कक्षा 8 विज्ञान 8. दाब और बल का आपसी संबंध | Dab Aur Bal ka Aapsi Sambandh Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Dab Aur Bal ka Aapsi Sambandh Objective. 

Dab Aur Bal ka Aapsi Sambandh Objective

8. दाब और बल का आपसी संबंध

प्रश्‍न 1. किसी वस्तु की विरामावस्‍था या गत्‍यावस्‍था में परिवर्तन कौन लाता है।
(a) बल
(b) प्रभाव
(c) न्‍यूटन
(d) इनमें सभी

Ans –  (a) बल

प्रश्‍न 2. बल का मात्रक न्‍यूटन होता है, इसे किससे सूचित किया जाता है।
(a) H
(b) N
(c) L
(d) J

Ans –  (b) N

प्रश्‍न 3. किसमें परिमाण और दिशा दोनों होती है।
(a) प्रभाव में
(b) न्‍यूटन में
(c) बल में
(d) भार में

Ans –  (c) बल में

प्रश्‍न 4. किसी पृष्‍ठ के प्रति एकांक क्षेत्र पर कार्य करनेवाले बल को क्‍या कहा जाता है।
(a) बल
(b) प्रभाव
(c) न्‍यूटन
(d) दाब

Ans – (d) दाब  

प्रश्‍न 5. बल को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है।
(a) चार
(b) दो
(c) पाँच
(d) तीन

Ans –  (b) दो

प्रश्‍न 6. पदार्थों द्वारा लगाया गया दाब किसके कारण होता है।
(a) किलोग्राम के
(b) न्‍यूटन के
(c) भार के
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) भार के

प्रश्‍न 7. क्षेत्रफल बढ़ाकर किसका मान घटाया जा सकता है।
(a) बल का
(b) दाब का
(c) चौड़ाई का
(d) वेग का

Ans –  (b) दाब का

प्रश्‍न 8. जल या द्रव द्वारा ऊपर की ओर लगने वाले धक्‍का को क्‍या कहा जाता है।
(a) पास्‍कल बल
(b) गुरूत्‍वाकर्षण बल
(c) भार
(d) उत्‍प्‍लावन बल

Ans –  (d) उत्‍प्‍लावन बल

प्रश्‍न 9. पृत्‍वी द्वारा सभी वस्‍तुओं पर लगाया गया आकर्षण बल कौन है।
(a) पास्‍कल बल
(b) गुरूत्‍वाकर्षण बल
(c) भार
(d) उत्‍प्‍लावन बल

Ans –  (b) गुरूत्‍वाकर्षण बल

प्रश्‍न 10. तरल द्वारा ऊपरमुखी बल कौन-सा है।
(a) पास्‍कल बल
(b) गुरूत्‍वाकर्षण बल
(c) उत्‍प्‍लावन बल
(d) उत्‍प्लावकता बल

Ans –  (d) उत्‍प्लावकता बल

प्रश्‍न 11. हवाई क्षेत्रफल पर कार्य करनेवाला बल कौन है।
(a) बल
(b) प्रभाव
(c) न्‍यूटन
(d) दाब

Ans – (d) दाब  

प्रश्‍न 12. इकाई क्षेत्रफल पर लगनेवाला वायु दाब कौन है।
(a) पास्‍कल बल
(b) गुरूत्‍वाकर्षण बल
(c) भार
(d) उत्‍प्‍लावन बल

Ans –  (c) भार

प्रश्‍न 13. किसका दाब सभी दिशाओं में समान होता है।
(a) पानी का
(b) तेल का
(c) गर्मी का
(d) हवा का

Ans –  (d) हवा का

प्रश्‍न 14. दाब की इकाई क्‍या होता है।
(a) पास्‍कल
(b) क्षेत्रफल
(c) भार
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) पास्‍कल

प्रश्‍न 15. ठोस द्वारा केवल किस दिशा में दाब आरोपित किया जाता है।
(a) पास्‍कल
(b) नीचे
(c) ऊपर
(d) नीचे और ऊपर

Ans –  (b) नीचे

प्रश्‍न 16. जल की गहराई में दाब का मान क्‍या होता है।
(a) कम
(b) बहुत कम
(c) अधिक
(d) इनमें से सभी

Ans –  (c) अधिक

प्रश्‍न 17. पास्‍कल किसका इकाई है।
(a) भार का
(b) न्‍यूटन का
(c) किलोग्राम का
(d) दाब का

Ans –  (d) दाब का

प्रश्‍न 18. पृथ्‍वी की स‍तह से जैसे-जैसे ऊपर जाया जाता है, वैसे-वैसे वायु के दाब में क्‍या परिवर्तन होता है।
(a) कम होता है
(b) अधिक होता है
(c) दोनों होता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) कम होता है

प्रश्‍न 19. किसने दर्शाया कि द्रव सभी दिशाओं में दाब आरोपित करते हैं?
(a) बेंजामिन
(b) मार्टिन
(c) एडवर्ड
(d) पास्‍कल

Ans –  (d) पास्‍कल

प्रश्‍न 20. बल की माप न्‍यूटन की गति के किस नियम से मिलती है।
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) प्रथम

Ans –  (a) द्वितीय

प्रश्‍न 21. द्रव में दाब की माप किससे किया जाता है।
(a) पास्‍कल से
(b) मैनोमीटर से
(c) हार्वेस्‍टर से
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) मैनोमीटर से

Dab Aur Bal ka Aapsi Sambandh Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment