वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 1. कबीर के पदों की महत्ता इस अर्थ में खासतौर पर उल्लेखनीय है कि उनका भाव बोध न सिर्फ तत्कालीन समय से जुड़ता है, बल्कि उनकी उपादेयता यथावत है……..
(A) समकालीन समय में भी (B) पूर्वकाल में भी
(C) मध्यकाल में भी (D) आदिकाल में भी
प्रश्न 2. ईश्वर या अल्लाह को बाहर ढूँढ़ने की जगह उसका अपने भीतर ही साक्षात्कार की बात किसने कही है?
(A) रहीम ने (B) कबीरदास ने
(C) शंकर शैलेन्द्र ने (D) अरूण कमल ने
प्रश्न 3. ‘मोको कहाँ ढूँढ़े बंदे, मैं तो तेरे पास में।’ यह पंक्ति कहाँ से ली गयी है?
(A) कबीर के पद (B) कर्मवीर
(C) विहारी के दोहे (D) खुशबू रचते हैं हाथ
प्रश्न 4. ‘जिसमें ईश्वर के निराकार स्वरूप की आराधना की जाती है’ उसे कहते हैं
(A) निर्गुण भक्तिधारा (B) सगुण भक्तिधारा
(C) राम भक्तिधारा (D) कृष्ण भक्तिधारा
प्रश्न 5. ‘कवीर’ के पहले पद में किन विचारों का खंडन किया गया है?
(A) रूढ़िवादी विचारों का (B) वेश–भूषा का
(C) चाल–चलन का (D) रहन–सहन का
प्रश्न 6. कवीर ने वाह्य–आडंबरों एवं व्यर्थ अनुष्ठानों पर क्या किया है?
(A) करारा प्रहार (B) खूब प्रचार
(C) भरपूर समर्थन (D) भरपूर सम्मान
प्रश्न 7. ‘मोको कहाँ ढूँढ़े बंदे’ में ‘मोको’ कहा गया है—
(A) शैतान को (B) भगवान को
(C) इंसान को (D) नादान को
प्रश्न 8. ‘कबीर के पद’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) शंकर शैलेन्द्र (B) नरोत्तमदास
(C) अरूण कमल (D) कबीरदास
प्रश्न 9. कबीर के ‘कागज की लेखी’ की जगह किसकी प्रतिष्ठा की है?
(A) कानों सुनी (B) आँखिन देखी
(C) बातों सुनी (D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 10. मैं कहता हौं आँखिन देखी तू कहता कागद की लेखी’ पंक्ति उद्धृत है—
(A) ‘कबीर के पद’ से (B) ‘पीपल’ से
(C) ‘कर्मवीर’ से (D) ‘बिहारी के दोहे’ से
प्रश्न 11. ‘कागद’ का अर्थ है–
(A) पृथ्वी (B) कलम
(C) स्याही (D) कागज
प्रश्न 12. भक्तिकाल के कवि हैं–
(A) गोपाल सिंह नेपाली (B) अरुण कमल
(C) बिहारी (D) कबीर दास
प्रश्न 13. ‘मोको’ का अर्थ है–
(A) उसका (B) इसका
(C) मुझको (D) तुम्हारा
प्रश्न 14. ‘तेरा मेरा मनुआँ कैसे इक होई रे’ – यह पंक्ति किस कविता की है?
(A) पीपल (B) सुदामा चरित
(C) झाँसी की रानी (D) कबीर के पद
1. A | 2. B | 3. A | 4. A | 5. A |
6. A | 7. C | 8. D | 9. A | 10. A |
11. D | 12. D | 13. C | 14. D |