Class 6 Science Ch 13 प्रकाश MCQ – Prakash objective question

Chapter 13 प्रकाश

1. प्रकाश की एक पतली धारा को हम क्‍या कहते हैं।

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन

(b) पारदर्शी

(c) प्रकाश की किरण

(d) प्रकाश का परावर्तन

Ans – (c)

2. वैसी वस्‍तुएँ जिनसे होकर प्रकाश आसानी से पार कर जाता है। क्‍या कहलाता है।

(a) पारदर्शी वस्‍तु

(b) अपारदर्शी वस्‍तु

(c) पारभासी वस्‍तु

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a) 

3. Ray Of Light किसे कहा जाता है।

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन

(b) पारदर्शी

(c) प्रकाश की किरण

(d) प्रकाश का परावर्तन

Ans – (c) 

4. वैसी वस्‍तुएँ जो प्रकाशय को अपने से होकर नहीं जाने देती है, क्‍या कहलाती है।

(a) पारदर्शी वस्‍तु

(b) अपारदर्शी वस्‍तु

(c) पारभासी वस्‍तु

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b) 

5. प्रकाश किस रेखा में गमन करता है।

(a) टेड़ी रेखा में

(b) प्रकाश स्‍त्रोत में

(c) प्रकाश पुंज में

(d) सीधी रेखा में

Ans – (d) 

6. प्रकाश की दिशा को बदलने की घटना को हम क्‍या कहते हैं।

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन

(b) पारदर्शी

(c) प्रकाश की किरण

(d) प्रकाश का परावर्तन

Ans – (d) 

7. ऐसी वस्‍तुएँ जो प्रकाश उत्‍सर्जित करती है, क्‍या कहलाती है।

(a) दीप्‍त

(b) अदीप्‍त

(c) पारदर्शी

(d) छाया

Ans – (a) 

8. छाया बनने के लिए क्‍या अवाश्‍यक है।

(a) केवल प्रकाश स्‍त्रोत

(b) केवल पर्दा

(c) केवल अवरोध

(d) इनमें से सभी

Ans – (d)  

9. दीप्‍त वस्‍तुएँ क्‍या करती है?

(a) प्रकाश अवशोषित

(b) प्रकाश की दिशा को बदलती है

(c) प्रकाश उत्‍सर्जित 

(d) प्रकाश को अपने से होकर जाने देती है

Ans – (c) 

10. अदीप्‍त वस्‍तुएँ क्‍या करती है।

(a) काली होती है

(b) प्रकाश उत्‍सर्जित नहीं करती है

(c) प्रकाश उत्‍सर्जित करती है

(d) प्रकाश को परावर्तित करती है

Ans – (b) 

11. चंद्रमा कौन-सा वस्‍तु है।

(a) अदीप्‍त

(b) दीप्‍त

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

12. छायाएँ कैसी होती हैं?

(a) काली होती है

(b) रंगीन होती है

(c) प्रकाश की दिशा को बदल देती है

(d) दीप्‍त होती है

Ans – (d)

13. किसी पेड़ की छाया की लंबाई दोपहर के समय सबसे क्‍या होती है।

(a) दुगुनी होती है

(b) आधी होती है

(c) कम होती है

(d) ज्‍यादा होती है

Ans – (c) 

14. सूर्यग्रहण को देखने के लिए हमें किस कैमरे का व्‍यवहार करना चाहिए।

(a) छिद्र

(b) सूचीछिद्र

(c) रंगीन छिद्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

15. प्रकाश के मार्ग में किस वस्‍तुओं को आने पर छाया का निर्माण होता है।

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन

(b) पारदर्शी

(c) अपारदर्शी

(d) b और c

Ans – (d) 

Leave a Comment