कक्षा 8 विज्ञान 10. विद्युत धारा के रासा‍यनिक प्रभाव | Vidyut Dhara Ke Rasayanik Prabhav Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Vidyut Dhara Ke Rasayanik Prabhav Objective. 

Vidyut Dhara Ke Rasayanik Prabhav Objective

10. विद्युत धारा के रासा‍यनिक प्रभाव

प्रश्‍न 1. जिन पदार्थों से होकर विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित होती है, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) विद्युत का कुचालक
(b) विद्युत का सुचालक
(c) विद्युत का अचालक
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) विद्युत का सुचालक

प्रश्‍न 2. जिन पदार्थों से होकर विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित नहीं होती है। उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) विद्युत का कुचालक
(b) विद्युत का सुचालक
(c) विद्युत का अचालक
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) विद्युत का कुचालक

प्रश्‍न 3. ‘रबड़’ किसका कुचालक है।
(a) कार्बन का
(b) वायु का
(c) विद्युत का
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) विद्युत का

प्रश्‍न 4. जल में नमक घोलने पर जो घोल प्राप्‍त होता है, वह किसका सुचालक है।
(a) विद्युत का कुचालक
(b) विद्युत का सुचालक
(c) विद्युत का अचालक
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) विद्युत का सुचालक  

प्रश्‍न 5. आसुत जल लवणों से मुक्‍त होता है, अत: यह विद्युत का क्‍या है।
(a) कोयला का चालक
(b) विद्युत का सुचालक
(c) विद्युत का अचालक
(d) विद्युत का कुचालक

Ans –  (d) विद्युत का कुचालक

प्रश्‍न 6. विद्युत धारा किसी पदार्थ पर किसी वांछित धातु की परत निक्षेपित करने की प्रक्रि‍या को क्‍या कहा जाता है।
(a) विद्युत लेपन
(b) वायु लेपन
(c) प्रा‍कृतिक लेपन
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) विद्युत लेपन

प्रश्‍न 7. किसी विलियन में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर उसमे कौन-सा प्रभाव उत्‍पन्‍न होता है।
(a) वायु प्रभाव
(b) वांछित प्रभाव
(c) चुम्‍बकिय प्रभाव
(d) रासायनिक प्रभाव

Ans –  (c) चुम्‍बकिय प्रभाव

प्रश्‍न 8. वांछित धातु को किसी पदार्थ पर निक्षेपित करना क्‍या कहलाता है।
(a) विद्युत लेपन
(b) वायु लेपन
(c) प्रा‍कृतिक लेपन
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) विद्युत लेपन

प्रश्‍न 9. विद्युत चालन करनेवाला अधिकांश द्रव किसका विलयन होते हैं।
(a) धन के
(b) ऋण के
(c) क्षारक के
(d) a और b दोनों के

Ans –  (d) a और b दोनों के

प्रश्‍न 10. विद्युत चालन करनेवाला अधिकांश द्रव किसके विलयन होते हैं।
(a) धन के
(b) क्षारक के
(c) ऋण के
(d) अम्‍ल और क्षार के

Ans –  (d) अम्‍ल और क्षार के

प्रश्‍न 11. ‘लोहा’ पर किसका लेपन होता है।
(a) सोना के
(b) चाँदी के
(c) क्रोमियम के
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) क्रोमियम के

प्रश्‍न 12. सस्‍ती धातु पर किसका लेपन होता है।
(a) सोना के
(b) चाँदी के
(c) a और b दोनों के
(d) जिप्‍सम के

Ans –  (c) a और b दोनों के

प्रश्‍न 13. किस जल में किसी तरह के लवण नहीं पाये जाते हैं।
(a) गाँधा जल में
(b) नदी के जल में
(c) a और b दोनों के
(d) शुद्ध जल में

Ans –  (d) शुद्ध जल में

प्रश्‍न 14. किसी चालक से विद्युत आवेश की प्रवाह की दर को क्‍या कहा जाता है।
(a) वायु धारा
(b) वांछित धारा
(c) चुम्‍बकिय धारा
(d) विद्युत धारा

Ans –  (d) विद्युत धारा 

प्रश्‍न 15. क्‍या विद्युत धारा ‘प्‍लास्टिक’ से प्रवाहित होती है।
(a) नहीं
(b) हाँ
(c) हो सकता है
(d) नहीं हो सकता है

Ans –  (a) नहीं

प्रश्‍न 16. क्‍या लोहा से विद्युत धारा प्रवाहित होती है।
(a) नहीं
(b) हाँ
(c) हो सकता है
(d) नहीं हो सकता है

Ans –  (b) हाँ

Vidyut Dhara Ke Rasayanik Prabhav Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment