Chapter 16 जल
1. हमारे शरीर में लगभग कितना प्रतिशत जल है।
(a) 70
(b) 80
(c) 90
(d) 60
Ans – (a)
2. फलों एवं सब्जियों में कितना प्रतिशत जल कि मात्रा होती है।
(a) 80-95
(b) 70-80
(c) 80-90
(d) 40-60
Ans – (a)
3. पदार्थ का द्रव अवस्था से गैसीय अवस्था में परिवर्तन क्या कहलाता है।
(a) प्ररिवर्तन
(b) वाष्पन
(c) प्रतिरोधी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
4. पदार्थ का गैसीय अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तन क्या कहलाता है।
(a) प्ररिवर्तन
(b) वाष्पन
(c) संघनन
(d) प्रवाह
Ans – (c)
5. वह क्षेत्र जिसमें जल संचित होता है, क्या कहलाता है।
(a) जल-चक्र
(b) भौम-जलस्तर
(c) संघनन
(d) संतृप्त क्षेत्र
Ans – (d)
6. वायुमंडल से जल का पृथ्वी पर द्रव या ठोस रूप में गिरना क्या कहलाता है।
(a) वाष्पन
(b) अवक्षेपन
(c) दोनों
(d) हिमलव
Ans – (b)
7. हमारी दैनिक आवश्यकताओं के लिए वर्षा-जल को इकट्ठा करना क्या कहलाता है।
(a) बादल जल-संग्रहण
(b) वायु जल-संग्रहण
(c) दोनों
(d) वर्षा जल-संग्रहण
Ans – (d)
8. जल कितने अवस्थाओं में होते हैं।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans – (c)
9. जल प्राप्ति के मुख्य स्त्रोत कौन है।
(a) सतही जल
(b) भौम जल
(c) बादल
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
10. अनावृष्टि से क्या होता है।
(a) प्रतिरोध
(b) प्रकाश
(c) बाढ़
(d) सुखा
Ans – (d)
11. पृथ्वी पर जल की मात्रा में क्या परिवर्तन हो रहा है।
(a) लगभग स्थिर है
(b) अनिश्चित है
(c) घट रही है
(d) बढ़ रही है
Ans – (a)
12. इनमें से कौन बाढ़ से संबंधित नहीं है।
(a) मिट्टी का अपरदन
(b) मिट्टी पर खड़े पेड़ो द्वारा मृदा अपरदन को रोकना
(c) जान-माल की क्षति
(d) जल स्तर का गिरना
Ans – (d)
13. निम्नलिखित में से कौन सुखाढ़ से संबंधित नहीं है?
(a) जलस्तर का गिरना
(b) खाद्य एवं चारा की कमी
(c) पर्वतीय बर्फ का पिघलना
(d) वर्षा का नहीं होना
Ans – (c)
14. इनमें से कौन एक अवक्षेपन का रूप नहीं है।
(a) वर्षा
(b) ओस
(c) ओला
(d) हिम
Ans – (a)
15. निम्न में से कौन बादल के बनने में भाग लेता है।
(a) संघनन
(b) वाष्पन के बाद संघनन
(c) ऊर्ध्वपातन
(d) वाष्पन
Ans – (b)
16. जलवाष्प को जल में परिवर्तित करने के प्रक्रम को क्या कहा जाता है।
(a) प्ररिवर्तन
(b) वाष्पन
(c) संघनन
(d) प्रवाह
Ans – (c)
17. पृथ्वी की सतह के चारों ओर रंगहीन गैसों का एक आवरण काफी दूर तक फैला हुआ है, जिसे हम क्या कहते हैं।
(a) वायुमंडल
(b) वायु की उपस्थिति
(c) दोनों
(d) छोभमंडल
Ans – (a)