कक्षा 9 हिन्‍दी पाठ 9. रेल-यात्रा | Rail-Yatra Hindi Objective

दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 9 Rail-Yatra Hindi Objective के पाठ एक के ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है।

Rail-Yatra Hindi Objective

9. रेल-यात्रा

1. रेल यात्रा पाठ के रचयिता कौन हैं ?
(a) विष्णु प्रभाकर
(b) अनुपम मिश्र
(c) शरद जोशी
(d) शिवपूजन सहाय

उत्तर- (c)

2. शरद जोशी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 21 मई, 1931 ई.
(b) 21 जून, 1931 ई.
(c) 12 जून, 1913 ई.
(d) 15 जनवरी, 1943 ई.

उत्तर — (a)

3. शरद जोशी का जन्म कौन से शहर में हुआ था ?
(a) नासिक
(b) उज्जैन
(c) क्षिप्रा
(d) इलाहाबाद

उत्तर- (b)

4. उनका बचपन कितने शहरों में बीता ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कई शहरों

उत्तर—(d)

5. कुछ समय सरकारी नौकरी करने के बाद किन्हें आजीविका के रूप में अपना लिया ?
(a) लेखन
(b) कविता
(c) उपन्यास
(d) शिक्षा

उत्तर — (a)

6. इनकी मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1992 ई. में
(b) 1991 ई. में
(c) 1994 ई. में
(d) 1996 ई. में

उत्तर— (b)

7. शरद जी की भाषा अत्यंत कैसी है ?
(a) सरह
(b) सहज
(c) सरल-सहज
(d) दैनिक

उत्तर- (c)

8. मुहावरे और हास-परिहास का हलका स्पर्श देकर इन रचनाओं कैसा बना दिया ?
(a) रोचक
(b) कमजोर
(c) कठिन
(d) हिंसात्मक

उत्तर — (a)

9. इन्होंने अपनी रचनाओं में समाज में पाई जानेवाली सभी विसंगतियों का कैसा चित्रन किया है ?
(a) बेबाक
(b) बेसब
(c) बेहेतु का
(d) सरल

उत्तर — (a)

10. शरद जोशी ने भारतीय रेल की अस्त-व्यस्तता अर्थव्यवस्था के बाहाने भारतीय राजव्यवस्था क्या खोली है ?
(a) पोल खोली
(b) दरवाजा
(c) बुद्धी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (a)  

11. बड़ी पीड़ा के सामने छोटी पीड़ा कैसी होती है ?
(a) बड़ी
(b) छोटी
(c) नगण्य
(d) बहुत बड़ा

उत्तर- (c)

12. भारतीय रेल हमें किस दर्शन को समझाती है ?
(a) जन्म
(b) मृत्यु
(c) नौकरी
(d) भगवान

उत्तर – (b)

13. रेल – यात्रा करते हुए हम अक्सर कहाँ डूब जाते हैं ?
(a) गहराई
(b) विचारों
(c) खाई
(d) नींद

उत्तर – (b)

14. शरद जी की दृष्टि से असली यात्री कौन है ?
(a) टिकटवाला
(b) बिना टिकट वाला
(c) नौकरीवाला
(d) लेखक

उत्तर – (b)

15. भारतीय रेलों का क्या नाम है ?
(a) एक जगह रहना
(b) दूसरी जगह जाना
(c) एक जगह से दूसरी जगह जाना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (c)

16. स्टेशन पर रेलगाड़ी किसके नजदीक रुकी होती है-
(a) प्लेटफॉर्म
(b) सिग्नल
(c) टिकट काउन्टर के
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (b)

17. रेलयात्रा पाठ में लेखक ने रेल की किसपर व्यंग किया है ?
(a) सिग्नल
(b) डिब्बा
(c) बुद्धी
(d) स्टेशन

उत्तर — (a)

18. रेलगाड़ी चलाने में ड्राइवर और किसकी जरूरत होती है ?
(a) गार्ड
(b) बुद्धी
(c) डिब्बा
(d) शिक्षक

उत्तर— (a)

19. ‘रेल यात्रा’ पाठ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) रेखाचित्र
(b) व्यंग्य
(c) कहानी
(d) फीचर

उत्तर — (b)

20. भारतीय रेल की प्रगति की बात कौन कर रहें हैं ?
(a) मुख्यमंत्री, बिहार
(b) लेखक शरद जोशी
(c) रेलमंत्री
(d) सभी रेलकर्मी

उत्तर – (c)

23. ससुराल बड़ा आराम है, तो छोटा आराम क्या है ?
(a) बाल-बच्चों की सेवा
(b) सामाजिक सहयोग
(c) आर्थिक सहयोग
(d) आरक्षण

उत्तर—(d)

24. रेल यात्रा में भीड़ की स्थिति में रेलयात्री किससे लटकते हैं ?
(a) खिड़की से
(b) छत से
(c) रस्सी लगाकर
(d) पायदान से

उत्तर—(d)

25. रेल – यात्रा में भीड़ की स्थिति में रेलयात्री किससे लटकते हैं ?
(a) खिड़की से
(b) छत से
(c) रस्सी लगाकर
(d) पायदान से

उत्तर—(d)

26. रेल की प्रगति देखने के लिए आपको कहाँ घुसना चाहिए ?
(a) रेलगाड़ी के डिब्बे में
(b) रेल विभाग के कार्यालय में
(c) रेलमंत्री के कक्ष में
(d) स्टेशन मास्टर के कमरे में

उत्तर — (a)

27. लेखक शरद जोशी में रेल टिकट को क्या कहा जाता है ?
(a) देशी पासपोर्ट
(b) मृत्यु – प्रमाणपत्र
(c) देह धरे को दंड
(d) परिचय – प्रमाणपत्र

उत्तर – (c)

28. ‘रेल – यात्रा’ पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है ?
(a) व्यंग्य
(b) कहानी
(c) कविता
(d) नाटक

उत्तर – (a)

29. हिन्दी – साहित्य में शरद जोशी किस रूप में समादत है ?
(a) कवि
(b) व्यंग्यकार
(c) समालोचक
(d) कहानीकार

उत्तर- (b)

30. भारतीय समाज और राजनीति के चाल चरित्र का उल्लेख किस पाठ में है ?
(a) निबंध
(b) अष्टावक्र
(c) ग्राम – गीत का मर्म
(d) रेल-यात्रा

उत्तर—(d)

31. ईश्वर आपकी यात्रा सफलं करें यह कथन कब कहते हैं ?
(a) यात्रा के दौरान
(b) शादी के दौरान
(c) घूमने के दौरान
(d) मरने के दौरान

उत्तर — (a)

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment