कक्षा 9 हिन्‍दी पाठ 7. पूरा हिन्दुस्तान मिलेगा (केदारनाथ अग्रवाल)| Pura Hindustan milega Hindi Objective

दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 7 Pura Hindustan milega Hindi Objective के पाठ एक के ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। 

Pura Hindustan milega Hindi Objective

7. पूरा हिन्दुस्तान मिलेगा (केदारनाथ अग्रवाल)

1. केदारनाथ अग्रवाल का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1901 ई. में
(b) 1911 ई. में
(c) 1912 ई. में
(d) 1945 ई. में

उत्तर- (b)

2. अग्रवाल जी का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) झारखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उड़िसा
(d) असम

उत्तर – (b)

3. अग्रवालजी का जन्म बाँदा जिले के कौन-से गाँव में हुआ ?
(a) कमासिन
(b) बसंतपुर
(c) वीरपुर
(d) गुनरी

उत्तर — (a)

4. अग्रवाल जी का शिक्षा कहाँ हुआ था ?
(a) आगर
(b) इलाहाबाद
(c) दोनों ही
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(c)

5. अग्रवाल जी पेशे से क्या थे ?
(a) किसान
(b) वकील
(c) दुकानदार
(d) चपरासी

उत्तर—(b)

6. अग्रवाल जी जीवनभर बाँदा शहर में क्या करते रहे ?
(a) वकालत
(b) पढ़ाई
(c) पढ़ा रहे थे
(d) खेती

उत्तर— (a)

7. अग्रवाल जी का निधन कब हुआ ?
(a) 2000 ई. में
(b) 2005 ई. में
(c) 2014 ई. में
(d) 2016 ई. में

उत्तर — (a)

8. अग्रवाल जी को कौन-सा सम्मान से सम्मानित हुए ?
(a) नेहरू पुरस्कार
(b) साहित्य अकादमी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c)

9. केदारनाथ अग्रवाली कौन-सी धारा के प्रमुख कवि थे ?
(a) प्रगतिवादी
(b) आशावादी
(c) निराशावादी
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- (a)

10. उनकी कविताओं का मुख्य प्रतिपद्य क्या है ?
(a) संघर्ष
(b) प्रकृति सौंदर्य
(c) दोनों ही
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर – (c)

11. उनकी राजनीतिक कविता का संबंध किनसे है ?
(a) जनसामान्य
(b) जनसाधारण
(c) जनलोक
(d) जनमानस

उत्तर – (b)

12. अग्रवाल जी जीवन के सभी पक्षों में किसका अनुभव कर लेते हैं ?
(a) प्रकृति
(b) सौंदर्य
(c) संसार
(d) प्रकृति

उत्तर – (b)

13. अग्रवाल जी किनका शोषण का विरोध करते थे ?
(a) अमीरों
(b) पूँजीपतियों
(c) गरीबों
(d) शहर

उत्तर—(c)

14. कविता किस भाषा के निकट होने के कारण पाठक पर गहन प्रभाव छोड़ती है ?
(a) अंग्रेजी भाषा
(b) अरबी भाषा
(c) लोकभाषा
(d) उर्दू भाषा

उत्तर – (b)

15. यह कविता कहाँ से लिखी गई है ?
(a) संबोधन शैली
(b) प्रगतिशैली
(c) लोकशैली
(d) कर्मशैली

उत्तर — (a)

16. इस कविता के माध्यम से कवि में किसे आशा और स्फूर्ति जगाना चाहता है ?
(a) देश को
(b) शहर को
(c) जनता को
(d) पेड़-पौधों

उत्तर- (c)

17. ‘पूरा हिंदुस्तान मिलेगा’ कविता के कवि कौन हैं ?
(a) केदारनाथ अग्रवाल
(b) बच्चन जी
(c) विष्णु शर्मा
(d) गोविंदराय

उत्तर- (a)

18. पूरा हिंदुस्तान मिलेगा कविता किस भावना से जुड़ी है ?
(a) राष्ट्रीय
(b) भौतिक
(c) अंतराष्ट्रीय
(d) मार्मिक

उत्तर— (a)

19. विधा की खेती करने पर किसकी फसल होती हैं ?
(a) विज्ञान
(b) किसान
(c) ज्ञान
(d) वैज्ञानिक

उत्तर—(c)

20. प्राण बचने पर ही हम कौन-सा नर्तन कर पाएँगे ?
(a) कुत्ता
(b) मोरों
(c) हिरण
(d) भालू

उत्तर – (b)

21. गीतों की खेती का अर्थ क्या है ?
(a) सुख
(b) दुख
(c) आनन्द
(d) भाव

उत्तर – (c)

22. कविता में कवि ने किसकी मान-सम्मान मिलने की बात कही है ?
(a) विदेशियों
(b) भारतीयों
(c) लेखक
(d) प्रकृति

उत्तर- (b)

23. मैं कहता हूँ। फिर कहता हूँ पंक्ति में कवि किस भाव की अभिव्यक्ति हुई है ?
(a) पूर्ण विश्वास
(b) दुख
(c) सुख
(d) प्रकृति

उत्तर — (a)

24. अग्रवाल जी गुलाम भारत में रहकर कौन-सा भारत के सपने देखते थे ?
(a) गुलाम भारत की
(b) आजाद भारत की
(c) ब्रिटिश भारत की
(d) पुरानी भारत की

उत्तर- (b)

25. ‘पूरा हिन्दुस्तान मिलेगा’ कविता के कवि कौन हैं ?
(a) लीलाधर जगूड़ी
(b) विजय कुमार
(c) केदारनाथ अग्रवाल
(d) महादेवी वर्मा

उत्तर- (c)

26. केदारनाथ अग्रवाल किस धारा के कवि हैं ?
(a) पूँजीवादी
(b) साम्यवादी
(c) गाँधीवादी
(d) प्रगतिवादी

उत्तर—(d)

27. ‘विद्या की खेती’ का क्या अभिप्राय है ?
(a) ज्ञान- प्रसार
(b) ज्ञानार्जन
(c) ज्ञान-प्राप्ति
(d) ज्ञान-गरिमा

उत्तर— (a)

28. ‘पूरा हिंदुस्तान मिलेगा’ किस भावना की कविता है ?
(a) भक्ति भावना
(b) राष्ट्रीय भावना
(c) करुणा की भावना
(d) दया की भावना

उत्तर— (b)

29. ‘पूरा हिंदुस्तान मिलेगा’ कविता में कवि ने किस हिंदुस्तान की कल्पना की है ?
(a) आजाद हिंदुस्तान की
(b) गुलाम हिंदुस्तान की
(c) गरीब हिंदुस्तान की
(d) संकट से घिरे हिंदुस्तान की

उत्तर— (a)

30. देश के आजाद होने पर हम सब को क्या मिलेगा ?
(a) ज्ञान का गौरव
(b) शान का गौरव
(c) धन का गौरव
(d) त्राण का सुख

उत्तर—(d)

31. आजाद हिंदुस्तान में मान मिल जाने के बाद हम कौन-सी खेती कर पाएँगे ?
(a) खाद्यान्न की फसलों की
(b) गीतों की
(c) काँटों की
(d) कीटों की

उत्तर – (b)

32. आजाद हिंदुस्तान में ‘दीप बुझे आँखों’ को क्या मिलेगा ?
(a) ज्ञान का प्रकाश
(b) शान और मान का प्रकाश
(c) धन-दौलत के सुख का प्रकाश
(d) करुणा और प्रेम का प्रकाश

उत्तर — (a)

33. हम आजाद हिंदुस्तान में कैसा नर्तन कर पाएँगे ?
(a) परियों-सा
(b) मोरों-सा
(c) फूलों-सा
(d) अप्सराओं-सा

उत्तर – (b)

34. हमें पूरा हिंदुस्तान कब मिलेगा ?
(a) दूसरे जन्म में
(b) इसी जन्म में
(c) जब पाकिस्तान मिटेगा
(d) जब इंग्लैंड गुलाम होगा

उत्तर- (b)

35. जहाँ फूल खिलते हैं, वहाँ क्या नहीं रह पाता है ?
(a) गंदगी
(b) सफाई
(c) क्लेश
(d) दुख

उत्तर – (c)  

Pura Hindustan milega Hindi Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment