कक्षा 9 राजनीतिशास्‍त्र 6. लोकतांत्रिक अधिकार | Loktantrik adhikar class 9th mcq question

Loktantrik adhikar class 9th mcq question : दिया गया पेज में कक्षा 9 राजनिति शास्‍त्र के पाठ 6 के objective question का अध्‍ययन करने वाले है। 

Loktantrik adhikar class 9th mcq

6. लोकतांत्रिक अधिकार

1. निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?.
(A) समानता को अधिकार
(B) विदेश में घूमने का अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (B)

2. मौलिक अधिकारों के रक्षक के रूप में कौन कार्य करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय

उत्तर-(D)

3. भारत में सबसे पहले किस राजनेता ने मौलिक अधिकारों का सवाल उठाया ?
(A) लाला लाजपत राय ने
(B) बाल गंगाधार तिलक ने
(C) विपिनचंद्र पाल ने
(D) सुभाषचंद्र बोस ने

उत्तर– (B)

4. समता के अधिकार का उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 19-22 में
(B) अनुच्छेद 14-18 में
(C) अनुच्छेद 352 में
(D) अनुच्छेद 370 में

उत्तर– (B)

5. मौलिक अधिकार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन कथन सत्य नहीं है ?
(A) मौलिक अधिकार असमानता पैदा करते हैं
(B) यह व्यक्ति का सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है
(C) यह संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किये जाते हैं
(D) इन अधिकारों में राज्य का भी हस्तक्षेप नहीं होता है

उत्तर– (A)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार व्यक्ति के विकास में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है ?
(A) सामाजिक अधिकार
(B) राजनीतिक अधिकार
(C) मौलिक अधिकार
(D) विधिक अधिकार

उत्तर- (C)

7. शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत कितने वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है ?
(A) शून्य से 14 वर्ष
(B) 6 से 14 वर्ष
(C) 6 से 18 वर्ष
(D) 5 से 10 वर्ष

उत्तर- (B)
Loktantrik adhikar class 9th mcq

8. निम्नांकित में किस अधिकार को मूल अधिकारों की सूची से निकाल दिया गया है ?
(A) संपत्ति का अधिकार
(B) समता का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) विचार अभिव्यक्ति का अधिकार

उत्तर– (A)

9. अधिकारों के बिना जीवन केसा होता हे ?
(A) सर्वोत्तम
(B) अच्छा
(C) सामान्य
(D) व्यर्थ

उत्तर- (D)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकारों के उपयोग का उदाहरण नहीं है ?
(A) बिहार के मजदूरों का पंजाब के खेतों में काम के लिए जाना
(B) इसाई मिशनों द्वारा मिशनरी स्कूलों की श्रृंखला चलाना
(C) सरकारी नौकरी में पुरुषों एवं महिलाओं को समान वेतन मिलना
(D) बच्चों द्वारा माँ-बाप की संपत्ति विरासत में प्राप्त करना

उत्तर- (D)

11. धर्म निरपेक्षता का अर्थ होता है-
(A) राज्य द्वारा किसी खास धर्म को प्रश्रय देना
(B) राज्य द्वारा किसी धर्म को राज्य धर्म घोषित करना
(C) राज्य द्वारा धार्मिक मामलों में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करना
(D) राज्य द्वारा किसी खास धर्म पर प्रतिबंध लगाना

उत्तर– (C)

12. भारतीय नागरिकों को कौन-सा सांस्कृतिक अथवा शैक्षिक अधिकार वर्जित है ?
(A) किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय को अपनी निजी भाषा अथवा संस्कृति कायम रखने का अधिकार
(B) सरकारी विद्यालयों अथवा सरकारी धन से संपोषित किसी शैक्षिक संस्था में सभी नागरिकों का नामांकन
(C) सभी अल्पसंख्यकों को अपनी इच्छानुसार शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना करना
(D) सरकारी विद्यालयों में किसी धर्म विशेष की पढ़ाई

उत्तर– (D)

13. इनमें कौन-सी स्वतंत्रता भारतीय नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
(A) सरकार की आलोचना करने की स्वतंत्रता
(B) संविधान के केंद्रीय मूल्यों का विरोध प्रकट करने की स्वतंत्रता
(C) सरकार बदलने के लिए आंदोलन प्रारंभ करने की स्वतंत्रता
(D) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता

उत्तर– (D)

14. इनमें कौन – सा ऐसा अधिकार है जो मूल अधिकारों की श्रेणी में नहीं आता है ?
(A) समता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) जीवन का अधिकार
(D) संपत्ति का अधिकार

उत्तर– (D)

15. निम्नांकित में कौन मौलिक अधिकारों की श्रेणी में नहीं आता है?
(A) समानता का अधिकार
(B) विदेश में घूमने का अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

उत्तर– (B)

16. निम्नांकित में मौलिक अधिकारों का संरक्षण कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय

उत्तर- (D)

17. इनमें कौन-से अधिकार भारतीय नागरिकों को प्राप्त है ?
(A) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(B) वृद्धावस्था में सहयोग पाने का अधिकार
(C) आजीविका का अधिकार
(D) काम का अधिकार

उत्तर- (A)

18. भारत में मतदान करने की न्यूनतम उम्र क्या है ?
(A) 21 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 19 वर्ष
(D) 18 वर्ष

उत्तर- (D)

19. किस अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है ?
(A) समता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) जीवन का अधिकार

उत्तर- (C)

20. आपातकाल में नागरिकों के मौलिक अधिकार-
(A) स्थगित किए जाते हैं
(B) समाप्त किए जाते हैं
(C) इसके बारे में संविधान मौन है
(D) निरर्थक हो जाते हैं

उत्तर– (A)

21. इनमें से कौन-सी स्वतंत्रता भारतीय नागरिकों को नहीं है?
(A) सरकार की आलोचना की स्वतंत्रता
(B) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता
(C) सरकार बदलने के लिए आन्दोलन शुरू करने की स्वतंत्रता
(D) संविधान के केन्द्रीय मूल्यों का विरोध करने की स्वतंत्रता

उत्तर- (C)

23. भारत का संविधान इनमें से कौन – सा अधिकार देता है?
(A) काम का अधिकार
(B) निजता का अधिकार
(C) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(D) पर्याप्त जीविका का अधिकार

उत्तर- (C)

24. निम्नांकित में कौन-सा कारक मौलिक अधिकारों के उपयोग का उदाहरण नहीं माना जा सकता ?
(A) मजदूरी करने के लिए हरियाणा या दिल्ली जाना
(B) सरकारी नौकरी में स्त्रियों एवं पुरुषों को समान वेतन मिलना
(C) बच्चों का माता – पिता की संपत्ति पर अधिकार होना
(D) धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्कूल खोलना

उत्तर- (C)

25. इनमें कौन – सा तथ्य धार्मिक स्वतंत्रता को सही व्याख्या प्रस्तुत करता हैं?
(A) प्रत्येक व्यक्ति को इच्छानुसार किसी भी धर्म को अपनाने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए
(B) हिंदु बहुल शहर में मुसलमानों के जाने पर प्रतिबंध लगना चाहिए
(C) सिख बहुल शहर में हिंदुओं के जाने पर प्रतिबंध लगना चाहिए
(D) मजहब (धर्म) के आधार पर ही सरकारी सेवा में कम्रचारियों की भर्ती की जानी चाहिए

उत्तर- (A)

26. एक कल्याणकारी राज्य केसा होता है ?
(A) लोकतंत्रात्मक
(B) समाजवादी
(C) पंथनिरपेक्ष
(D) जातिनिरपेक्ष

उत्तर– (A)

27. भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों को संविधान के किस भाग में जोड़ा गया है ?
(A) भाग-I में
(B) भाग-II में
(C) भाग-III में
(D) भाग – IV A में

उत्तर– (D)

28. निम्नांकित में भारतीय संविधान में धर्मनिरपेक्षता का सही अर्थ कौन-सा है?
(A) राज्य का अपना धर्म है
(B) राज्य का धर्म से गहरा संबंध है
(C) राज्य अधर्मी है
(D) राज्य का धर्म से कोई संबंध नहीं है

उत्तर- (D)

29. भारतीय नागरिकों को प्राप्त शोषण के विरुद्ध अधिकार में कौन-सा अधिकार लोगों को प्राप्त है ?
(A) बेगार का प्रतिबंध
(B) मानव व्यापार पर प्रतिबंध
(C) बाल श्रम पर निषेध
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर– (D)

30. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अंतर्गत कौन-सा अधिकार नहीं आता है ?
(A) हिरासत में लिए गए व्यक्ति को कारण बताया जाना
(B) निकटतम मैजिस्ट्रेट के सम्मुख 24 घंटे के अंतर्गत उपस्थित करना
(C) स्वयं के विरुद्ध साक्ष्य देना
(D) अपनी इंचछानुसार वकील रखना

उत्तर– (C)

31. निम्नलिखित में से किसे मौलिक अधिकारों का पिता माना जाता हैं ?
(A) फ्रांस की राज्यक्रांति
(B) अमेरिकी क्रांति
(C) बिल ऑफ राइट्स
(D) मैग्नाकार्टा

उत्तर– (D)

32. बिल ऑफ राइट्स किस देश से संबंधित है?
(A) ब्रिटेन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) फ्रांस

उत्तर- (A)

33. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग भारत को कल्याणकारी राज्य घोषित करता है?
(A) भाग-IV
(B) भाग-II
(C) भाग-I
(D) भाग-III

उत्तर- (A)

34. निम्नांकित में समानता का सर्वोत्तम अर्थ कौन-सा है ?
(A) व्यवहार की पहचान
(B) पारिश्रमिक की समानता
(C) न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति
(D) नियमों का पालन

उत्तर- (B)

35. निम्नांकित में स्वतंत्रता का सही अर्थ क्या है ?
(A) अनुचित नियंत्रणों का अभाव
(B) अधिकतम न्याय
(C) राष्ट्रीय मुक्ति
(D) नियंत्रणों की अनुपस्थिति

उत्तर– (A)

36. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की रक्षा की गारंटी दी गई है
(B) भारत में नागरिकों के कानून के समक्ष समान नहीं समझा जाता है.
(C) भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्य मूल संविधान में भी मौजूद थे
(D) वर्तमान कानून के अंतर्गत भारत में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को चिमनी भट्टा, खानों, कारखानों एवं अन्य खतरनाक कार्यों में लगाया जा सकता है

उत्तर– (A)

37. भारत में संघ अथवा संगठन का निर्माण करना किस प्रकार का मौलिक अधिकार है ?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) समता का अधिकार

उत्तर- (A)

38. निम्नलिखित में से कौन अधिकार का एक प्रमुख लक्षण नहीं है ?
(A) अधिकार से नागरिकों को कष्ट होता है
(B) अधिकार सभी पर समान रूप से लागू होते हैं
(C) अधिकार तार्किक होता है
(D) अधिकार को सामाजिक स्वीकृति होती है

उत्तर– (A)

39. निम्नलिखित में से नागरिकों की स्वतंत्रता सम्बन्धी अधिकार कौन है ?
(A) हथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रता
(B) सरकार के विरुद्ध षडयंत्र करने की स्वतंत्रता
(C) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता
(D) विदेश में घूमने की स्वतंत्रता

उत्तर- (C)

40. इनमें कौन-सा अधिकार मौलिक अधिकार की श्रेणी में नहीं है ?
(A) संगठन कायम करने का अधिकार
(B) भाषण की स्वतंत्रता का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) औरतों एवं पुरुषों को समान कार्य के लिए समान वेतन पाने का अधिकार

उत्तर– (D)

41. संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस तिथि को मानवाधिकार का घोषणापत्र स्वीकार किया गया था ?
(A) 26 जनवरी 1950 को
(B) 24 अक्टूबर 1945 को
(C) 15 अगस्त 1947 को
(D) 10 दिसंबर 1948 को

उत्तर– (D)

42. निम्नांकित में धार्मिक स्वतंत्रता का एक सही उदाहरण कौन-सा है ?
(A) धार्मिक संस्थाओं को चलाने की स्वतंत्रता
(B) धर्म से संबंधित कार्यों के लिए कर चुकाना
(C) नागरिकों का किसी विशेष धर्म में आस्था पर रोक
(D) धार्मिक संस्थाओं को संपत्ति रखने पर रोक

उत्तर– (A)

43. मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 15 अगस्त को
(B) 26 जनवरी को
(C) 10 दिसंबर को
(D) 20 जून को

उत्तर- (C)

44. सूचना का अधिकार संपूर्ण भारत में कब से लागू हुआ ?
(A) 10 अगस्त 1998 से
(B) 15 अगस्त 2000 से
(C) 12 अक्टूबर 2005 में
(D) 14 अगस्त 2008 से

उत्तर- (C)

45. इनमें कौन से संवैधानिक संशोधन द्वारा भारत में प्राथमिक शिक्षा के अधिकार का मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया ?
(A) 42वाँ संविधान संशोधन 1976 द्वारा
(B) 66वाँ संविधान संशोधन 1990 द्वारा
(C) 86वाँ संविधान संशोधन 2002 द्वारा
(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (C)

46. बँधुआ मजदूर एवं बाल मजदूर की प्रथा को संविधान के किस अधिकार द्वारा दूर किया जा सकता है ?
(A) शिक्षा के अधिकार द्वारा
(B) सांस्कृतिक अधिकार द्वारा
(C) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार द्वारा
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार द्वारा

उत्तर– (D)

47. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया है ?
(A) 42वें संविधान संशोधन द्वारा
(B) 73वें संविधान संशोधन द्वारा
(C) 86वें संविधान संशोधन द्वारा
(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर– (A)

48. निजता का अधिकार किस देश के संविधान में जोड़ा गया है?
(A) भारत के
(B) स्विट्जरलैंड के
(C) इंग्लैंड के
(D) दक्षिण अफ्रीका के

उत्तर– (D)

49. किस देश के नागरिकों के मौलिक कर्तव्य में सैनिक सेवा में सम्मिलित होने की बात कही गई है ?
(A) अमेरिका के
(B) सोवियत रूस के
(C) चीन के
(D) जापान के

उत्तर– (C)

50. भारत का संविधान आये में कौन-सा अधिकार देता है ?
(A) काम का अधिकार
(B) निजता का अधिकार
(C) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(D) पर्याप्त जीविका का अधिकार

उत्तर– (C)

51. ‘अवसर की समानता’ भारतीय नागरिकों को किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत प्रदान किया गया है ?
(A) स्वत्तयता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(D) समानता का अधिकार

उत्तर- (D)

52. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(C) संपत्ति का अधिकार
(D) सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अधिकार

उत्तर- (C)

53. किसने कहा है कि संवैधानिक उपचार का अधिकार संविधान को आत्मा और हृदय है’?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर
(C) महात्मा गाँधी
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर– (B)

54. भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार सम्बन्धी कानून किस वर्ष पारित हुआ ?
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1993
(D) 1995

उत्तर– (C)

55. सूचना का अधिकार किस मौलिक स्वतंत्रता से सम्बद्ध है?
(A) विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(B) संगठन अथवा संघ बनाने की स्वतंत्रता
(C) देश में कहीं भी आने जाने की स्वतंत्रता
(D) दैहिक स्वतंत्रता

उत्तर– (A)

56. अनुच्छेद 19 के अंतर्गत नागरिकों को संविधान द्वारा प्राप्त स्वतंत्रता में निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है ?
(A) भाषण देने की स्वतंत्रता
(B) अपनी इच्छानुसार व्यवसाय करने की स्वतंत्रता
(C) संपत्ति रखने की स्वतंत्रता
(D) भारत में कहीं भी घूमने की स्वतंत्रता

उत्तर- (C)

57. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 से 22 तक में निम्नलिखित में से किस अधिकार का वर्णन है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

उत्तर- (B)

58. किसी गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कितने समय के अंदर निकटतम न्यायाधीश के सामने उपस्थित किया जाना आवश्यक है ?
(A) 24 घंटे के अंदर
(B) तीन दिनों के अंदर
(C) एक सप्ताह के अंदर
(D) न्यायाधीश के सामने उपस्थित किया जाना आवश्यक नहीं हैं

उत्तर– (A)

59. शिक्षा का अधिकार का वर्णन किस अनुच्छेद में है ?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 29
(C) अनुच्छेद 19
(D) अनुच्छेद 22

उत्तर- (B)

60. आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक में से अंतर्राष्ट्रीय घोषणा पत्र में कौन-सा अधिकार सम्मिलित नहीं है ?
(A) काम पाने का अधिकार
(B) सामाजिक सुरक्षा का अधिकार
(C) छुआछूत की समाप्ति
(D) शिक्षा का अधिकार

उत्तर– (C)

61. निम्नलिखित में कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?
(A) समानता का अधिकार
(B) विदेश में घूमने का अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) वाक् स्वतंत्रता का अधिकार

उत्तर– (B)

62. इनमें से कौन मौलिक अधिकारों के रक्षक के रूप में कार्य करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों

उत्तर- (D)
Loktantrik adhikar class 9th mcq question

63. मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान में किस अनुच्छेद से किस अनुच्छेद तक है ?
(A) अनुच्छेद 12 से 35 तक
(B) अनुच्छेद 36 से 51 तक
(C) अनुच्छेद 52 से 71 तक
(D) अनुच्छेद 72 से 80 तक

उत्तर– (A)

64. निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा मौलिक अधिकारों की श्रेणी में संपत्ति का अधिकार को समाप्त किया गया ?
(A) 42वाँ संशोधन
(B) 43वाँ संशोधन
(C) 44वाँ संशोधन
(D) 45वाँ संशोधन

उत्तर- (C)

65. वर्तमान समय में भारतीय नागरिकों को कितने प्रकार के मौलिक अधिकार प्रापत हैं ?
(A) सात प्रकार के
(B) छह प्रकार के
(C) पाँच प्रकार के
(D) नौ प्रकार के

उत्तर- (B)

66. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार समानता का अधिकार के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) कानून के समक्ष समानता
(B) उपाधियों की समाप्ति
(C) छुआछूत की समाप्ति
(D) समान रूप से संपत्ति का वितरण

उत्तर- (D)

67. मौलिक अधिकार का उल्लंघन होने पर व्यक्ति किस न्यायालय में जा सकता है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय में
(B) उच्च न्यायालय में
(C) उपर्युक्त दोनों न्यायालय में
(D) देश के किसी भी न्यायालय में

उत्तर– (C)

68. शोषण के विरुद्ध अधिकार निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं है ?
(A) मनुष्यों के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध से
(B) धर्म परिवर्तन के प्रतिबंध से
(C) बेगार लेने पर प्रतिबंध से
(D) बाल-श्रम पर प्रतिबंध से

उत्तर– (B)

69. बेगार का अर्थ है-
(A) पुरुषों की खरीद-फरोख्त करना
(B) बच्चों को कारखानों में काम करने पर प्रतिबंध लगाना
(C) व्यक्ति की इच्छा के विरुद्ध काम करवाना
(D) कमजोर वर्गों का शोषण करना

उत्तर– (C)

70. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन अधिकार शामिल नहीं है ?
(A) जबर्दस्ती धर्म – पालन करवाने का अधिकार
(B) अपनी इच्छा से धर्म-पालन का अधिकार
(C) धार्मिक संस्थाएँ स्थापित करने का अधिकार
(D) अपने धर्म के प्रचार-प्रसार का अधिकार

उत्तर– (A)

71. धर्मनिरपेक्षता शब्द निम्नलिखित में से किस शब्द का समानार्थी है ?
(A) समाज निरपेक्षता
(B) पंथ निरपेक्षता
(C) कर्म निरपेक्षता
(D) गुट निरपेक्षता

उत्तर– (B)

72. निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार में अल्पसंख्यकों के हितों का विशेष ख्याल रखा गया है ?
(A) समानता का अधिकार में
(B) स्वतंत्रता का अधिकार में
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार में
(D) सांस्कृतिक एवं शिक्षा के विरुद्ध अधिकार में

उत्तर– (D)

73. सर्वोच्च न्यायालय लेख कब जारी करता है?
(A) कानून निर्माण के लिए
(B) मौलिक अधिकारों का उल्लंघन रोकने के लिए
(C) अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए
(D) किसी भी मुद्दे पर

उत्तर– (B)

74. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में मौलिक अधिकार का स्थगन या निलंबन नहीं होगा ?
(A) संसद के द्वारा संविधान में संशोधन के आधार पर
(B) साधारण स्थिति में
(C) संकटकाल के समय.
(D) सेना विधिा के लागू होने पर

उत्तर- (B)

75. “जानकारी कॉल सेंटर”” का संबंध है-
(A) मानवाधिकार से
(B) सूचना का अधिकार से
(C) समानता का अधिकार से
(D) स्वतंत्रता का अधिकार से

उत्तर- (B)

76. मानवाधिकार संबंधित है-
(A) व्यक्ति की गरिमा एवं प्रतिष्ठा से
(B) व्यक्ति की संपत्ति से
(C) समूहों के अधिकार से
(D) सरकार के अधिकार से

उत्तर- (A)

77. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 15 अगस्त को
(B) 26 जनवरी को
(C) 10 दिसंबर को
(D) 2 अक्टूबर को

उत्तर- (C)

78. भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1992 में
(B) 1993 में
(C) 1994 में
(D) 1995 में

उत्तर- (B)

79. किसने संवैधानिक उपचारों के अधिकार को संविधान का हृदय और आत्मा बताया है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) भीमराव अंबेडकर
(D) इंदिरा गाँधी

उत्तर- (C)
Loktantrik adhikar class 9th mcq

80. संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा-पत्र को कब स्वीकार किया ?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948

उत्तर- (D)

81. भारत का संविधान इनमें से कौन-सा अधिकार देता है ?
(A) काम का अधिकार
(B) निजता का अधिकार
(C) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(D) पर्याप्त जीविका का अधिकार

उत्तर- (C)

82. निम्नलिखित में से नागरिकों की स्वतंत्रता संबंधी अधिकार कौन है ?
(A) हथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रता
(B) सरकार के विरुद्ध षडयंत्र करने की स्वतंत्रत
(C) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता
(D) विदेश में घूमने की स्वतंत्रता

उत्तर- (C)

83. किस संविधान संशोधन के द्वारा भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया है ?
(A) प्रथम संशोधन 1951
(B) 42वाँ संशोधन 1976
(C) 32वाँ संशोधन 1985
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (B)

84. वर्तमान समय में भारतीय नागरिको को कितने मौलिक कर्तव्य प्रदान किए गए हैं ?
(A) 8
(B) 9
(C) 11
(D) 12

उत्तर– (C)

85. मौलिक अधिकारों का रक्षक के रूप में कौन कार्य करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय

उत्तर- (D)

86. किस अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है ?
(A) समता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) संपत्ति का अधिकार
(D) जीवन का अधिकार

उत्तर– (C)
Loktantrik adhikar class 9th mcq

Class 9 Objective Questions in Hindi

Class 9 Objective
1    Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी
7   Class 9 Notes

 

Leave a Comment