कक्षा 8 विज्ञान 18. ध्‍वनियाँ तरह-तरह की | Dhwaniya Tarah Tarah Ke Science Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Dhwaniya Tarah Tarah Ke Science Objective. 

Dhwaniya Tarah Tarah Ke Science Objective

18. ध्‍वनियाँ तरह-तरह की

प्रश्‍न 1. कान से हम जो कुछ सुनते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) धातु
(b) आवृत्ति
(c) शोर
(d) ध्‍वनि

Ans –  (d)

प्रश्‍न 2. हमारे जीवन में किसका महत्त्वपूर्ण स्‍थान है, जिसका काम एक-दूसरे से सम्‍पर्क कराने में मदद करती है। 
(a) ध्‍वनि
(b) आवृत्ति
(c) शोर
(d) कम्‍पन

Ans –  (a)

प्रश्‍न 3. ध्‍वनि किससे उत्‍पन्न होती है।
(a) ध्‍वनि
(b) आवृत्ति
(c) कम्‍पन
(d) शोर

Ans –  (c)

प्रश्‍न 4. जितने समय में दोलन या कम्‍पन करती हुई वस्‍तु एक दोलन या कम्‍पन पूरा कर लेती है, उसे उसका क्‍या कहा जाता है।
(a) दोलन
(b) कम्‍पन
(c) आवर्तकाल
(d) आवृत्ति

Ans –  (c)

प्रश्‍न 5. किसी वस्‍तु द्वारा एक सेकण्‍ड में पूरे किए गए दोलन या कम्‍पन को उसकी क्‍या कहा जाता है।
(a) दोलन
(b) कम्‍पन
(c) आवर्तकाल
(d) आवृत्ति

Ans –  (d)

प्रश्‍न 6. आवृत्ति का मात्रक क्‍या होता है।
(a) न्‍यूटन
(b) हर्ट्ज
(c) वोल्‍ट
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b)

प्रश्‍न 7. ध्‍वनि किसमे गमन कर सकती है।
(a) ठोस में
(b) द्रव में
(c) गैस में
(d) इनमें से सभी

Ans –  (d)

प्रश्‍न 8. अप्रिय ध्‍वनियों को क्‍या कहा जाता है।
(a) ध्‍वनि
(b) आवृत्ति
(c) शोर
(d) कम्‍पन

Ans –  (c)

प्रश्‍न 9. वातावरण में अत्‍यधिक या अवांछित शोर को क्‍या कहा जाता हैा
(a) प्रदूषण
(b) स्‍वच्‍छता
(c) आवर्तकाल
(d) आवृत्ति

Ans –  (a)

प्रश्‍न 10. ध्‍वनि को हम जिस ज्ञानेन्द्रिय द्वारा सुनते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) आँख
(b) कान
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b)

प्रश्‍न 11. कान मुख्‍यत: कितने भागों में बँटा होता है।
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच

Ans –  (c)

प्रश्‍न 12. कान के मध्‍य भाग में पतली झिल्‍ली रहती है, जिसे क्‍या कहा जाता है।
(a) कर्णपल्‍लव
(b) कर्ण पटह
(c) कर्ण आवृत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b)

प्रश्‍न 13.  अश्रव्‍य ध्‍वनि कहलाते हैं।
(a) 20 हर्ट्ज से कम आवृत्ति
(b) 20000 हर्ट्ज से अधिक आवृत्ति
(c) 20 हर्ट्ज से प्रश्‍न 20000 हर्ट्ज  के बीच की आवृत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a)

प्रश्‍न 14. प्रति सेकण्‍ड होने वाले दोलनों की संख्‍या को क्‍या कहा जाता है।
(a) दोलन
(b) कम्‍पन
(c) आवर्तकाल
(d) आवृत्ति

Ans –  (d)

प्रश्‍न 15. जब किसी कम्पि‍त वस्‍तु का आयाम अधिक होता है, तो इसके द्वारा उत्‍पन्‍न ध्‍वनि क्‍या होती है।
(a) अधिक
(b) कम
(c) प्रबल
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c)

Dhwaniya Tarah Tarah Ke Science Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment