Class 6 Science Ch 3 तन्तु से वस्त्र तक MCQ – Tantu Se Vastra Tak Objective

Chapter 3 तन्तु से वस्त्र तक

1. वस्‍त्रों का उपयोग किस काल से मनुष्‍यों द्वारा शरीर को ढकने के लिए किया जाता है।

(a) भूतकाल

(b) प्राचीनकाल

(c) भविष्‍यकाल

(d) इनमें से सभी

Ans – (b)

2. अपने दैनिक जीवन में हमारे द्वारा व्‍यवहार किए जाने वाले वस्‍त्र कौन है।

(a) साड़ी

(b) धोती

(c) कुर्ता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (d) 

3. मानव किस काल में कपड़ा तैयार करना नहीं जानते थे।

(a) भूतकाल

(b) प्राचीनकाल

(c) भविष्‍यकाल

(d) इनमें से सभी

Ans – (b)

4. तंतुओं से कपड़े कितने मुख्‍य चरणों में तैयार किया जाता था?

(a) दो

(b) चार

(c) छ:

(d) आठ  

Ans – (a) 

5. कताई के लिए व्‍यवहार किए जानेवाला सबसे सरल उपकरण कौन है।

(a) हस्‍त तकुआ

(b) तकली

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c) 

6. हमारे देश में चरखे से सूत तैयार करने की प्रक्रिया को क्‍या कहा जाता है।

(a) कताई

(b) कुटीर उद्योग

(c) हस्‍तकरघा

(d) आच्‍छादन

Ans – (b) 

7. तंतुओं के कितने प्रकार हैं।

(a) दो

(b) चार

(c) छ:

(d) तीन

Ans – (d) 

8. ऐसे तंतु जो पादपों से प्राप्‍त किए जाते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।

(a) कृत्रिम तंतु

(b) संश्‍लेषित तंतु

(c) पादप तंतु

(d) इनमें से सभी

Ans – (c) 

9. इनमें से कौन प्राकृतिक तंतु है?

(a) रेशम

(b) पॉलिस्‍टर

(c) नायलॉन

(d) ऐक्रिलिक

Ans – (a) 

10. करघे पर चौड़ाई में पिरोए जानेवाले धागे कौन कहलाते हैं।

(a) आटनी

(b) भरनी

(c) रेशम

(d) ताना

Ans – (b)

11. निम्‍नलिखित में से कौन पादप तंतु है?

(a) ऊन

(b) रेशम

(c) कपास

(d) पॉलिस्‍टर

Ans – (c) 

12. कपास और क्‍या पादन तंतु है।

(a) रेशम

(b) धागा

(c) पॉलिस्‍टर

(d) पटसन

Ans – (d)

13. इनमें से कौन जंतुक तंतु है।

(a) कपास

(b) पटसन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

14. कपास गोलक के रूई से बीज हटाने की क्रिया क्‍या कहलाती है।

(a) कपास ओटना

(b) कताई ओटना

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)  

Leave a Comment