7. नीतिश्लोकाः (नीति संबंधी श्लोक)
प्रश्न 1. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ के श्लोक किस ग्रन्थ से संकलित हैं?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) वेद
(d) पुराण
उत्तर- (b)
प्रश्न 2. विदुरनीति किस पर्व का हिस्सा है?
(a) उद्योग पर्व
(b) सभा पर्व
(c) आदिपर्व
(d) वन पर्व
उत्तर- (a)
प्रश्न 3. महाभारत के किस पर्व से विदुरनीति ली गई है?
(a) अध्याय 5-10
(b) अध्याय 20-30
(c) अध्याय 33-40
(d) अध्याय 15-25
उत्तर- (c)
प्रश्न 4. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ में किसने अपने चित्त की शांति के लिए विदुर से परामर्श किया?
(a) अर्जुन
(b) कर्ण
(c) धृतराष्ट्र
(d) भीष्म
उत्तर- (c)
प्रश्न 5. विदुर ने धृतराष्ट्र को किस प्रकार के उपदेश दिए?
(a) भौतिक
(b) आध्यात्मिक
(c) पारमार्थिक
(d) व्यक्तिगत
उत्तर- (c)
प्रश्न 6. विदुर के उपदेश किस प्रकार के माने गए हैं?
(a) सरल
(b) अमूल्य
(c) विवादित
(d) कठोर
उत्तर- (b)
प्रश्न 7. किसे ‘पंडित’ कहा गया है ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार?
(a) जो दूसरों के रहस्यों को जानता हो
(b) जो शर्दी-गर्मी, भय से न विचलित हो
(c) जो केवल पढ़ा-लिखा हो
(d) जो धनी हो
उत्तर- (b)
प्रश्न 8. ‘नीतिश्लोकाः’ में मूर्ख का एक लक्षण क्या बताया गया है?
(a) जो सदा सच बोलता हो
(b) जो बिना बुलाए जाता है
(c) जो धैर्यवान होता है
(d) जो शांत रहता है
उत्तर- (b)
प्रश्न 9. नरक के कितने द्वार ‘नीतिश्लोकाः’ में बताए गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर- (c)
प्रश्न 10. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ के अनुसार नरक के द्वार कौन से हैं?
(a) धन, लोभ, मोह
(b) काम, क्रोध, लोभ
(c) क्रोध, ईर्ष्या, मोह
(d) मोह, भय, आलस्य
उत्तर- (b)
प्रश्न 11. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार मनुष्य के कितने दोष त्यागने चाहिए?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः
उत्तर- (d)
प्रश्न 12. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार सत्य किससे रक्षित रहता है?
(a) धन से
(b) धर्म से
(c) अभ्यास से
(d) सत्य से
उत्तर- (d)
प्रश्न 13. ‘नीतिश्लोकाः’ में बताया गया है कि किससे कुल की रक्षा होती है?
(a) धन से
(b) विद्या से
(c) अच्छे आचरण से
(d) शस्त्र से
उत्तर- (c)
प्रश्न 14. ‘नीतिश्लोकाः’ में किसे विशेष रूप से रक्षित करने योग्य बताया गया है?
(a) राजा को
(b) प्रजा को
(c) स्त्रियों को
(d) बालकों को
उत्तर- (c)
प्रश्न 15. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार किसे मूढचेता कहा गया है?
(a) जो धर्म का पालन करता है
(b) जो अविश्वासियों पर विश्वास करता है
(c) जो सत्य बोलता है
(d) जो ज्ञान प्राप्त करता है
उत्तर- (b)
प्रश्न 16. ‘नीतिश्लोकाः’ में पराक्रम क्या करता है?
(a) धर्म की रक्षा
(b) अनर्थ का नाश
(c) सत्य का प्रचार
(d) धन का संचय
उत्तर- (b)
प्रश्न 17. ‘नीतिश्लोकाः’ में क्षमा किसका नाश करती है?
(a) लोभ का
(b) क्रोध का
(c) भय का
(d) मोह का
उत्तर- (b)
प्रश्न 18. ‘नीतिश्लोकाः’ में कौन-सी स्थिति सुख की प्राप्ति कराती है?
(a) विद्या
(b) धन
(c) अहिंसा
(d) पराक्रम
उत्तर- (c)
प्रश्न 19. ‘नीतिश्लोकाः’ में किन व्यक्तियों को दुर्लभ बताया गया है?
(a) प्रिय बोलने वाले
(b) अप्रिय लेकिन उचित बोलने वाले
(c) धनी व्यक्ति
(d) गरीब व्यक्ति
उत्तर- (b)
प्रश्न 20. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार अहिंसा से क्या प्राप्त होता है?
(a) शिक्षा
(b) सुख
(c) सम्मान
(d) धन
उत्तर- (b)
प्रश्न 21. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार किस प्रकार के पुरुष सुलभ होते हैं?
(a) सदैव प्रिय बोलने वाले
(b) सदैव मौन रहने वाले
(c) सदा क्रोधित रहने वाले
(d) सदैव असत्य बोलने वाले
उत्तर- (a)
प्रश्न 22. ‘नीतिश्लोकाः’ में किन्हें गृह की लक्ष्मी कहा गया है?
(a) धन
(b) पुत्र
(c) स्त्रियाँ
(d) पशु
उत्तर- (c)
प्रश्न 23. ‘नीतिश्लोकाः’ में धर्म की रक्षा किससे होती है?
(a) पराक्रम से
(b) सत्य से
(c) धन से
(d) विद्या से
उत्तर- (b)
प्रश्न 24. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार विद्या की रक्षा किससे होती है?
(a) धन से
(b) योग से
(c) पराक्रम से
(d) तप से
उत्तर- (b)
प्रश्न 25. ‘नीतिश्लोकाः’ में क्या त्याग करने का निर्देश दिया गया है?
(a) सत्य
(b) क्रोध
(c) धर्म
(d) ज्ञान
उत्तर- (b)
प्रश्न 26. ‘नीतिश्लोकाः’ में किसे मूर्ख मनुष्य कहा गया है?
(a) जो बिना बुलाए आता है
(b) जो सत्संग करता है
(c) जो धर्म का पालन करता है
(d) जो सेवा करता है
उत्तर- (a)
प्रश्न 27. ‘नीतिश्लोकाः’ में बताए गए धर्म के अनुसार सर्वोत्तम क्या है?
(a) धन
(b) विद्या
(c) धर्म
(d) सत्य
उत्तर- (c)
प्रश्न 28. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार किससे रूप की रक्षा होती है?
(a) सत्य से
(b) मृजा से (शृंगार से)
(c) तप से
(d) योग से
उत्तर- (b)
प्रश्न 29. ‘नीतिश्लोकाः’ में नरक के द्वार कौन-कौन से हैं?
(a) धन, मोह, आलस्य
(b) काम, क्रोध, लोभ
(c) सत्य, धर्म, ज्ञान
(d) तप, योग, भक्ति
उत्तर- (b)
प्रश्न 30. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार सबसे उत्तम धर्म कौन-सा है?
(a) सत्य
(b) अहिंसा
(c) तप
(d) योग
उत्तर- (b)
प्रश्न 31. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार कौन-सा गुण विनम्रता को बढ़ाता है?
(a) धन
(b) विद्या
(c) तप
(d) विनम्रता
उत्तर- (d)
प्रश्न 32. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ में किसका पालन करने से आत्मा की रक्षा होती है?
(a) धर्म का
(b) योग का
(c) तप का
(d) सत्य का
उत्तर- (d)
प्रश्न 33. ‘नीतिश्लोकाः’ में किसे मूढ़ कहा गया है?
(a) जो धर्म का पालन करता है
(b) जो सत्य बोलता है
(c) जो अविश्वासियों पर विश्वास करता है
(d) जो तप करता है
उत्तर- (c)
प्रश्न 34. ‘नीतिश्लोकाः’ में काम और क्रोध किसके नाशक बताए गए हैं?
(a) धन के
(b) धर्म के
(c) ज्ञान के
(d) पराक्रम के
उत्तर- (b)
प्रश्न 35. ‘नीतिश्लोकाः’ में मूर्ख किसे कहा गया है?
(a) जो सत्य बोलता है
(b) जो सेवा करता है
(c) जो बिना बुलाए आता है
(d) जो दूसरों का उपकार करता है
उत्तर- (c)
प्रश्न 36. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार सबसे बड़ा शत्रु कौन है?
(a) काम
(b) लोभ
(c) क्रोध
(d) ईर्ष्या
उत्तर- (c)
प्रश्न 37. ‘नीतिश्लोकाः’ में किसे सच्चा मित्र कहा गया है?
(a) जो सदैव धन देता हो
(b) जो कठिन समय में साथ देता हो
(c) जो हर समय प्रशंसा करता हो
(d) जो सदैव मौन रहता हो
उत्तर- (b)
प्रश्न 38. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार मनुष्य की प्रतिष्ठा किससे बढ़ती है?
(a) धन से
(b) विद्या से
(c) अच्छे आचरण से
(d) धर्म से
उत्तर- (c)
प्रश्न 39. ‘नीतिश्लोकाः’ में किसे सबसे बड़ी मूर्खता बताया गया है?
(a) सत्य का पालन करना
(b) लोभ में फंसना
(c) धैर्य रखना
(d) अज्ञानता
उत्तर- (b)
प्रश्न 40. ‘नीतिश्लोकाः’ के अनुसार मनुष्य का सबसे बड़ा धन क्या है?
(a) धन-संपत्ति
(b) ज्ञान
(c) मित्र
(d) पराक्रम
उत्तर- (b)