 सजीवों में अनुकूलन
1. मछलियाँ जल में रह लेती है। अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति वे जल में रह कर ही कर लेती है, उन्हें श्वसन के लिए क्या मिलता है।
(a) काबर्न डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
2. इनमें से किनका परिवेश मरूस्थल ही होता है।
(a) ऊँट
(b) कैक्टस
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
3. जीव प्राकृतिक रूप से जिस परिवेश में रहते हैं वह उनका क्या कहलाता है।
(a) परिवेश स्थान
(b) अपरिवेश स्थान
(c) दोनों
(d) वासस्थान
Ans – (d)
4. इनमें से कौन एक स्थलीय वासस्थान है।
(a) वनक्षेत्र
(b) जलक्षेत्र
(c) वायुक्षेत्र
(d) इनमें से सभी
Ans – (a)
5. भूमि का वह विशाल क्षेत्र जिसमें तृण-मूल (घास, खर-पतवार), झाड़ीयाँ, छोटे-बड़े वृक्ष होते हैं, क्या कहलाते हैं।
(a) जल
(b) वन
(c) वायु
(d) बाग
Ans – (b)
6. इनमें से कौन मृदुजलीय कहलाते हैं।
(a) झील
(b) तालाब
(c) नहर-नाले
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
7. इनमें से किसका वासस्थान समुद्र है।
(a) केंकड़े
(b) स्क्विड
(c) ऑक्टोपन
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
8. जलीय वासस्थानों को कितने भागों में बाँटा गया है।
(a) चार
(b) दो
(c) छ:
(d) तीन
Ans – (b)
9. इनमें से कौन एक शाकाहारी जंतु है।
(a) भेड़
(b) हाथी
(c) शेर
(d) हिरण
Ans – (d)
10. जलीय परिवेश में उगनेवाले पौधे क्या कहलाते हैं।
(a) हाइड्रोफाइट पौधे
(b) जलीय पौधे
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
11. इनमें से कौन उभयचर जंतु है।
(a) मेढ़क
(b) कुत्ता
(c) बकरी
(d) गाय
Ans – (a)
12. इनमें से कौन वासस्थान के निर्जीव घटक हैं?
(a) पेड़-पौधे
(b) मिट्टी
(c) ऊतक
(d) अंग
Ans – (b)
13. जीवों में पाए जानेवाले विशेषताएँ कौन हैं, जो उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में रहने लायक बनाते हैं, क्या कहलाते हैं?
(a) अनुकूलन
(b) पर्वतीय
(c) परिवेश
(d) वासस्थान
Ans – (d)
14. निम्नलिखित में कौन स्थलीय आवास का अजैविक घटक है?
(a) वायु और जल
(b) मृदा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
15. वन में पाए जाने वाले समस्त जीव क्या कहलाते हैं।
(a) वन्य जीव-जंतु
(b) वायु जीव-जंतु
(c) खाद्य जीव-जंतु
(d) इनमें से सभी
Ans – (a)