Ch 3 ऊष्मा MCQs – Class 7th Science Usma Objective Question

Chapter 3 ऊष्मा

प्रश्‍न 1. किसे जलाने पर हमें ऊष्‍मा की प्राप्ति होती है।

(a) कोयला

(b) किरोसिन

(c) लकड़ी

(d) इनमें से सभी

Ans – (d)

प्रश्‍न 2. जाड़े के दिन में हम अपनी हथेलियों को एक-दूसरे से रगड़कर उन्‍हें क्‍या करते हैं।

(a) ठंडा

(b) गर्म

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 3. कार्य करने की क्षमता को क्‍या कहा जाता है।

(a) वोल्‍ट

(b) न्‍यूटन

(c) ऊर्जा

(d) वाट

Ans – (c) 

प्रश्‍न 4. किसे हम ऊष्‍मीय ऊर्जा भी कहते हैं।

(a) ऊर्जा को

(b) न्‍यूटन को

(c) वोल्‍ट को

(d) वाट को

Ans – (a) 

प्रश्‍न 5. कोई वस्‍तु कितनी गर्म है, यह बताने के लिए उस वस्‍तु का क्‍या पता लगाना जरूरी है।

(a) ऊष्‍मीय

(b) ऊर्जा

(c) अंतर

(d) ताप

Ans – (d)

प्रश्‍न 6. किसी वस्‍तु को गर्म करने पर, अर्थात् उसे ऊष्मा प्रदान करने पर उसके ताप के साथ-साथ उसका क्‍या बढ़ता है।

(a) आकार

(b) चौड़ाई

(c) मोटाई

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

प्रश्‍न 7. बच्‍चे को कितना बुखार है, पानी कितना ठंडा या गर्म है, इसे मापने वाले यंत्र को क्‍या कहा जाता है।

(a) बैरोमीटर

(b) फैदोमीटर

(c) थर्मामीटर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

प्रश्‍न 8. फारेनहाइट मापक्रम का व्‍यवहार सबसे पहले कहाँ के वैज्ञानिक ने किया।

(a) भारत

(b) इंगलैंड

(c) अमेरिका

(d) चीन

Ans – (b)

प्रश्‍न 9. फारेनहाइट कहाँ का रहने वाला व्‍यक्ति था।

(a) भारत

(b) भूटान

(c) अमेरिका

(d) इंगलैंड

Ans – (d)

प्रश्‍न 10. एक स्‍वस्‍थ मनुष्‍य के शरीर का ताप लगभग कितना होता है।

(a) 30 C

(b) 33 C

(c) 37 C

(d) 40C

Ans – (c)

 

प्रश्‍न 11. ऊष्‍मा का सबसे अच्‍छा चालक कौन होते हैं।

(a) ताँबा

(b) ऐलुमिनियम

(c) दोनों  

(d) लोहा

Ans – (c)

प्रश्‍न 12. ठोसों में ऊष्‍मा का स्‍थारनांतरण किस विधि से होता है?

(a) चालन

(b) विकिरण

(c) संवहन

(d) इनमें सभी

Ans – (a)

प्रश्‍न 13. ऊष्‍मा के स्‍थारनांतरण की निम्‍नांकित किस विधि में माध्‍यम की आवश्‍यकता नहीं होती है?

(a) संवहन

(b) विकिरण

(c) चालन

(d) इनमें से तीनों

Ans – (b)  

प्रश्‍न 14. द्रवों तथा गैसों में ऊष्‍मा का स्‍थानांतरण निम्‍नलिखित किस विधि द्वारा होता है।

(a) संवहन

(b) विकिरण

(c) चालन

(d) इनमें से तीनों

Ans – (a) 

प्रश्‍न 15. सूर्य से पृथ्‍वी तक ऊष्‍मा किस विधि द्वारा आती है?

(a) संवहन

(b) विकिरण

(c) चालन

(d) चानल और संवहन दोनों

Ans – (b)

प्रश्‍न 16. ताप और ऊष्‍मा

(a) अलग-अलग हैं।

(b) क्रमश: वस्‍तु की तापीय अवस्‍था तथा ऊर्जा हैं।

(c) इनमें से दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं  

Ans – (c)

प्रश्‍न 17. ठोसों की अपेक्षा द्रवों में ऊष्‍मीय प्रसार क्‍या होता है।

(a) कम होता है

(b) अधिक होता है

(c) दोनों होता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 18. धातु ऊष्‍मा का क्‍या है?

(a) सुचालक

(b) कुचालक

(c) मिश्रण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

प्रश्‍न 19. पानी ऊष्‍मा का क्‍या है?

(a) सुचालक

(b) कुचालक

(c) मिश्रण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

प्रश्‍न 20. द्रव तथा गैस

(a) साधारणतया ऊष्‍मा के कुचालक होते हैं।

(b) में ऊष्‍मा का स्‍थानांतरण संवहन विधि द्वारा होता है।

(c) इनमें से दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

Leave a Comment