वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 1. जब जाड़ा आता था, तो बालगोबिन भगत क्या ओढे रहते थे?
(A) उजली कमली (B) हरी कमली
(C) नीली कमली (D) काली कमली
प्रश्न 2. गर्मियों में किनकी संझा उमस भरी शाम को भी शीतल कर देती थी?
(A) बालगोबिन भगत (B) भिखारी की
(C) महात्मा की (D) पुजारी की
प्रश्न 3. ‘बालगोबिन भगत’ पुत्र की मृत्यु के बाद पतोहू को रोने के बदले क्या करने को कहते हैं?
(A) खुशी मनाने को (B) नाचने को
(C) गाने को (D) उत्सव मनाने को
प्रश्न 4. पुत्र की मृत्यु होने पर बालगोबिन भगत क्या कर रहे थे?
(A) गा रहे थे (B) रो रहे थे
(C) उदास थे (D) नाच रहे थे
प्रश्न 5. बालगोबिन भगत ने पतोहू को किसके साथ भेज दिया?
(A) भाई के साथ (B) पिता के साथ
(C) बहन के साथ (D) चाचा के साथ
प्रश्न 6. बालगोबिन भगत किसे साहब मानते थे?
(A) जायसी को (B) रहीम को
(C) कबीर को (D) तुलसीदास को
प्रश्न 7. बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ कब शुरू होती थी ?
(A) अगहन में (B) कार्तिक में
(C) पूस में (D) माघ में
प्रश्न 18. बेटे के क्रिया-कर्म के बाद बालगोबिन भगत पतोहू को कहाँ भेज दिए?
(A) मायके (B) बहन के यहाँ
(C) नानी के यहाँ (D) चाची के यहाँ
प्रश्न 9. बेटे कीं मृत्यु के पश्चात् बालगोबिन भगत ने आग किससे दिलवाई?
(A) बेटी से (B) पोती से
(C) पतोहू से (D) भाई से
प्रश्न 10. बालगोबिन भगत सिर पर क्या पहनते थे?
(A) कबीरपंथियों की–सी कनफंटी टोपी (B) पगड़ी
(C) गाँधी टोपी (D) राजस्थानी पगड़ी
प्रश्न 11. बालगोबिन भगत कैसी रचना है?
(A) शब्दचित्र (B) रेखाचित्र
(C) रिपोर्ताज (D) नाटक
प्रश्न 12. बालगोबिन भगत अपने खेत की पैदावार भेंट के रूप में कहाँ दे आते थे?
(A) कबीरपंथी मठ में (B) हनुमान मंदिर में
(C) शिवालय में (D) अनाथालय में
प्रश्न 13. बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ कार्त्तिक से शुरू होकर किस महीने तक चलती थी?
(A) चैत (B) वैशाख
(C) माघ (D) फागुन
प्रश्न 14. ‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ द्वारा लिखित पाठ है—
(A) ठेस (B) विक्रमशिला
(C) बालगोबिन भगत (D) खेमा
प्रश्न 15. बालगोबिन भगत की संगीत साधना का उत्कर्ष देखा गया—
(A) बेटे के मृत्यु के दिन (B) बेटे के परदेश जाने पर
(C) बेटे के जन्म के दिन (D) बेटे की शादी के दिन
प्रश्न 16. बालगोबिन भगत की पतोहू थी—
(A) कर्कशा (B) रोगग्रस्त
(C) सुशील (D) झगड़ालु
प्रश्न 17. बालगोबिन भगत हर वर्ष कहाँ जाते थे?
(A) तीर्थ स्थान (B) गंगा–स्नान करने
(C) घूमने (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18. ‘गोदी में पियवा चमक उठे सखियाँ चिहुँक उठे न’ गाते थे—
(A) कर्पूरी ठाकुर (B) निराला
(C) कबीर (D) बालगोबिन भगत
प्रश्न 19. कबीर को ‘साहब’ मानने वाला पात्र है—
(A) बालगोबिन भगत (B) सिरचन
(C) खेमा (D) हामिद
प्रश्न 20. बालगोबिन भगत का बेटा—
(A) बुद्धिमान था (B) सुस्त था
(C) मोटा था (D) दुबला–पतला था
प्रश्न 21. बालगोबिन भगत के कितने बेटे हैं?
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
प्रश्न 22. अपने बेटे के मरने पर बालगोबिन भगत—
(A) रोने लगे (B) बेहोश हो गये
(C) गाने लगे (D) सर पीटने लगे
प्रश्न 23. लोगों ने किसे नहाने–धोने से मना किया, आराम करने को कहा ?
(A) सिरचन को (B) कसारा को
(C) खेमा को (D) बालगोबिन भगत को
प्रश्न 24. बालगोबिन भगत की उम्र क्या थी?
(A) साठ से ऊपर (B) चालीस से ऊपर
(C) तीस से ऊपर (D) बीस से ऊपर
1. D | 2. A | 3. B | 4. A | 5. A |
6. C | 7. B | 8. A | 9. C | 10. A |
11. B | 12. A | 13. D | 14. C | 15. A |
16. C | 17. B | 18. D | 19. A | 20. B |
21. A | 22. C | 23. D | 24. A |