दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 2 Pad (Manjhan) Hindi Objective के पाठ एक के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
2. पद (मंझन)
1. इनमें से मंझन जी की रचना कौन-सी है ?
(a) मधुबाला
(b) मधुमालती
(c) मेघदूतम्
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
2. मधुमालती में थोड़ा-बहुत किनका संकेत किया है ?
(a) विष्णुशर्मा
(b) गंझन
(c) हरिवंश राय
(d) रविदास
उत्तर- (b)
3. मधुमालती की रचना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1544 ई. में
(b) 1545 ई. में
(c) 1546 ई. में
(d) 1947 ई. में
उत्तर- (b)
4. परशुराम के अनुमान के अनुसार मंझन का निवास स्थान कहाँ होगा ?
(a) अनूपगढ़
(b) समस्तीपुर
(c) झारखण्ड
(d) उड़ीसा
उत्तर- (a)
5.मंझन रचिता कविता में किसकी गहत्ता का वर्णन है ?
(a) प्रेम
(b) विवाह
(c) वीर पुरुष
(d) सूफी
उत्तर— (a)
6. मंझन ने प्रेम को अँगूठी को किस रूप में अमूल्य माना है ?
(a) नाग
(b) नग
(c) नागिन
(d) पत्थर
उत्तर- (b)
7. प्रेम पथ पर सिर कटा देनेवाला ही क्या कहलाता है ?
(a) राजा
(b) रानी
(c) दरबारी
(d) साहसी
उत्तर- (a)
8. संसार में किस चीज का चारों तरफ हाट पसरा है ? .
(a) प्रेम
(b) मोह
(c) प्यार
(d) आग
उत्तर- (a)
9. प्रेम की आग को कौन सह सकता है ?
(a) विरला
(b) सरला
(c) हिम्मतवाला
(d) साहसी
उत्तर- (a)
10. मंझन के गुरु का नाम क्या था ?
(a) रविदास
(b) शेख मुहम्मद
(c) विष्णुशर्मा
(d) प्रभाकर जी
उत्तर-(b)
11. मंझन ने प्रेम की कसौटी किसे बताया है ?
(a) आत्मा
(b) आत्मत्याग
(c) शक्ति
(d) इच्छा
उत्तर—(b)
12. कड़बक किसे कहते हैं ?
(a) छंद
(b) द्वन्द्व
(c) कृदंद
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
13. मंझन जी का निवास स्थान अनूपगढ़ है इससे कौन सहमत नहीं है ?
(a) शिवगोपाल मिश्र
(b) परशुराम जी
(c) रविदास जी
(d) रविन्द्रनाथ ठाकुर
उत्तर— (a)
14. मंझन के गुरु कैसे पुरुष थे ?
(a) शुद्ध
(b) सिद्ध
(c) शांत
(d) समृद्ध
उत्तर- (b)
15. किनकी कृपा से उन्हें ज्ञान प्राप्त हुए और अध्यात्मिक जीवन की ओर प्रवृत्त हुए ?
(a) गुरु
(b) माता-पिता
(c) दोस्त
(d) भाई
उत्तर-(a)
16. सूफियों को विश्वास है कि प्रेम द्वारा किसे प्राप्त कर सकते हैं ?
(a) आत्मा’
(b) परमात्मा
(c) क्रोध
(d) भाग्य
उत्तर—(b)
17. कड़बक एक छंद है जो किससे मिलकर बना है ?
(a) दोहा और चौपाई
(b) केवल दोहा
(c) केवल चौपाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
18. कवि के अनुसार यह संसार किस रूप में प्रकाश मान है ?
(a) प्रेम रूपी ज्योति
(b) अंधकार रूपी ज्योति
(c) प्रकाश रूपी ज्योति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
19. कवि ने सबसे अधिक किसे महत्व दिया है ?
(a) प्रेम
(b) शांति
(c) क्रोध
(d) कमजोरी
उत्तर— (a)
20. मंझन किस काल के कवि हैं ?
(a) आदि काल
(b) मध्य काल
(c) आधुनिक काल
(d) संक्रांति काल
उत्तर—(b)
21. मंझन कैसे कवि थे ?
(a) आधुनिक कवि
(b) क्रांतिकारी कवि
(c) सूफी कवि
(d) नग (अँगूठी का)
उत्तर—(d)
22. मंझन की कौन-सी कविता आपकी पाठ्य-पुस्तक में संकलित है ?
(a) कंड़बक
(b) समुद्र
(c) कुछ सवाल
(d) रुको बच्चों
उत्तर— (a)
23. सूफी कवि मंझन ने प्रेम की अमूल्यता की उपमा किससे दी है ?
(a) रजत
(b) स्वर्ण
(c) हीरक
(d) प्रगतिवादी कवि
उत्तर—(c)
24. सृष्टि किससे प्रकाशित और ज्योतित रहता है ?
(a) एक शक्तिशाली मनुष्य
(b) शौर्य-प्रताप से
(c) एक उच्च कुलोत्पन्न व्यक्ति
(d) ज्ञान – ज्योति से
उत्तर—(c)
25. कवि के अनुसार सही अर्थ में राजा कौन है ?
(a) शिक्षा से
(b) एक ज्ञानी मनुष्य
(c) प्रेम-ज्योति से
(d) प्रेम-पंथ पर सिर देने वाला
उत्तर—(d)
26. कौन व्यक्ति मरने या मृत्यु के बाद भी नहीं मरता है ?
(a) वीर पुरुष
(b) गंभीर धीर पुरुष
(c) प्रेम – सोपान का स्वयं संधान करने वाला
(d) अमरत्व का वरदान पानेवाला
उत्तर- (c)
27. कवि के अनुसार ईश्वर कहाँ प्रकट होते हैं ?
(a) जहाँ प्रेम का गहरा प्रभाव है
(b) जहाँ ज्ञान का प्रसार है
(c) जहाँ धर्म का प्रचार है
(d) जहाँ सेवा का भाव है
उत्तर- (a)
28. कविवर मंझन की प्रसिद्धि निम्नांकित किस रूप में है ?
(a) इस्लाम धर्म के प्रचारक के रूप में
(b) आध्यात्मिक सिद्ध पुरुष के रूप में
(c) राज दरबारी कवि के रूप में
(d) सूफी संत कवि के रूप में
उत्तर- (d)
29. प्रेम की शरण में जाने में जीव को क्या प्राप्त होता है ?
(a) लंबा जीवन
(b) अमरत्व का वरदान
(c) अपार यश
(d) अपार लौकिक वैभव
उत्तर- (b)
1 | Science – विज्ञान |
2 | Social Science – सामाजिक विज्ञान |
3 | Math – गणित |
4 | Hindi – हिन्दी |
5 | Sanskrit – संस्कृत |
6 | English – अंग्रेजी |