कक्षा 9 हिन्‍दी पाठ 5. मैं नीर भरी दुःख की बदली (महादेवी वर्मा) | Mai Neer bhari dukh ki Badli Objective

दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 5 Mai Neer bhari dukh ki Badli Objective के पाठ एक के ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। 

Mai Neer bhari dukh ki Badli Objective

 

5. मैं नीर भरी दुःख की बदली (महादेवी वर्मा)

1. महादेवी वर्मा का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1905 ई. में
(b) 1906 ई. में
(c) 1907 ई. में
(d) 1995 ई. में

उत्तर- (c)

2. महादेवी वर्मा का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) उड़ीसा

उत्तर—(c)

3. उनकी शिक्षा-दीक्षा कहाँ हुआ था ?
(a) प्रयाग
(b) भुवनेश्वर
(c) काश्मीर
(d) पटना

उत्तर— (a)

4. प्रयाग महिला विद्यापीठ के किस पद पर लंबे समय तक कार्य किया ?
(a) शिक्षक
(b) प्राचार्य
(c) किरानी
(d) चपरासी

उत्तर—(b)

5. महादेवी वर्मा की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1986 ई. में
(b) 1987 ई. में
(c) 1988 ई. में
(d) 1907 ई. में

उत्तर—(b)

6. महादेवी वर्मा कैसी प्रमुख कवि थी ?
(a) छायावाद
(b) आशावाद
(c) निराशावाद
(d) भौतिकवाद

उत्तर— (a)

7. किस कवि को साहित्य अकादमी, भारत भारती एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) विष्णुशर्मा
(b) महादेवी वर्मा
(c) हरिऔंध
(d) दीवाकरजी

उत्तर—(b)

8. भारत सरकार ने उन्हें कौन-सा पुरस्कार दिया ?
(a) पद्मभूषण
(b) पद्मश्री
(c) साहित्यपुरस्कार
(d) भारतरत्न

उत्तर — (a)

9. महदेवी वर्मा की गीत किस कारण आकर्षक है ?
(a) रचाव
(b) संगीतात्मकता
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c)

10. महादेवी वर्मा में किसके माध्यम से प्रगती का नया रूप दिया है ?
(a) बिंबों और प्रतीकों
(b) शिक्षा
(c) भाषा
(d) कविता

उत्तर — (a)

11. उनकी काव्यभाषा प्रायः किस शब्दों से निर्मित है ?
(a) तत्समं
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) तपनक

उत्तर- (a)

12. बदली को जल किसके लिए होता है ?
(a) अपने लिए
(b) सृष्टि लिए
(c) गैरों लिए
(d) दुश्मनों लिए

उत्तर- (b)

13. जब कवियत्री रोती है तब सारा संसार उस पर क्या करता है ?
(a) बरस पड़ता
(c) रोता
(b) हसता
(d) मजा लेता है

उत्तर- (b)

14. कवियत्री के अनुसार उसकी साँसों में सपनों का क्या भरा हुआ है ?
(a) साहस
(b) पराग
(c) दिखावा
(d) सच्चाई

उत्तर—(b)

15. महादेवी वर्मा अपने आप को नीर भरी दुख को क्या कहते हैं ?
(a) आवाज
(b) बदली
(c) साँसें
(d) जीवन

उत्तर – (b)

16. महादेवी का काव्य-संसार करूणा और किसका संसार है ?
(a) संवेदना
(b) वेदना
(c) कविता
(d) संग्रह

उत्तर – (b)

17. कवियत्री ने किसे मलिन नहीं करने की बात करती है ?
(a) रास्ते
(b) नदी
(c) जमीन
(d) घर

उत्तर — (a)

18. महादेवी ने बहुत दिनों तक किस पत्रिका का संपादन किया ?
(a) सूर्य
(b) चाँद
(c) कविता
(d) संग्रह

उत्तर- (b)

19. गीत लिखने सबसे अधिक सफलता किसे मिली है ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) हरिऔंध
(c) दीवाकर
(d) राम कुमार

उत्तर — (a)

20. मैं नीर भरी दुख की बदली किसकी रचना है ?
(a) बच्चन
(b) विजय कुमार
(c) महादेवी वर्मा
(d) राजेश जोशी

उत्तर- (c)

21. आधुनिक युग में मीरा कुमार किसे कहा जाता है ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) मन्नु कुमारी
(c) ममता
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

22. महादेवी वर्मा ने अपने करुणामय जीवन की तुलना किससे की है ?
(a) काँटो भरे गुलाब से
(b) फूल-भरे उपवन से
(c) नीरं-भरी बदली से
(d) सहज, सुखमय सपने से

उत्तर—(c)

23. महादेवी वर्मा कैसी कवियत्री है ?
(a) प्रयोगवादी
(b) छायावादी
(c) प्रगतिवादी
(d) हालावादी

उत्तर—(b)

24. कवियत्री किसे मलिन नहीं करने की बाद करती है ?
(a) सत्य के दामन को
(b) आदर्श जीवन – सिद्धांत को
(c) जीवन – आँगन को
(d) जीवन-पथ को

उत्तर—(d)

25. बादल का अपना कौन नहीं होता ?
(a) आकाश के तारे
(b) आकाश का कोई कोना
(c) चमकता सूर्य
(d) मुसकुराती चाँदनी

उत्तर – (b)

26. महादेवी वर्मा के जीवन- इतिहास का क्या परिचय है ?
(a) कल जन्म लेना और आज गरना
(b) आजीवन सुख में रहना
(c) दुख का जीवनसाथी बनना
(d) सपनों में मस्त रहना

उत्तर— (a)

27. कवियत्री के आँसू किस भाव की अभिव्यक्ति है ?
(a) निराशा की
(b) शारीरिक दुःख की
(c) पतिवियोग के पीड़ा की
(d) प्रेमवियोग के वेदना की

उत्तर—(d)

28. इस कविता में प्रयुक्त अंकुर शब्द किसका पर्याय है ?
(a) नए पौधे का
(b) नवजीवन का
(c) नए सपने का
(d) सुनहले भविष्य का

उत्तर—(b)  

Mai Neer bhari dukh ki Badli Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment