Bihar board class 9th political science chapter 5 objective, Sansadiya loktantra ki sanstha mcq question, class 9 civics chapter 5 mcq with answers in hindi, class 9 civics chapter 5 mcq online test, Sansadiya loktantra ki sanstha mcq, संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँ objective question, संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँ Class 9 MCQ objecitve, Sansadiya loktantra ki sanstha important mcq in hindi, Sansadiya loktantra ki sanstha mcq question, Sansadiya loktantra ki sanstha mcq question.Sansadiya loktantra ki sanstha mcq question.
5. संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँ
1. अगर आपको भारत का राष्ट्रपति चुना जाए तो आप निम्नलिखित से कौन – सा फैसला खुद कर सकते हैं ?
(A) अपनी पसंद के व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुन सकते हैं
(B) लोकसभा में बहुमत वाले प्रधानमंत्री को उसके पद से हटा सकते
(C) दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक पर पुनर्विचार के लिए कह सकते
(D) मंत्रिपरिषद् में अपनी पसंद के नेताओं का चयन कर सकते हैं
उत्तर- (C)
2. निम्नांकित में कौन राजनैतिक कार्यपालिका का एक प्रधान हिस्सा है ?
(A) गृहमंत्री
(B) जिलाधीश
(C) पुलिस महानिदेशक
(D) गृह मंत्रालय का सचिव
उत्तर- (A)
3. निम्नांकित राजनैतिक संस्थाओं में से कौन-सी संस्था देश के वर्तमान कानून में संशोधन कर सकती है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद
उत्तर- (D)
4. निम्नलिखित में कौन राजनैतिक कार्यपालिका का हिस्सा होता है ?
(A) जिलाधीश
(B) गृह मंत्रालय का सचिव
(C) गृह मंत्री
(D) पुलिस महानिदेशक
उत्तर- (C)
5. न्यायपालिका के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा बयान गलत हैं ?
(A) संसद द्वारा पारित प्रत्येक कानून को सर्वोच्च न्यायालय को मंजूरी की जरूरत होती है
(B) अगर कोई कानून संविधान की भावना के खिलाफ है तो न्यायपालिका उसे अमान्य घोषित कर सकती है
(C) न्यायपालिका कार्यपालिका से स्वतंत्र होती है
(D) अगर किसी नागरिक के अधिकारों का हनन होता है तो वह अदालत में जा सकता है
उत्तर- (A)
6. संघीय मंत्रिमंडल की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) गृहमंत्री
उत्तर- (A)
7. संघीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों का चयन कौन करता है ?
(A) संसद
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर- (D)
8. संघीय मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) राष्ट्रपति
(D) जनता
उत्तर- (A)
9. निम्नांकित में किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति नहीं करता है?
(A) उपराष्ट्रपति की
(B) चुनाव आयुक्त की
(C) प्रधानमंत्री की
(D) सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की
उत्तर- (A)
10. पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पदों की संख्या है—
(A) 21
(B) 25
(C) 43
(D) 33
उत्तर- (C)
11. लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है-
(A) शीला दीक्षित
(B) नजमा हेपतुल्ला
(C) मीरा कुमार
(D) सुषमा स्वराज
उत्तर- (C)
12. 15वीं लोकसभा के गठन की तिथि है-
(A) 20 मई 2009
(B) 22 मई 2009
(C) 24 मई 2009
(D) 26 मई 2009
उत्तर- (B)
13. कार्यपालिका कितने प्रकार की होती है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर- (B)
14. इनमें कौन-सी राजनीतिक संस्था राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेती है ?
(A) लोकसभा
(B) विधानपरिषद
(C) राज्यसभा
(D) विधानसभा
उत्तर- (B)
15. लोकसभा को कहा जाता है-
(A) प्रथम सदन
(B) द्वितीय सदन
(C) तृतीय सदन
(D) उच्च सदन
उत्तर- (A)
16. पिछड़ी जाति के लिए आरक्षण पर निम्नलिखित तीन प्रतिक्रियाओं में कौन-सी प्रतिक्रिया सही है ?
(A) चूँकि सर्वोच्च न्यायालय सरकार के साथ सहमत हो गयी। अतः वह स्वतंत्र नहीं हैं ।
(B) न्यायपालिका स्वतंत्र है । क्योंकि वह सरकार के विरुद्ध, भी फैसला सुना सकती थी। सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को अपने निर्णय में संशोधन का आदेश दिया ।
(C) न्यायपालिका न तो स्वतंत्र है और न ही किसी की इच्छा के अनुसार चलेनवाली संस्था है। बल्कि यह परस्पर विरोधी समूहों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाती है। न्यायालय ने इस आरक्षण विवाद में इसके समर्थकों एवं विरोधियों के बीच अच्छा संतुलन बनाया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
17. लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 545
(B) 520
(C) 543
(D) 500
उत्तर- (C)
18. निम्नलिखित में से कौन-सा सदन विघटित नहीं होता है?
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) राज्यसभा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (C)
19. सरकारी नीतियों का कार्यालय आदेश निर्गत करता है-
(A) राष्ट्रपति
(B) विभागीय लोकसेवक
(C) सम्बद्ध मंत्री
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर- (B)
20. देश के कानून के निर्माण का अधिकार किसे है?
(A) संसद को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) राष्ट्रपति को
(D) सर्वोच्च न्यायालय को
उत्तर- (A)
21. संसद का अधिवेशन बुलाने का कार्य कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा का अध्यक्ष
(C) राज्यसभा का सभापति
(D) संघीय मंत्रिपरिषद
उत्तर- (A)
22. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राज्यसभा का सदस्य
उत्तर- (C)
23. बिहार विधानसभा में कुल कितने सदस्य होते हैं ?
(A) 123
(B) 243
(C) 550
(D) 324
उत्तर- (B)
24. राष्ट्रपति को सलाह एवं मंत्रणा कौन देता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) संघीय मंत्रिपरिषद
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर- (C)
25. भारत में राष्ट्रीय संकट की उद्घोषणा कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) विदेशमंत्री
(D) वायुसेनाध्यक्ष
उत्तर- (B)
26. महान लोकतांत्रिक देश भारत में केंद्रीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की सभा को जाता है :
(A) पार्लियामेंट
(B) नेशनल असेंबली
(C) संसद
(D) काँग्रेस
उत्तर- (C)
27. राज्यपाल विधानपरिषद के कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?
(A) 1/2 सदस्यों को
(B) 1/6 सदस्यों को
(C) 1/7 सदस्यों को
(D) 1/8 सदस्यों को
उत्तर- (B)
28. बिहार के विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति कौन होता है?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर- (A)
29. बिहार विधानपरिषद के कुल सदस्यों की संख्या है-
(A) 45
(B) 5
(C) 75
(D) 65
उत्तर- (C)
30. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपने पद पर बने रहते हैं-
(A) 58 वर्ष की उम्र तक
(B) 60 वर्ष की उम्र तक
(C) 62 वर्ष की उम्र तक
(D) 65 वर्ष की उम्र तक
उत्तर- (D)
31. राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे व्यक्ति का नाम कितने मतदाताओं द्वारा क्रमशः प्रस्तावित एवं अनुमोदित होना चाहिए ?
(A) 30-30
(B) 40-40
(C) 50-50
(D) 60-60
उत्तर- (C)
31. किस संशोधन अधिनियम द्वारा सर्वोच्च न्यायालय की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया गया था ?
(A) 42वें संशोधन अधिनियम द्वारा
(B) 44वें संशोधन अधिनियम द्वारा
(C) 43वें संशोधन अधिनियम द्वारा
(D) 45वें संशोधन अधिनियम द्वारा
उत्तर- (A)
32. निम्नलिखित राजनैतिक संस्थाओं में से कौन-सी संस्था देश के मौजूदा कानून में संशोधन कर सकती है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद
उत्तर- (D)
33. ‘राष्ट्रपति’ निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत आते हैं ?
(A) विधायिका
(B) न्यायपालिका
(C) कार्यपालिका
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
34. संघात्मक शासन में सरकार के कितने स्तर होते हैं?
(A) एक स्तर
(B) दो स्तर
(C) तीन स्तर
(D) चार स्तर
उत्तर- (B)
35. निम्नलिखित में से किस देश में संघात्मक शासन नहीं है
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) कनाडा
उत्तर- (A)
36. किसी भी विधेयक को संसद के किसी सदन से पास होने के लिए कितने वाचनों से गुजरना पड़ता है?
(A) दो वाचन
(B) तीन वाचन
(C) चार वाचन
(D) पाँच वाचन
उत्तर- (B)
37. निम्नलिखित में से कौन नीतिगत निर्णय में शामिल नहीं होते हैं ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राजनीतिक दल
(D) मंत्रिमंडल
उत्तर- (C)
38. भारत का राष्ट्रपति जटिल कानूनी मसलों पर किससे परामर्श ले सकता है ?
(A) संसद का
(B) निर्वाचन आयोग का
(C) केन्द्रीय मंत्रिमंडल का
(D) अधीनस्थ न्यायालय का
उत्तर- (D)
39. भारत का सर्वोच्च न्यायालय किसका निरीक्षण कर सकता है?
(A) प्रधानमंत्री से
(B) सर्वोच्च न्यायालय से
(C) उच्च न्यायालयों से
(D) कानून मंत्री से
उत्तर- (B)
40. निम्नांकित में सर्वोच्च न्यायालय का एक सही कार्य कौन-सा है ?
(A) संविधान की भावना के विरुद्ध बने कानूनों को अमान्य करार देना
(B) संसद द्वार पारित विधेयक को स्वीकृति प्रदान करना
(C) संसद एवं राष्ट्रपति के परामर्श के अनुसार अधिकारों का प्रयोगं करना
(D) कार्यपालिका के कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप करना
उत्तर– (A)
41. बिना विधायिका का सदस्य बने कोई भी व्यक्ति कब तक मंत्री के पद पर बना सकता है ?
(A) छह माह तक
(B) तीन माह तक
(C) नौ माह तक
(D) एक वर्ष तक
उत्तर- (A)
42. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
उत्तर– (B)
43. निम्नलिखित में निर्णय कौन लेता है ?
(A) सैनिक
(B) सरकार
(C) किसान
(D) जनता
उत्तर- (B)
44. भारत के सरकारी सेवाओं एवं पदों में 27 प्रतिशत आरक्षण किसके लिए किया गया है ?
(A) अगड़े वर्गों के लिए
(B) राजनैतिक वर्ग के लोगों के लिए
(C) पिछड़े वर्गों के लिए
(D) अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए
उत्तर- (C)
45. किस तरह की शासन व्यवस्था में सरकार मुख्य रूप से लोक-कल्याण के लिए कार्य करती है ?
(A) लोकतांत्रिक शासन में
(B) तानाशाही शासन में
(C) सैनिक शासन में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– (A)
46. निम्नलिखित में से कौन सरकार का अंग नहीं है ?
(A) विधायिका
(B) कार्यपालिका
(C) न्यायपालिका
(D) राजनीतिक दल
उत्तर- (D)
47. संसद में कितने सदन हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर – (B)
48. केंद्रीय विधानमंडल किसे कहा जाता है?
(A) विधानसभा
(B) न्यायपालिका
(C) संसद
(D) मंत्रिमंडल
उत्तर– (C)
49. निम्नलिखित में से कौन औपचारिक राजनैतिक संस्था नहीं है?
(A) संसद
(C) केबिनेट
(B) प्रधानमंत्री
(D) दबाव समूह
उत्तर– (D)
50. निम्नलिखित में से निर्णय लागू करने की जिम्मेदारी किसकी होती है ?
(A) विधायिका
(B) कार्यपालिका
(C) न्यायपालिका
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
51. भारत में केसीशासन व्यबस्था है?
(A) संघात्मक
(B) एकात्मक
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
52. भारत में आरक्षण निम्नलिखित में से किसे प्राप्त है ?
(A) पिछड़ा वर्ग को
(C) उच्च न्यायालय
(B) अगड़ा वर्ग को
(D) बच्चों को
उत्तर– (A)
53. निम्नलिखित में से कौन कार्यपालिका के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर- (C)
54. निम्नलिखित मेंसे किसकी अंतिम हस्ताक्षर होने के बाद कोई विधेयक कानून का रूप लेता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोकसभा के अध्यक्ष
उत्तर- (B)
55. लोकतांत्रिक देशों में लोक-कल्याणकारी कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन कार्य सम्मिलित नहीं है ?
(A) धनवानों की सुरक्षा
(B) सबके लिए शिक्षा की व्यवस्था
(C) सबके लिए स्वास्थ्य की व्यवस्था
(D) विकास संबंधी कार्य करना
उत्तर- (A)
56. निम्नलिखित में से कौन कार्य राज्यसभा का नहीं है ?
(A) साधारण विधेयक पास करना
(B) धन विधेयक पर संशोधन संबंधी सुझव देना
(C) मंत्रियों से प्रश्न पूछना
(D) अविश्वास प्रस्ताव लाना
उत्तर- (D)
57. लोकसभा का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) यह कभी भंग नहीं होता है
(D) 10 वर्ष
उत्तर – (B)
58. लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के कम से कम कितने सदस्यों का होना आवश्यक है ?
(A) 12 सदस्य
(B) 1 सदस्य
(C) 2 सदस्य
(D) 10 सदस्य
उत्तर– (C)
59. धन विधेयक सर्वप्रथम किस सदन में पेश किया जाता है?
(A) किसी भी सदन में
(B) किसी भी सदन में नहीं
(C) राज्यसभा में
(D) लोकसभा में
उत्तर– (D)
60. विधानसभा में सदस्यों की संख्या अधिकतम कितनी हो सकती हैं ?
(A) 500
(B) 243
(C) 400
(D) अनिश्चित
उत्तर– (A)
61. बिहार विधानपरिषद में सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 100
(B) 36
(C) 63
(D) 75
उत्तर- (D)
62. विधानपरिषद के संबंध में निम्नलिखित में से कौन कथन सत्य है ?
(A) यह एक स्थायी सदन है
(B) इसकी बैठक वर्ष में कम से कम एक बार अवश्य होनी चाहिए
(C) इसका सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है
(D) भारत में सभी राज्यों में विधानपरिषद है
उत्तर- (A)
63. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर- (D)
64. विदेशी राजदूत एवं कूटनीतिज्ञ अपना परिचय पत्र किसे पेश करते हैं ?
(A) राष्ट्रपति को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) उपराष्ट्रपति को
(D) किसी अन्य मंत्री को
उत्तर– (A)
65. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति की विधायी शक्ति के अन्तर्गत नहीं आता है. ?
(A) संसद की बैठक बुलाना
(B) राज्यपाल की नियुक्ति करना
(C) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना
(D) अध्यादेश जारी करना
उत्तर– (B)
66. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) राज्यपाल
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति
उत्तर– (D)
67. राष्ट्रपति के निर्वाचन में निम्नलिखित में कौन मतदाता है?
(A) विधानसभा के मनोनीत सदस्य
(B) राज्यसभा के मनोनीत सदस्य
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
उत्तर– (D)
68. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग निम्न में से किस स्थिति में लगाया जा सकता है ?
(A) बीमार होने की स्थिति में
(B) देश से बाहर रहने की स्थिति में
(C) संविधान के उल्लंघन की स्थिति में
(D) प्रधानमंत्री के परामर्श से किसी मंत्री को बर्खास्त करने की स्थिति में
उत्तर– (C)
69. सर्वोच्च न्यायालय में अन्य न्यायाधीशों की संख्या है-
(A) 31
(B) 30
(C) 25
(D) 20
उत्तर– (B)
70. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि किसके द्वारा होती है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) संसंद
(C) राज्यों के उच्च न्यायालयों की समितियों द्वारा
(D) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के कमेटी द्वारा
उत्तर– (B)
71. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) संसद
(B) न्यायाधीशों का एक समूह
(C) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(D) संघ लोक सेवा आयोग
उत्तर- (C)
72. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की योग्यता के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है ?
(A) वह भारत का नागरिक हो
(B) उच्च न्यायालयों में 10 वर्षों तक न्यायाधीश के रूप में काम करने का अनुभव
(C) राष्ट्रपति के विचार में कानून का ज्ञाता हो
(D) किसी उच्च न्यायालय में 10 वर्षों तक अधिवक्ता के रूप में कार्य करने का अनुभव
उत्तर– (B)
73. सर्वोच्च न्यायालय स्थापित है—
(A) मुंबई में
(B) चेन्नई में
(C) पटना में
(D) दिल्ली में
उत्तर- (D)
74. द्विसदनात्मक विधानमंडल में कितने सदन होते हैं ?
(A) पाँच
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
उत्तर– (D)
75. राष्ट्रपति को संसद का अंग मानने के लिए निम्नलिखित में से कौन तर्क सही है ?
(A) संसद के फैसले राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद लागू होते हैं
(B) संसद जनता के प्रतिनिधियों वाली संस्था है
(C) संसद संवैधानिक संस्था है
(D) राष्ट्रपति के चनाव में संसद सदस्य भाग लेते हैं
उत्तर– (A)
76. राज्यसभा में बिहार से कितने सदस्यों का प्रतिनिधित्व है?
(A) 22
(B) 16
(C) 6
(D) 18
उत्तर– (B)
77. निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है ?
(A) वह भारत का नागरिक हो
(B) उसकी उम्र 25 वर्ष हो
(C) वह लाभ के पद पर न हो
(D) वह अपराधी न हो
उत्तर– (B)
78. निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा का सभापति होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
उत्तर- (C)
79. जनप्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सभा को भारत में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) राष्ट्रीय परिषद
(B) नेशनल असेंबली
(C) संसद
(D) राजनीतिक दल
उत्तर- (C)
80. मंत्रिपरिषद किस सदन के प्रति उत्तरदायी होता है ?.
(A) तृतीय सदन
(B) निम्न सदन
(C) उच्च सदन
(D) दोनों सदनों के प्रति
उत्तर- (B)
81. संसद के कितने सदन हैं ?
(A) एक सदन
(B) दो सदन
(C) तीन सदन
(D) एक भी सदन नहीं है
उत्तर– (B)
82. राज्यसभा में सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 238
(B) 545
(C) 552
(D) 250
उत्तर- (D)
83. राज्यसभा का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 6 वर्ष
(B) स्थायी सदन है
(C) 5 वर्ष
(D) 2 वर्ष
उत्तर- (B)
84. साधारण विधेयक को राज्यसभा में कितने दिनों तक रोककर रखा जा सकता है?
(A) 14 दिन
(B) 6 महीना
(C) 5 वर्षों तक
(D) अनिश्चित काल तक
उत्तर- (B)
85. लोकसभा में अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?
(A) 545
(B) 552
(C) 250
(D) 1000
उत्तर- (B)
86. ग्राम कचहरी के प्रधान को क्या कहा जाता है ?
(A) मुखिया
(B) वार्ड सदस्य
(C) सरपंच
(D) प्रमुख
उत्तर- (C)
87. निम्नलिखित में से कौन राजस्व न्यायालय के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) राजस्व परिषद
(B) ए. डी. एम.
(C) एल. आर. डी. सी..
(D) जिला जज का न्यायालय
उत्तर- (D)
88. अंतिम अपीलीय न्यायालय निम्नलिखित में से कौन है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) जिला न्यायालय
(C) जिला न्यायालय
(D) ग्राम कचहरी
उत्तर- (A)
89. निम्नलिखित में से कौन अभिलेख न्यायालय है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) उच्च न्यायालय
(C) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
90. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण है जिसके आधार पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात की घोषणा कर सकते हैं?
(A) वित्तीय संकट की स्थिति में
(B) राज्यों में संवैधानिक तंत्र विफल होने की स्थिति में
(C) युद्ध या बाहरी आक्रमण की स्थिति में
(D) इनमें से सभी स्थिति में
उत्तर- (C)
91. भारत में राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम किस राज्य में लागू हुआ ?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (B)
92. भारत में वित्तीय आपात की घोषणा कितनी बार की गई है ?
(A) तीन बार
(B) सौ से अधिक बार
(C) दो बार
(D) एक बार भी नहीं
उत्तर- (D)
93. उपराष्ट्रपति किस सदन का पदेन सभापति होता है ?
(A) राज्यसभा का
(B) लोकसभा का
(C) उपर्युक्त दोनों का
(D) उपर्युक्त में से किसी का नहीं
उत्तर- (A)
94. उपराष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसे सौंपता है ?
(A) प्रधानमंत्री को
(B) राज्यसभा के उपसभापति को
(C) राष्ट्रपति को
(D) लोकसभा के अध्यक्ष को
उत्तर- (C)
95. राष्ट्रपति अपना कार्य किसकी सलाह और मंत्रणा से करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) संघीय मंत्रिपरिषद
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त एक कमेटी में
उत्तर- (B)
96. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?
(A) लोकसभा के प्रति
(B) राज्यसभा के प्रति
(C) जनता के प्रति
(D) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
उत्तर- (A)
97. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) लोकसभा के अध्यक्ष
(B) राज्यसभा के सभापति
(C) राष्ट्रपति
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर- (C)
98. निम्नलिखित संस्थाओं में से कौन-सी देश के वर्तमान कानून में संशोधन कर सकती है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद
उत्तर- (D)
99. लोकसभा एवं विधानसभा द्वारा मंत्रिपरिषद् पर नियंत्रण रखने का निम्नलिखित में से कौन-सा साधन नहीं है ?
(A) अविश्वास प्रस्ताव
(B) कटौती प्रस्ताव
(C) हड़ताल एवं बंद का प्रस्ताव
(D) काम रोको प्रस्ताव
उत्तर- (C)
100. राज्यों के विधानमंडल का स्वरूप केसा है ?
(A) केवल एक सदनात्मक
(B) केवल द्विसदनात्मक
(C) एक सदनात्मक एवं द्विसदनात्मक दोनों का रूप
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
101. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधानमंडल नहीं है ?
(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) जम्मू-कश्मीर
उत्तर- (A)
102. अविभाजित बिहार में विधानसभा के सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) 550
(B) 324
(C) 243
(D) 81
उत्तर- (B)
103. निम्नलिखित में से कौन प्रशासनिक कार्य करता है ?
(A) विधायिका
(B) कार्यपालिका
(C) न्यायपालिका
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर- (B)
104. कार्यपालिका के रूप होते हैं.
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर- (A)
105. राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किस कार्यपालिकरा के अंतर्गत आते हैं ?
(A) स्थायी कार्यपालिका
(B) राजनैतिक कार्यपालिका
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
Sansadiya loktantra ki sanstha mcq
106. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?
(A) यहाँ अर्द्धअध्यक्षात्मक कार्यपालिका है
(B) यहाँ अध्यक्षात्मक कार्यपालिका है
(C) यहाँ उपर्युक्त दोनों तरह की कार्यपालिका है
(D) यहाँ संसदीय कार्यपालिका है.
उत्तर- (D)
107. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) बी० डी० जत्ती
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) हामिद अंसारी
उत्तर- (A)
108. केंद्रीय सरकार का वास्तविक प्रधान निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर- (A)
109. निम्नलिखित में से कौन बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं ?
(A) कर्पूरी ठाकुर
(B) राम सुंदर दास
(C) लालू प्रसाद
(D) राम विलास पासवान
उत्तर- (D)
110. निम्नलिखित में कौन राजनैतिक कार्यपालिका का हिस्सा होता है ?
(A) गृहमंत्री
(B) सचिव
(C) निर्देशक
(D) जिलाधीश
उत्तर- (A)
111. राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 10 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) कभी समाप्त नहीं होता है
उत्तर- (C)
112. निम्नलिखित में से कौन-सी शक्ति राष्ट्रपति को प्राप्त नहीं है ?
(A) सवोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करना
(B) उपराष्ट्रपति की नियुक्ति करना
(C) अध्यादेश जारी करना
(D) धन विधेयक पेश करने की अनुमति प्रदान करना
उत्तर- (B)
113. राज्यों में संवैधानिक तंत्र विफल होने पर राष्ट्रपति शासन की घोषणा कौन करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) गृहमंत्री
उत्तर- (C)
114. निम्नलिखित में से कौन संसद में धन विधेयक पेश करने की अनुमति प्रदान करता है ?
(A) वित्तमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
115. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्ति नहीं है ?
(A) खाद्यान्न का संकट
(B) राष्ट्रीय आपात
(C) राज्यों में संवैधानिक संकट
(D) वित्तीय संकट
उत्तर- (A)
116. लोकतंत्र में विवादों के समाधान के लिए न्यायपालिका के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सही है ?
(A) न्यायाधीशों का मनमाना निर्णय
(B) कानून के शासन का सिद्धांत
(C) परिस्थिति की सिद्धांत के अनुसार निर्णय
(D) व्यक्ति की हैसियत के अनसार निर्णय
उत्तर- (B)
117. न्यायपालिका की स्वतंत्रता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है ?.
(A) न्यायपालिका पर कार्यपालिका का नियंत्रण होना चाहिए
(B) न्यायाधीश बिना डर एवं भय के निर्णय करें
(C) न्यायपालिका की सरकार के विभागों से मुक्त होना चाहिए
(D) न्यायपालिका के निर्णय में किसी तरह का हस्तक्षेप न हो
उत्तर- (A)
118. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) विधानसभा के सदस्य
उत्तर- (C)
119. राज्य मंत्रिपरिषद का प्रधान कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) केबिनेट मंत्री
उत्तर- (B)
120. राज्य मंत्रिपरिषद का आकार कितना बड़ा होता है ?
(A) विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या का 15%
(B) विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या का 12%
(C) केंद्रीय मंत्रिपरिषद के बराबर
(D) कोई सीमा नहीं है
उत्तर- (A)
121. मुख्यमंत्री को शपथ निम्नलिखित में से कौन दिलाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्यपाल
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर- (C)
122. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) श्रीमती इंदिरा गांधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) गुलजारी लाल नंदा
(D) प० जवाहरलाल नेहरू
उत्तर- (D)
123. निम्नलिखित में से कौन मंत्रिपरिषद का कार्य नहीं है ?
(A) मंत्रियों की नियुक्ति करना
(B) राष्ट्रीय नीति निर्धारण करना
(C) राष्ट्रपति को सलाह देना
(D) राष्ट्रपति के लिए अभिभाषण तैयार करना
उत्तर- (A)
124. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा के अध्यक्ष
(C) राज्यसभा के सभापति
(D) भारतीय नागरिक
उत्तर- (A)
125. निम्नलिखित में से किसके लिए यह योग्यता निर्धारित है कि लोकसभा में बहुमत दल का नेता हो ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) मंत्री
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर- (D)
126. मंत्रिमंडल की बैठकें कौन बुलाता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर- (A)
Sansadiya loktantra ki sanstha mcq
1 | Science – विज्ञान |
2 | Social Science – सामाजिक विज्ञान |
3 | Math – गणित |
4 | Hindi – हिन्दी |
5 | Sanskrit – संस्कृत |
6 | English – अंग्रेजी |