मानव बनो : Manav bano objective question hindi class 7

1. मानव बनो

प्रश्‍न 1. ‘मानव बनो’ कविता के कवि कौन हैं?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) महादेवी वर्मा
(c) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(d) रामधारी सिंह दिनकर
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 2. कवि के अनुसार सबसे बड़ी भूल क्या है?
(a) प्रेम करना
(b) आसरा करना
(c) गुस्सा करना
(d) सहायता लेना
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 3. कविता में किसे दिखाने से मना किया गया है?
(a) खुशी
(b) दुख
(c) गुस्सा
(d) प्रेम
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 4. कवि किस प्रकार का आचरण करने की सलाह देता है?
(a) गिड़गिड़ाने का
(b) स्वाभिमानपूर्ण
(c) नम्रता का
(d) विनती करने का
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 5. किसे फैलाने से मना किया गया है?
(a) प्यार
(b) हाथ
(c) धन
(d) दुख
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 6. किससे धरती को हरा-भरा करने की बात की गई है?
(a) पानी से
(b) आँसुओं से
(c) फूलों से
(d) मेहनत से
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 7. समय बीत जाने के बाद क्या करना व्यर्थ है?
(a) मदद करना
(b) पश्चात्ताप करना
(c) प्रेम करना
(d) गुस्सा करना
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 8. कवि किसे जलाने की बात करता है?
(a) हृदय की भस्म
(b) जंगल
(c) गुस्सा
(d) प्रेम
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 9. कवि के अनुसार किस प्रकार का जीवन जीना चाहिए?
(a) दुखी
(b) आत्मनिर्भर
(c) लाचार
(d) दूसरों पर निर्भर
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 10. कवि किस प्रकार का जीवन जीने से मना करता है?
(a) स्वतंत्र
(b) स्वाभिमानी
(c) परमुखापेक्षी
(d) कर्मठ
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 11. कवि के अनुसार किस प्रकार की पीड़ा व्यक्त नहीं करनी चाहिए?
(a) शारीरिक
(b) मानसिक
(c) अंतर्व्यथा
(d) सामाजिक
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 12. कवि किसके कारण समाज में परिवर्तन लाने की बात करता है?
(a) हाथ फैलाने से
(b) स्वाभिमान से
(c) विनती करने से
(d) प्रेम से
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 13. कवि के अनुसार किसके द्वारा धरती उर्वरा हो सकती है?
(a) प्रेम
(b) हृदय की भस्म
(c) दुख
(d) मेहनत
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 14. कवि के अनुसार किसे सहन करना चाहिए?
(a) कठिनाइयाँ
(b) दूसरों की मदद
(c) खुशियाँ
(d) गुस्सा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 15. कवि किस प्रकार के व्यक्ति को स्वाभिमानी मानता है?
(a) जो मदद माँगे
(b) जो हाथ फैलाए
(c) जो आत्मनिर्भर हो
(d) जो दुखी हो
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 16. किसे रोकर अपनी कमजोरी नहीं दिखानी चाहिए?
(a) बच्चों को
(b) बुजुर्गों को
(c) मानव को
(d) अमीरों को
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 17. कवि के अनुसार किससे धरती को उर्वरा बनाना चाहिए?
(a) जल से
(b) स्वाभिमान से
(c) भस्म से
(d) दुख से
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 18. कवि के अनुसार जीवन जीने का सही तरीका क्या है?
(a) दूसरों पर निर्भर होकर
(b) स्वतंत्र और आत्मनिर्भर
(c) विनती करके
(d) हाथ फैलाकर
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 19. कविता में किसे थरथराने की बात की गई है?
(a) मानव
(b) धरती
(c) आकाश
(d) समाज
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 20. कवि के अनुसार मानव का सबसे बड़ा गुण क्या है?
(a) प्रेम
(b) आत्मनिर्भरता
(c) दुख व्यक्त करना
(d) गिड़गिड़ाना
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 21. कविता में किस प्रकार का आचरण उचित नहीं माना गया है?
(a) स्वाभिमानपूर्ण
(b) गिड़गिड़ाना
(c) साहसिक
(d) कर्मठ
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 22. कवि किससे विश्व को हरा-भरा करने की बात करता है?
(a) आँसू से
(b) दुख से
(c) प्रेम से
(d) मेहनत से
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 23. कवि के अनुसार किस प्रकार का जीवन व्यर्थ है?
(a) कर्मठ जीवन
(b) आत्मनिर्भर जीवन
(c) परमुखापेक्षी जीवन
(d) स्वाभिमानी जीवन
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 24. कवि किसे छिपाने की बात करता है?
(a) दुख
(b) प्रेम
(c) हंसी
(d) गुस्सा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 25. कवि के अनुसार किसके सहने से समाज को शक्ति मिलती है?
(a) गुस्सा
(b) कठिनाई
(c) प्रेम
(d) आलस्य
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 26. कवि के अनुसार मानवता का प्रमुख गुण क्या है?
(a) निर्भरता
(b) आत्मनिर्भरता
(c) आलस्य
(d) क्रोध
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 27. कवि के अनुसार समयानुसार आचरण किसे करना चाहिए?
(a) मानव
(b) पशु
(c) समाज
(d) धरती
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 28. कविता में किसे छोड़ने की बात की गई है?
(a) प्रेम
(b) दुख
(c) आलस्य
(d) गुस्सा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 29. कवि के अनुसार किसे दिखाने की आवश्यकता नहीं है?
(a) प्रेम
(b) दुख
(c) साहस
(d) आलस्य
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 30. कविता में किसे शक्ति का प्रतीक माना गया है?
(a) प्रेम
(b) आत्मनिर्भरता
(c) दुख
(d) आलस्य
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 31. कवि के अनुसार किसे ठहराना नहीं चाहिए?
(a) गुस्सा
(b) दुख
(c) समय
(d) प्रेम
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 32. कविता में किस प्रकार का व्यक्तित्व प्रकट करने की बात की गई है?
(a) लाचार
(b) आत्मनिर्भर
(c) गुस्सैल
(d) दुखी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 33. कविता के अनुसार किससे धरती को हरा करने की सलाह दी गई है?
(a) प्रेम से
(b) आँसू से
(c) क्रोध से
(d) आलस्य से
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 34. कवि के अनुसार समय पर काम करना क्यों जरूरी है?
(a) शक्ति प्राप्त करने के लिए
(b) समय की बचत के लिए
(c) समाज में परिवर्तन लाने के लिए
(d) आलस्य से बचने के लिए
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 35. कवि के अनुसार किस पर निर्भर नहीं होना चाहिए?
(a) समाज
(b) स्वयं पर
(c) दूसरों पर
(d) प्रकृति
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 36. कविता के अनुसार मानव का प्रमुख गुण क्या होना चाहिए?
(a) आलस्य
(b) आत्मनिर्भरता
(c) क्रोध
(d) प्रेम
उत्तर – (b)

प्रश्न 37. कवि के अनुसार मानव को किस पर भरोसा नहीं करना चाहिए?
(a) प्रेम पर
(b) दूसरों पर
(c) आत्मनिर्भरता पर
(d) साहस पर
उत्तर – (b)

प्रश्न 38. कवि के अनुसार किससे समाज को नई शक्ति मिलती है?
(a) समय के अनुसार काम करने से
(b) आलस्य से
(c) दूसरों पर निर्भर होने से
(d) गुस्से से
उत्तर – (a)

प्रश्न 39. कविता में मानव को किस प्रकार का जीवन जीने की सलाह दी गई है?
(a) परमुखापेक्षी
(b) आत्मनिर्भर
(c) गुस्सैल
(d) आलसी
उत्तर – (b)

प्रश्न 40. कवि के अनुसार धरती को उर्वरा किससे बनाया जा सकता है?
(a) प्रेम से
(b) हृदय की भस्म से
(c) क्रोध से
(d) आलस्य से
उत्तर – (b)

Leave a Comment