सामाजिक आंदोलन mcq : Samajik andolan objective

8. सामाजिक आंदोलन

प्रश्‍न 1. सामाजिक आंदोलन क्या करते हैं?
(a) समाज को समाप्त करते हैं
(b) समाज को आकार देते हैं
(c) समाज को बदलते हैं
(d) समाज को रोकते हैं
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 2. 19वीं सदी में किसके विरुद्ध सुधार आंदोलन हुए?
(a) जाति व्यवस्था
(b) धर्म
(c) व्यापार
(d) शिक्षा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 3. सामाजिक आंदोलनों में क्या आवश्यकता होती है?
(a) व्यक्तिगत गतिविधियाँ
(b) सामूहिक गतिविधियाँ
(c) सरकारी समर्थन
(d) विदेशी सहयोग
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 4. सती प्रथा के विरुद्ध आंदोलन किसने चलाया?
(a) धर्म सभा
(b) ब्रिटिश सरकार
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(d) नारायण गुरू
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 5. सामाजिक आंदोलनों में कौन-सा साधन विरोध के लिए विकसित किया जाता है?
(a) नृत्य
(b) मोमबत्ती जुलूस
(c) पुस्तक लेखन
(d) फिल्म निर्माण
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 6. सापेक्षिक वंचन का सिद्धांत किससे संबंधित है?
(a) सामाजिक सुरक्षा
(b) सामाजिक संघर्ष
(c) आर्थिक सुधार
(d) धार्मिक सुधार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 7. किस सिद्धांत में व्यक्ति स्वयं के हित के लिए आंदोलन में शामिल होता है?
(a) सापेक्षिक वंचन
(b) दि लोजिक ऑफ कलैक्टिव एक्शन
(c) संसाधन गतिशीलता
(d) प्रतिदानात्मक आंदोलन
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 8. संसाधन गतिशीलता के सिद्धांत में कौन-सा कारक आवश्यक होता है?
(a) राजनीतिक समर्थन
(b) संगठनात्मक क्षमता
(c) विदेशी सहयोग
(d) सामाजिक विरोध
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 9. प्रतिदानात्मक आंदोलन किससे संबंधित है?
(a) आर्थिक सुधार
(b) व्यक्तियों की चेतना
(c) राजनीति
(d) व्यापार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 10. क्रांति आंदोलन का उद्देश्य क्या होता है?
(a) शिक्षा का प्रचार
(b) राजसत्ता पर अधिकार
(c) सामाजिक सेवा
(d) आर्थिक सुधार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 11. चिपको आंदोलन किस राज्य में हुआ?
(a) राजस्थान
(b) उत्तरांचल
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 12. किसान आंदोलन किस प्रकार के मुद्दों से संबंधित थे?
(a) धार्मिक
(b) सामाजिक
(c) स्थानीय शिकायतें
(d) विदेशी आक्रमण
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 13. 1928 में बारदोली में कौन-सा आंदोलन हुआ?
(a) सती प्रथा विरोध
(b) लगान विरोध
(c) महिला अधिकार
(d) भाषा आंदोलन
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 14. 1946-47 में तिभागा आंदोलन किसके लिए हुआ?
(a) स्वतंत्रता
(b) पट्टेदारी
(c) व्यापार
(d) शिक्षा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 15. तेलंगाना आंदोलन किसके खिलाफ था?
(a) जाति प्रथा
(b) ब्रिटिश सरकार
(c) सांमती दशाएं
(d) व्यापारिक नीति
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 16. नक्सली आंदोलन किस मुद्दे पर था?
(a) शिक्षा
(b) भूमि
(c) जाति
(d) महिला अधिकार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 17. नया किसान आंदोलन किस दशक में प्रारंभ हुआ?
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1970
(d) 1980
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 18. नया किसान आंदोलन में कौन शामिल था?
(a) व्यापारी
(b) कृषक
(c) सैनिक
(d) उद्योगपति
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 19. कामगार आंदोलन की शुरुआत कब हुई?
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1926
(d) 1930
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 20. एटक की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1926
(d) 1930
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 21. मजदूर संघ अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1926
(d) 1930
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 22. दलित आंदोलन किस शब्द से पहचाना जाता है?
(a) शोषित
(b) वंचित
(c) दलित
(d) मजदूर
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 23. मध्यप्रदेश में किस जाति का सतनामी आंदोलन हुआ?
(a) चमार
(b) जाटव
(c) ब्राह्मण
(d) क्षत्रिय
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 24. महाराष्ट्र में किस जाति का आंदोलन हुआ?
(a) जाटव
(b) महार
(c) मीणा
(d) संथाल
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 25. दलित आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) जाति प्रथा का प्रचार
(b) आत्मसम्मान
(c) कृषि सुधार
(d) व्यापारिक अधिकार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 26. पिछड़े वर्ग का आंदोलन किस काल में उभरा?
(a) आधुनिक काल
(b) औपनिवेशिक काल
(c) प्राचीन काल
(d) मध्यकाल
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 27. उच्च जाति का आंदोलन किसके कारण हुआ?
(a) धार्मिक असहमति
(b) दलितों के बढ़ते प्रभाव
(c) कृषि सुधार
(d) आर्थिक संकट
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 28. जनजातीय आंदोलन मुख्य रूप से कहां स्थित है?
(a) दक्षिण भारत
(b) पूर्वी भारत
(c) पश्चिम भारत
(d) मध्य भारत
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 29. झारखंड राज्य किस वर्ष बना?
(a) 1990
(b) 2000
(c) 2010
(d) 2020
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 30. झारखंड आंदोलन की शुरुआत किसने की?
(a) बिरसा मुंडा
(b) नारायण गुरू
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभाष चंद्र बोस
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 31. महिलाओं का आंदोलन किस दशक में पुनः प्रारंभ हुआ?
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1970
(d) 1980
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 32. महिला संगठनों का मुख्य मुद्दा क्या था?
(a) शिक्षा
(b) यौन उत्पीड़न
(c) व्यापार
(d) पर्यावरण
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 33. महिलाओं के लिए विद्यालयों में क्या अधिकार माँगा गया?
(a) मुफ्त शिक्षा
(b) माता-पिता दोनों के नाम का शामिल होना
(c) छात्रवृत्ति
(d) स्वास्थ्य सेवाएं
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 34. ‘विन्स इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1930
(d) 1971
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 35. ऑल इंडिया विमंश कांफ्रेंस की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1926
(d) 1930
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 36. नए किसान आंदोलन में मुख्य मुद्दे कौन से थे?
(a) शिक्षा और स्वास्थ्य
(b) लाभ प्रद कीमतें और टैक्स
(c) सामाजिक सुधार
(d) महिला अधिकार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 37. आदिवासी आंदोलन किसके प्रति विरोधी थे?
(a) दिक्कू (व्यापारी व महाजन)
(b) किसान
(c) व्यापारी
(d) मजदूर
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 38. उत्तरांचल में चिपको आंदोलन किसके खिलाफ था?
(a) पेड़ काटने के खिलाफ
(b) प्रदूषण के खिलाफ
(c) खेती के खिलाफ
(d) पशुपालन के खिलाफ
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 39. सापेक्षिक वंचन का सिद्धांत किस क्षेत्र में प्रभावी है?
(a) कृषि
(b) सामाजिक संघर्ष
(c) शिक्षा
(d) राजनीति
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 40. महिला आंदोलन का एक प्रमुख संगठन कौन सा है?
(a) एटक
(b) ऑल इंडिया विमंश कांफ्रेंस
(c) ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन
(d) नारी संघ
उत्तर – (b)

Leave a Comment