कक्षा 9 हिन्‍दी पाठ 1. पद ( रैदास) | Pad (Raidas) Hindi Objective

दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 1 Pad (Raidas) Hindi Objective के पाठ एक के ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है।

Pad (Raidas) Hindi Objective

1. पद ( रैदास)

1. रैदास जी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1383 ई. में
(b) 1386 ई. में
(c) 1387 ई. में
(d) 1388 ई. में

उत्तर—(d)

2. रैदास जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) फिरोजाबाद
(b) पटना
(c) बक्सर
(d) बनारस

उत्तर—(d)

3. रैदास जी का एक उपनाम क्या है ?
(a) तुलसीदास
(b) रविदास
(c) रवि प्रसाद
(d) कालिदास

उत्तर—(c)

4. कौन इनकी ख्याति से प्रभावित होकर दिल्ली आने का निमंत्रण भेजा था ?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) बाबर
(d) काल मार्क्स

उत्तर – (b)

5. रैदास किनके गुरु थे ?
(a) लक्ष्मीबाई
(b) मीराबाई
(c). ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b)

6. कबीर की तरह रैदास भी किस कोटि के कवि हैं
(a) संत कोटि
(b) शांति कोटि
(c) आशावादी
(d) निराशावादी

उत्तर— (a)

7. मूर्तिपूजा, तीर्थ यात्रा जैसे दिखावों में रैदास जी का नहीं था ?
(a) विश्वास
(b) हिम्गत
(c) साहस
(d) लगाव

उत्तर— (a)

8. वे पवित्र के अंतरिक भावनाओं और आपसी भाईचारे को ही क्या मानते थे
(a) सच्चा कर्म
(b) सच्च्चा धर्म
(c) सच्चा दोस्ती
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(b)

9. रैदास को उपाम और रूपक अलंकार विशेष क्या रहा है ?
(a) प्रिय
(b) अप्रिय
(c) कमिया
(d) ख्वायिश

उत्तर- (a)

10. सीधे-सादे पदों में संत कवि ने हृदय के भाव को किस रूप में प्रकट किया है ?
(a) सफाई
(b) गन्दगी
(c) चंचलता
(d) शांति

उत्तर— (a)

11. रैदास के कितने पद ‘गुरुग्रंथ साहब’ में शामिल है ?
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 50

उत्तर – (c)

12. यह किसकी दो पद है ‘प्रभुजी’ तुम चंदन हम पानी’ :
(a) कालिदास
(b) रविदास
(c) तुलसीदास
(d) विष्णु शर्मा

उत्तर- (b)

13. रैदास के प्रभु कहा रहते हैं ?
(a) मंदिरं
(b) गस्जिद
(c) ‘a’ और ‘c’ दोनों
(d) इनमें से कोई नही

उत्तर- (d)

14. कवि की नजर में ईश्वर पर फल-फूल जल आदि चढ़ाए जानेवाले सब क्या हैं ?
(a) सच्चे
(b) झूठे
(c) दिखावा
(d) ढोंग

उत्तर- (b)

15. कवि किसकी कर्मकांड में नहीं पड़ना चाहता है ?
(a) लड़ाई-झगड़े में
(b) पूजा-पाठ में
(c) कवि सम्मेलन में
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(b)

16. कवि ईश्वर की पूजा कैसे करता है ?
(a) मन-ही-मन
(b) मंदिर में
(c) मस्जिद में
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a)

17. तुम चन्दन हम पानी के रचयिता कौन हैं ?
(a) कालिदास
(b) तुलसीदास
(c) रविदास
(d) विष्णुशर्मा

उत्तर – (c)

18. ईश्वर को चंदन, बादल, चन्द्रमा, दीपक, मोती, सोना और स्वामी के नाम से कौन पुकाराता है ?
(a) रविदास
(b) कालिदास
(c) तुलसीदास
(d) रामानंद

उत्तर- (a)

19. रैदास भक्ति भजन करते हुए अपने अनन्त यात्रा पर कब निकले ?
(a) 1511 ई. में
(b) 1518 ई. में
(c) 1947 ई. में
(d) 1388 ई. में

उत्तर—(b)

20. कवि किसको व्यर्थ मानते थे ?
(a) कर्मकाण्ड
(b) धर्मकाण्ड
(c) समय
(d) अपने को

उत्तर— (a)

21. धन रूप भगवान के लिए कवि कैसा पक्षी है ?
(a) हिरण
(b) मोर
(c) लोमड़ी
(d) शेर

उत्तर- (b)

22. भगवान को स्वामी मानकर रैदास उनकी भक्ति को किस रूप में करता है ?
(a) संत
(b) दास
(c) कबीर
(d) देवल

उत्तर—(b)

23. रविदास किसके आराध्य देव हैं ?
(a) श्री कृष्णा
(b) श्री राम
(c) गणेशजी
(d) लक्ष्मी जी

उत्तर—(b)

24. कविवर रैदास भगवान के साथ ‘दीपक’ और किस रूप से जुड़े हैं ?
(a) तेल
(b) वाती
(c) घी
(d) प्रकाश

उत्तर—(b)

25. कवि रैदास के मन की रट किनके नाम से लगी हुई है? .
(a) श्रीकृष्ण
(b) शंकर-पार्वती
(c) श्रीराम
(d) राधा-कृष्ण

उत्तर- (c)

26. ‘तुम चंदन हम पानी’ में ‘तुम’ शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है ?
(a) माता-पिता के लिए
(b) भगवान के लिए
(c) गुरुदेव के लिए
(d) आत्मा के लिए

उत्तर – (b)

27. ‘तुम घन वन हम मोरा’ में ‘मोरा’ कौन है ?
(a) कवि की पत्नी
(b) कवि का पुत्र
(c) कवि का सेवक
(d) कवि स्वयं

उत्तर- (d)

28. भक्त रैदास ने किसे अपना स्वामी माना है ?
(a) अपने गुरु को
(b) अपने देश के राजा को
(c) अपने भाग्य को
(d) अपने आराध्य भगवान को

उत्तर—(d)

29. मलयागिरी का बेधन करनेवाला कवि की दृष्टि में कौन होता है ?
(a) वृक्ष-कीट
(b) भुजंग (सर्प)
(c) शिकारी का वाण
(d) तलवार की नोक

उत्तर – (b)

30. फूल के सौंदर्य को बिगाड़ने वाला कौन होता है ?
(a) असमय की वर्षा
(b) असमय की गर्म हवा
(c) भौंरा
(d) ओला-वर्षण

उत्तर- (c)

31. रैदास के पदों मे किसकी व्यंजना मिलती है ?
(a) समाज-सुधार के भाव की
(b) भक्ति भावना की
(c) करुणा भाव की
(d) वियोग भावना की

उत्तर—(b)

32. रैदास ईश्वर की कैसी भक्ति करते हैं ?
या, रैदास किस भाव से ईश्वर की भक्ति करते हैं ?
(a) दास-भाव
(b) सखा भाव
(c) दया भाव
(d) वियोग भावना की

उत्तर- (b)

33. रैदास किस काल के कवि हैं ?
(a) आदिकाल
(b) मध्य काल
(c) आधुनिक काल
(d) अनादि काल

उत्तर – (b)

34. रैदास ने अपनी रचनाएँ किस भाषा में की हैं ?
(a) अवधी
(b) पंजाबी
(c) व्यावहारिक ब्रजभाषा
(d) खड़ी बोली

उत्तर-(ग)

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment