Chapter 17 पौधों में जनन
प्रश्न 1. सभी पौधों में जड़, तना तथा पत्तियाँ होती है, पौधों के शरीर की ये संरचनाएँ पौधों के क्या कहलाते हैं।
(a) प्रजनक भाग
(b) कायिक जनन
(c) दोनों
(d) कायिक भाग
Ans – (d)
प्रश्न 2. पौधों में जनन की विधियाँ को वृहत भागों में बाँटा गया है।
(a) दो
(b) चार
(c) छ:
(d) पाँच
Ans – (a)
प्रश्न 3. किस जनन में नए पौधों का उत्पादन बीजों से नहीं होता है।
(a) प्रजनक भाग
(b) लैंगिक जनन
(c) अलैंगिक जनन
(d) कायिक भाग
Ans – (c)
प्रश्न 4. इनमें से कौन एक भूमिगत तना है, जिसमें भोज्य पदार्थ संचित होते हैं।
(a) आलू
(b) प्याज
(c) लहसुन
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
प्रश्न 5. किसकी सतह पर कई कलियाँ या आँखें विद्यमान होती है।
(a) आलू
(b) प्याज
(c) लहसुन
(d) इनमें से सभी
Ans – (a)
प्रश्न 6. मादा युग्मक से नर युग्मक के संयोजन की विधि क्या कहलाती है।
(a) प्रकीर्णन
(b) अंडाणु
(c) निषेचन
(d) मकरंद
Ans – (c)
प्रश्न 7. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा सभी प्राणी अपने ही जैसे जीवों की उत्पत्ति करते हैं, क्या कहलाते हैं।
(a) विभाजन
(b) जनन
(c) पुमंग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
प्रश्न 8. युग्मनज में कई प्रकार के परिवर्तन के बाद क्या बनता है।
(a) निषेचन
(b) पिस्टिल
(c) जायांग
(d) भ्रुण
Ans – (d)
प्रश्न 9. किसी पौधा के कायिक भाग से नए पौधे उत्पन्न की जानेवाली विधियाँ क्या कहलाती है।
(a) प्रजनक भाग
(b) लैंगिक जनन
(c) अलैंगिक जनन
(d) कायिक भाग
Ans – (c)
प्रश्न 10. वैसा फूल जिसमें नर जननांग तथा मादा जननांग साथ-साथ पाए जाते हैं, क्या कहलाते हैं।
(a) द्विलिंगी
(b) पूर्ण
(c) उभयलिंगी
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
प्रश्न 11. ब्रायोफिलम में अलैंगिक जनन किसके द्वारा होता है।
(a) जड़ों द्वारा
(b) भूमिगत तनों द्वारा
(c) भूपृष्ठीय तनों द्वारा
(d) पत्तियों द्वारा
Ans – (b)
प्रश्न 12. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन की विधि क्या कहलाती है।
(a) निषेचन
(b) बीज का गठन
(c) लैंगिक जनन
(d) परागण
Ans – (a)
प्रश्न 13. एककोशिकीय किसमें मुकुलन द्वारा जनन होता है।
(a) वायु में
(b) परागण में
(c) यीष्ट में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
प्रश्न 14. बीजाणुजनन विधिमें किसके अन्दर बीजाणु बनते हैं।
(a) विभाजन
(b) जनन
(c) यीष्ट
(d) पुमंग या एंड्रोशियम
Ans – (d)
प्रश्न 15. कपास के बीजों का प्रकीर्णन किसके द्वारा होता है।
(a) वायु में
(b) परागण में
(c) यीष्ट में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
प्रश्न 16. परागकणों का परागकोष से वर्तिकाग्र तक पहुँचने की क्रिया क्या कहलाती है।
(a) परागण
(b) स्थानांतरण
(c) वाष्पोत्सर्जन
(d) अवशोषण
Ans – (a)
प्रश्न 17. अलैंगिक जनन की एक विधि जिससे स्पाइरोगाइरा में जन्म होता है, किसके द्वारा
(a) निषेचन
(b) खंडन
(c) स्व-परागण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
प्रश्न 18. वह विधि जिसमें एक ही फूल के परागकण उसी फूल के वर्तिकाग्र पर पहुँचते है।
(a) पर-परागण
(b) स्थानांतरण
(c) वाष्पोत्सर्जन
(d) अवशोषण
Ans – (a)