कक्षा 8 विज्ञान 7. सूक्ष्‍मजीवों का संसार : सूक्ष्‍मदर्शी द्वारा आँखों देखा? | Sukshmjivo Ka Sansar Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Sukshmjivo Ka Sansar Objective. 

Sukshmjivo Ka Sansar Objective

7 . सूक्ष्‍मजीवों का संसार सूक्ष्‍मदर्शी द्वारा आँखों देखा?

प्रश्‍न 1. ऐसे जीव जिन्‍हें खुली आँखों से नहीं, बल्कि सिर्फ यंत्र की सहायता से ही देखा जा सके, उन्‍हें कौन-सा जीव कहा जाता है।
(a) मृत जीव
(b) सूक्ष्‍मजीव
(c) सूक्ष्‍मदर्शी
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) सूक्ष्‍मजीव

प्रश्‍न 2. सूक्ष्‍मजीव अत्‍यन्‍त होते हैं।
(a) छोटे
(b) बहुत बड़ा
(c) बड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) छोटे

प्रश्‍न 3. सूक्ष्‍म चीजों को देखने के लिए और इसका अध्‍ययन करने के लिए विशेष यंत्र होता है, जिसे कहा जाता है।
(a) मृत जीव
(b) सूक्ष्‍मजीव
(c) सूक्ष्‍मदर्शी
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) सूक्ष्‍मदर्शी

प्रश्‍न 4. सूक्ष्‍म जीवों को मुख्‍य कितने वर्गों में बाँटा गया है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Ans –  (d) चार

प्रश्‍न 5. कौन एक कोशिकीय होते हैं।
(a) कवक
(b) जीवाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) शैवाल

Ans –  (b) जवाणु

प्रश्‍न 6. जीवाणु कहाँ विद्यमान होते हैं।
(a) शरीर में
(b) पत्ती में
(c) पेड़ में
(d) इनमें से सभी में

Ans –  (a) शरीर में

प्रश्‍न 7. जीवणु से होने वाले प्रमुख रोग कौन-कौन है।
(a) प्‍लेग
(b) हैजा और क्षय
(c) टायफायड और टेटनस
(d) इनमें से सभी

Ans –  (d) इनमें से सभी

प्रश्‍न 8. विषम पर्यावरण और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कौन-सा जीव पाया जाता है।
(a) मृत जीव
(b) सूक्ष्‍मजीव
(c) सूक्ष्‍मदर्शी
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) सूक्ष्‍मजीव

प्रश्‍न 9. लैक्‍टोबैसिलस नामक जीवाणु किसमें पाया जाता है।
(a) निम्‍बू में
(b) तेल में
(c) दही में
(d) सब्‍जी में

Ans –  (c) दही में

प्रश्‍न 10. दुध को दही में कौन बदलता है।
(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) सूक्ष्‍मजीव
(d) लैक्‍टोबैसिलस

Ans –  (d) लैक्‍टोबैसिलस

प्रश्‍न 11. बीमारी पैदा करने वाली जीवों को कौन नष्‍ट कर देती है।
(a) जीवाणु औषधियाँ
(b) कवकयुक्त औषधियाँ
(c) सूक्ष्‍मजीवयुक्‍त औषधियाँ
(d) लैक्‍टोबैसिलस औषधियाँ

Ans –  (c) सूक्ष्‍मजीवयुक्‍त औषधियाँ

प्रश्‍न 12. रोग उत्‍पन्‍न करने वाले सूक्ष्‍मजीवों को क्या कहा जाता है।
(a) शारीरीक रोग
(b) रोगाणु
(c) रोगयुक्‍त
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) रोगाणु

प्रश्‍न 13. भोजन को विषाक्‍त कौन बना देता है।
(a) सूक्ष्‍मजीव
(b) जीवाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) शैवाल

Ans –  (a) सूक्ष्‍मजीव

प्रश्‍न 14. भोजन में से सूक्ष्‍मजीव कैसे नष्‍ट हो जाते हैं।
(a) फेंकने पर
(b) सुखाने पर
(c) खाने पर
(d) गर्म करने पर

Ans –  (d) गर्म करने पर

प्रश्‍न 15. चीनी को अल्‍कोहल में परिवर्तित करने वाला कौन-सा प्रक्रम है।
(a) संदूषण
(b) किण्‍वन
(c) जीवाणु
(d) कवक

Ans –  (b) किण्‍वन

प्रश्‍न 16. सूक्ष्‍मजीव जो परपोषी में गुणन करता है।
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) शैवाल

Ans –  (a) विषाणु

प्रश्‍न 17. पावरोटी या इडली के फूलने का कारण क्‍या है।
(a) नमी
(b) ऊष्‍णता
(c) यीष्‍ट
(d) जल

Ans –  (b) ऊष्‍णता

प्रश्‍न 18. मलेरिया रोग का कारण क्‍या है।
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) शैवाल

Ans –  (c) प्रोटोजोआ

प्रश्‍न 19. दलहनी पौधों के जड़ों में कौन-सा जीवाणु रहता है।
(a) सूक्ष्‍मदर्शी
(b) राइजोबियम
(c) विषाणु
(d) वायरस

Ans –  (b) राइजोबियम

प्रश्‍न 20. पोलियो रोग किसके कारण होता है।
(a) सूक्ष्‍मदर्शी
(b) राइजोबियम
(c) विषाणु
(d) वायरस

Ans –  (c) विषाणु

प्रश्‍न 21. मलेरिया परजीवी का वाहक कौन-सा मच्‍छर होता है।
(a) मादा एनोफिलीज
(b) डे़गु मच्‍छर
(c) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

Ans –  (a) मादा एनोफिलीज

प्रश्‍न 22. चेचक के टीके की खोज किसने किया है।
(a) बेंजामिन
(b) मार्टिन
(c) एडवर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c) एडवर्ड

प्रश्‍न 23. सिरका का उत्‍पादन किसकी सहायता से किया जाता है।
(a) विषणु
(b) परजीवी
(c) प्रोटोजोआ
(d) यीष्‍ट

Ans –  (d) यीष्‍ट

प्रश्‍न 24. वैसे रोग जो रोगी व्‍यक्ति से स्‍वस्‍थ व्‍यक्तियों में वायु, जल, आहार अथवा व्‍यक्तिगत सम्‍पर्क द्वारा फैलता है। उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) असंचारी रोग
(b) संचारी रोग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b) संचारी रोग

प्रश्‍न 25. जो अपना भोजन स्‍वयं बनाते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) स्‍वपोषी
(b) परपोषी
(c) अपरपोषी
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (a) स्‍वपोषी

प्रश्‍न 26. मनुष्‍य एवं मवेशियों में होनेवाला भयानक रोग कौन-सा है।
(a) विषाणु
(b) प्रोटोजोआ
(c) एथ्रेंस
(d) जन्‍तु रोग

Ans –  (c) एथ्रेंस

Sukshmjivo Ka Sansar Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment