वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 1. ‘राह भटके हिरन के बच्चे को ‘ शीर्षक कविता में राह कौन भटक गया है?
(A) मनुष्य (B) नन्हा हिरन
(C) गाय (D) भैंस
प्रश्न 2. ‘राह भटके हिरन के बच्चे को’ शीर्षक कविता के अनुवादक कौन हैं?
(A) वीरेन्द्र प्रसाद (B) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(C) धीरेन्द्र प्रसाद (D) सीताराम प्रसाद
प्रश्न 3. ‘जाड़े की रात पहाड़ पर रो रहा है एक………..”
(A) कुत्ता (B) बिल्ली
(C) हिरन (D) गाय
प्रश्न 4. ‘वेदना’ का अर्थ है–
(A) पीड़ा (B) हर्ष
(C) घृणा (D) क्रोध
प्रश्न 5. जाड़े की रात में पहाड़ पर कौन रो रहा है?
(A) कवि (B) हिरन
(C) पक्षी (D) खरगोश
प्रश्न 6. ‘आकाश में है तारे भरे नीचे झरे ढेर के ढेर पत्ते कितने नरम हैं हिरन के छौने, सो जा !’– यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है?
(A) तू जिन्दा है तो…… (B) कर्मवीर
(C) बच्चे की दुआ (D) राह भटके हिरन के बच्चे का
1. B | 2. B | 3. C | 4. A | 5. B |
6. D |