कक्षा 8 विज्ञान 16. धातु और अधातु | Dhatu Aur Adhatu Science Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Dhatu Aur Adhatu Science Objective. 

Dhatu Aur Adhatu Science Objective

16. धातु और अधातु

प्रश्‍न 1. धातु कितने प्रकार के होते हैं।
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक

Ans –  (a)

प्रश्‍न 2. वैसे तत्‍व जिनमें धात्विक तथा आधात्विक दोनों गुण मौजूद होते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c)

प्रश्‍न 3. कौन चमकीली होती है।
(a) उपधातु
(b) धातु
(c) अधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b)

प्रश्‍न 4. कौन ठोस, द्रव एवं गैस तीनों अवस्‍थाओं में पायी जाती है।
(a) उपधातु
(b) धातु
(c) अधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c)

प्रश्‍न 5. कौन जल से अभिक्रिया नहीं करती है।
(a) अधातु
(b) धातु
(c) उपधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a)

प्रश्‍न 6. ऑक्‍सीजन से अभिक्रिया करके अम्‍लीय ऑक्‍साइड कौन बनाती है।
(a) तत्‍व
(b) धातु
(c) उपधातु
(d) अधातु

Ans –  (d)

प्रश्‍न 7. इनमें से कौन धातु के अन्‍तर्गत नहीं आते हैं।
(a) ताँबा
(b) सल्‍फर
(c) जस्‍ता और सोना
(d) इनमें से सभी

Ans –  (b)

प्रश्‍न 8. किसका उपयोग उर्वरकों, जल शुद्धिकारक, एंटीबायोटिक दवा, पटाखों आदि को बनाने में किया जाता है।

(a) उपधातु
(b) धातु
(c) अधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c)

प्रश्‍न 9. निम्‍नलिखित में से किसको पिघलाकर नया रूप दिया जा सकता है।
(a) लोहा
(b) सल्‍फर
(c) फॉस्‍फोरस
(d) हाइड्रोजन

Ans –  (a)

प्रश्‍न 10. निम्‍न में से किसे पिटकर चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है।
(a) फॉस्‍फोरस
(b) जिंक
(c) ऑक्‍सीजन
(d) सल्‍फर

Ans –  (b)

प्रश्‍न 11. निम्‍नलिखित में से किसको पतले तार में परिवर्तित कर सकते हैं।
(a) फॉस्‍फोरस
(b) जिंक
(c) सोना
(d) सल्‍फर

Ans –  (c)

प्रश्‍न 12. निम्‍नलिखित में से कौन-सी धातु मानवरक्‍त में पायी जाती है।
(a) सोना
(b) ताँबा
(c) चाँदी
(d) लोहा

Ans –  (d)

प्रश्‍न 13. सबसे पुराना धातु कौन है।
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) चाँदी
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b)

प्रश्‍न 14. कौन तन्‍य होती है।
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a)

प्रश्‍न 15. इनमें से कौन एक अधातु है, परन्‍तु विद्युत का सुचालक है।
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) चाँदी
(d) ग्रेफाइट

Ans –  (d)

Dhatu Aur Adhatu Science Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment