Chapter 9 गंदे जल का निपटान
प्रश्न 1. इनमें से कौन कचरों में उपस्थित होता है।
(a) लोहा
(b) शीशा
(c) पॉलीथीन
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
प्रश्न 2. विश्व के कितने प्रतिशत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होता है।
(a) 16
(b) 40
(c) 20
(d) 30
Ans – (b)
प्रश्न 3. करीब कितना प्रतिशत भूमंडलीय स्वच्द जल सिंचाई में उपयोग हो रहा है।
(a) 90
(b) 40
(c) 20
(d) 70
Ans – (d)
प्रश्न 4. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ जल वर्ष के रूप में मनाया है।
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2004
Ans – (c)
प्रश्न 5. अगर किसी बाह्म कारक द्वारा जल के प्राकृतिक गुणों में हानिकारक परिवर्तन आता है तो उस जल को क्या कहा जाता है।
(a) दूषित जल
(b) परत जल
(c) भूमिगत जल
(d) इनमें से सभी
Ans – (a)
प्रश्न 6. लगभग कितना प्रतिशत सतही जल दूषित हो गया है।
(a) 60
(b) 90
(c) 20
(d) 70
Ans – (b)
प्रश्न 7. इनमें से कौन दैनिक कार्य है।
(a) मुँह धोना
(b) स्नान करना
(c) कपड़ा धोना
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
प्रश्न 8. पारायुक्त जल में रहने वाली मछलियों के खाने से कौन-सा बिमारी होता है।
(a) ब्लूबेबी सिंड्रोम
(b) कैंसर
(c) मिनामाटा
(d) चर्मरोग
Ans – (c)
प्रश्न 9. आर्सेनिक-युक्त जल के प्रयोग से कौन-सा बिमारी होता है।
(a) ब्लूबेबी सिंड्रोम
(b) कैंसर
(c) चर्मरोग
(d) b और c
Ans – (d)
प्रश्न 10. कौन-सा वृक्ष तेजी से अपने आसपास के दूषित जल का अवशोषण करते हैं तथा वातावरण में शुद्ध जलवाष्प मुक्त करते हैं।
(a) न्यूकेलिप्टस
(b) वर्मी कम्पोस्ट
(c) यूकेलिप्टस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
प्रश्न 11. सप्टिक टैंक तथा पेयजल के स्त्रोत (कुआँ, चापाकलआदि) के बीच कम-से-कम कितना फिट की दूरी होनी चाहिए।
(a) 20
(b) 40
(c) 30
(d) 70
Ans – (a)
प्रश्न 12. कचरे कितने प्रकार के होते हैं।
(a) चार
(b) दो
(c) छ:
(d) तीन
Ans – (b)
प्रश्न 13. पीलिया बीमारी किसके कारण होती है।
(a) दूषित जल सेवन से
(b) दूषित वायु से
(c) मच्छर काटने से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
प्रश्न 14. मिनामाटा बिमारी किससे होती है।
(a) शीशा से
(b) कैडमियम से
(c) पारायूक्त जल से
(d) लोहा से
Ans – (c)
प्रश्न 15. दूषित जल में ऑक्सीजन की मात्रा स्वच्द जल की अपेक्ष क्या होती है।
(a) दुगुनी होती है
(b) कम होती है
(c) बराबर होती है
(d) अधिक होती है
Ans – (d)
प्रश्न 16. जैव निम्नीकृत कचरा कौन है।
(a) कागज
(b) लकड़ी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
प्रश्न 17. जैव अनिम्नीकृत कचरा का उदाहरण कौन है।
(a) फलों के छिलकें
(b) पॉलिथिन की थैलियाँ
(c) पौधों के अवशेष
(d) मलमूत्र
Ans – (b)
प्रश्न 18. दूषित जल जनित रोग कौन है।
(a) ब्लू बेबी सिंड्रोम
(b) डेंगू
(c) दोनों
(d) रेबीज
Ans – (c)
प्रश्न 19. बायोगैस का उपयोग किस रूप में होता है।
(a) क्षार के रूप में
(b) भोजन के रूप में
(c) वायु के रूप में
(d) ईंधन के रूप में
Ans – (d)
प्रश्न 20. वातन टैंक में कौन जीवाणु कार्बनिक पदार्थों का ऑक्सीकरण करता है।
(a) वायवीय
(b) अवायवीय
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
प्रश्न 21. हानिकारक सूक्ष्मजीवों को नष्ट करती है।
(a) क्लोरीन गैस
(b) ऑक्सीजन गैस
(c) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
(d) नाइट्रोजन गैस
Ans – (a)