Chapter 1 भोजन कहाँ से आता है?
1. खाद्य पदार्थों के कितने मूल स्त्रोत हैं।
(a) दो
(b) चार
(c) छ:
(d) तीन
Ans – (a)
2. किसी भी भोजन को तैयार करने में जिन-जिन पदार्थों का उपयोग होता है, उसे क्या कहा जाता है।
(a) तैयार भोजन
(b) संकट
(c) संघटक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
3. इनमें से कौन तैयार भोजन नहीं है।
(a) मांस या मुर्गा
(b) खिचड़ी
(c) लिट्टी
(d) मसाले
Ans – (d)
4. जंतुओ से प्राप्त होनेवाले प्रमुख भोज्य पदार्थ कौन हैं।
(a) दूध
(b) मांस
(c) अंडे
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
5. इनमें से कौन मत्स्यपालन कहलाता है।
(a) गाय
(b) मछली
(c) मधुमक्खि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
6. इनमें से कौन अपना आवास स्वयं बनाती है।
(a) गाय
(b) मछली
(c) मधुमक्खि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
7. इनमें से कौन मकरंद को अधिक मात्रा में इकठा करती है।
(a) गाय
(b) मछली
(c) मुर्गी
(d) मधुमक्खि
Ans – (d)
8. इनमें से कौन शाकाहारी जंतु हैं।
(a) गाय
(b) भैंस
(c) हाथी
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
9. वैसे जंतु जो पौधें और जंतुओं दोनों को खाते हैं, उसे क्या कहा जाता है।
(a) सर्वाहारी
(b) मांसाहारी
(c) शाकाहारी
(d) इनमें से सभी
Ans – (a)
10. इनमें से कौन भोजन का संघटक नहीं है।
(a) गाया का दूध
(b) सरसों का तेल
(c) पेट्रोल
(d) जल
Ans – (c)
11. आलू किसका परिवर्तित रूप है।
(a) फूल का
(b) तना का
(c) जड़ का
(d) फल का
Ans – (b)
12. किस पौधे में तने में भोज्य पदार्थ संचित होता है।
(a) आलू
(b) ईख
(c) प्याज
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
13. इनमें से कौन मांसाहारी जंतु है।
(a) शेर और तेंदुआ
(b) बाघ और भेड़ियाँ
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
14. किससे हमें ऊर्जा मिलती है।
(a) भोजन से
(b) दौड़ने से
(c) कुदने से
(d) बीज से
Ans – (a)
15. इनमें से कौन शाकाहारी जंतु है।
(a) कौआ
(b) चील
(c) हाथी
(d) तोता
Ans – (d)