Chapter 4 जलवायु और अनुकूलन
प्रश्न 1. वायुमंडलीय तापमान में होनेवाले परिवर्तनों का पता लगाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है।
(a) वायुमापी का
(b) तापमापी का
(c) भूमापी का
(d) आद्रमापी का
Ans – (b)
प्रश्न 2. एक दिन या 24 घंटे में किसी स्थान-विशेष की वायुमंडलीय दशाओं का कुल योग क्या कहलाता है।
(a) घटक
(b) विज्ञान
(c) मौसम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
प्रश्न 3. मौसम के अध्ययन को क्या कहा जाता है।
(a) मौसमघटक
(b) मौसमविज्ञान
(c) मौसम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
प्रश्न 4. कहाँ केंद्रीय ऋतु पर्यवेक्षण केंद्र स्थापित किया गया है।
(a) अमेरिका में
(b) कोलकत्ता में
(c) कानपुर में
(d) पुणे में
Ans – (d)
प्रश्न 5. चक्रवातों के आगमन तथा बदलते मौसम की सूचना कौन देते हैं।
(a) रडारकेंद्र
(b) भूकम्पकेंद्र
(c) वायुकेंद्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
प्रश्न 6. किसे मानसून देश कहा जाता है।
(a) नेपाल को
(b) भारत को
(c) चीन को
(d) भूटान को
Ans – (b)
प्रश्न 7. कहाँ का जलवायु उष्णकटिबंधीय है।
(a) गोवा का
(b) भोपाल का
(c) भारत का
(d) सिक्कीम का
Ans – (c)
प्रश्न 8. अगर महासागरीय जलधारा ठंडा हो तो आसपास के स्थानों का जलवायु कैसा होगा?
(a) गर्म
(b) थोड़ा गर्म
(c) ठंडा
(d) थोड़ा ठंडा
Ans – (c)
प्रश्न 9. इनमें से कौन शीत-रक्तीय जीव है।
(a) साँप
(b) छिपकली
(c) गिलहरी
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
प्रश्न 10. इनमें से कौन ध्रुवीय देश है।
(a) कनाडा
(b) ग्रीनलैंड
(c) नॉर्वे और स्वीडेन
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
प्रश्न 11. ध्रुवीय भालू का रंग कैसा होता है।
(a) लाल
(b) काला
(c) सफेद
(d) भूरा
Ans – (c)
प्रश्न 12. ध्रुवीय प्रदेश में रहने वाले जीव कौन है।
(a) पेंग्विन
(b) चीता
(c) लंगूर
(d) हाथी
Ans – (a)
प्रश्न 13. उष्णकटिबंधीय नम प्रदेश का जलवायु कैसा होता है।
(a) गर्म तथा शुष्क
(b) गर्म तथा आर्द्र
(c) ठंडा तथा आर्द्र
(d) समशीतोष्ण तथा आर्द्र
Ans – (b)
प्रश्न 14. आर्कटिक टर्न नामक पाक्षी किस पर पाया जाता है।
(a) दक्षिणी ध्रुव पर
(b) विषुवत रेखा पर
(c) सदाबहार वन में
(d) उत्तरी ध्रुव पर
Ans – (d)
प्रश्न 15. समुद्रतल से ऊँचाई की ओर बढ़ने पर तापमान में क्या परिवर्तन होता है।
(a) वृद्धि होती है
(b) कमी होती है
(c) कोई अंतर नहीं होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
प्रश्न 16. रेनडियन कहाँ पाया जाता है।
(a) समुद्र में
(b) रेगिस्तान में
(c) ध्रुवीय प्रदेश में
(d) उष्णकटिबंधीय प्रदेश में
Ans – (a)
प्रश्न 17. वायुमंडल की आर्द्रता किससे मापा जाता है।
(a) बैरोमिटर से
(b) तापमापी से
(c) आर्द्रतामापी से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
प्रश्न 18. लायन टेल्ड लंगूर भारत के किस प्रदेश में पाया जाता है।
(a) दक्षिणी ध्रुव पर
(b) विषुवत रेखा पर
(c) पश्चिमी घाट के वन में
(d) उत्तरी ध्रुव पर
Ans – (c)
प्रश्न 19. किस जीव के शरीर का तापमान वातावरण के अनुसार बदलता रहता है।
(a) साँप
(b) छिपकली
(c) गिलहरी
(d) शीतरक्तीय
Ans – (d)
प्रश्न 20. उष्णकटिबंधीय क्षेत्र कहाँ है।
(a) पंजाब में
(b) हरियाणा में
(c) केरल में
(d) तमिलनाडु में
Ans – (b)
प्रश्न 21. किस चिड़ीया की चोंच लम्बी होती है।
(a) बागुला
(b) कौआ
(c) कबूतर
(d) टूकन
Ans – (d)