कक्षा 9 हिन्‍दी पाठ 8. पधारो म्हारे देश | Padharo Mhare Desh Hindi Objective

दिया गया पेज में बिहार बोर्ड कक्षा 9 गोधूलि भाग 1 हिंदी Class 9th Hindi Chapter 8 Padharo Mhare Desh Hindi Objective के पाठ एक के ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे। जो ज्ञान की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है।

Padharo Mhare Desh Hindi Objective

8. पधारो म्हारे देश

1. पधारो म्हारे देश पाठ के लेखक कौन थे ?
(a) शरद जोशी
(b) अनुपम मिश्र
(c) रामकुमार
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर

उत्तर – (b)

2. अनुपम मिश्र का जम्न कब हुआ था ?
(a) 1946 ई. में
(b) 1947 ई. में
(c) 1948 ई. में
(d) 1949 ई. में

उत्तर- (c)

3. वे किनके पुत्र थे ?
(a) भवानी प्रसाद
(b) हजारी प्रसाद
(c) त्रिवेणी प्रसाद
(d) मोहन प्रसाद

उत्तर — (a)

4. उनके प्रारंभिक वर्ष कहाँ पर बीता ?
(a) रायपुर
(b) छत्तीसगढ़
(c) हैदराबाद
(d) आरा

उत्तर— (b)

5. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई थी ?
(a) हैदराबाद-मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) पटना
(d) आगरा

उत्तर — (a)

6. उन्होंने संस्कृत में एम. ए. कहाँ से किए ?
(a) पटना
(b) दिल्ली
(c) छत्तीसगढ़
(d) हैदराबाद

उत्तर — (b)

7. किस वर्ष से गाँधी शांति में कार्यभार सँभाला है ?
(a) 1969 ई. में
(b) 1869 ई. में
(c) 1996 ई. में
(d) 1886 ई. में

उत्तर — (a)

8. लम्बे अरसे तक नगरीय सीजन बिताने पर कहाँ की मोह नहीं छूटा ?
(a) शहर
(b) गाँव
(c) देश
(d) विदेश

उत्तर – (b)

9. मिश्रा जी गाँधीवादी विचारक और एक सजग सामाजिक क्या थे ?
(a) कार्यकर्ता
(b) रूढ़िवादी
(c) देशभक्त
(d) असामाजिक व्यक्ति

उत्तर — (a)

10. कौन-सी संबंधी समस्याओं पर पैनी दृष्टि रही है ?
(a) जल संबंधी
(b) पर्यावरण संबंधी
(c) ध्वनि संबंधी
(d) भूमि संबंधी

उत्तर – (b)

11. उन्होंने कौन-सी समस्या पर विशेष ध्यान दिया ?
(a) पानी संबंधी
(b) कृषि संबंधी
(c) भूमि संबंधी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

12. मिश्राजी के बोलचाल की भाषा कैसी है ?
(a) सरल सहज
(b) कठिन
(c) व्याग्थात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

13. उनकी रचना में कौन-से शब्द खूब बोलते हैं-
(a) आंचलिक
(b) प्रयांचलिक
(c) चर्चित
(d) बहुचर्चित

उत्तर— (a)

14. उनकी कौन-सी रचनाएँ हैं ?
(a) आज भी खरे हैं तलाब
(b) राजस्थान की रजत बूढ़ें
(c) हमारा पर्यावरण
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- (d)

15. मनुष्य को जीने के लिए सबसे बड़ी नेमत क्या है ?
(a) भोजन
(b) जल
(c) आवास
(d) हवा

उत्तर— (b)

16. आनेवाले दिन में किस संकट के लिए हाहाकारी होगा ?
(a) अनाज
(b) जल
(c) आवास
(d) कोयला

उत्तर- (b)

17. कौन-सा शहर जल संकट का सबसे अच्छा उदाहरण है ?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) बिहार

उत्तर- (c)

18. कौन-सा शहर प्रकृति से मिलनेवाले कम पानी के लिए कभी रोना नहीं रोया ?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) कश्मीर

उत्तर- (c)

19. राजस्थान की राजधानी कहाँ है ?
(a) जयपुर
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) बिहार

उत्तर— (a)

20. विशाल मरुस्थल की अधिकता कहाँ है ?
(a) हिमाचल
(b) हिमालय
(c) राजस्थान
(d) केरन

उत्तर- (c)

21. थार को और कौन से नाम से जाना जाता है ?
(a) रेगिस्तान
(b) कब्रिस्तान
(c) सागर
(d) सोन

उत्तर— (a)

22. कौन से शहर में पानी कम और गर्मी अधिक होती है ?
(a) काश्मीर
(b) हिमालय
(c) राजस्थान
(d) पंजाब

उत्तर- (c)

23. कौन – सा रेगिस्तान का कलेजा सुखा देता है ?
(a) थार
(b) जलवायु
(c) मौसमी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (a)

24. श्रीकृष्ण ने युद्धभूमि में गीता का संदेश कहाँ दिया था ?
(a) राजस्थान
(b) कुंडलवन
(c) कुरुक्षेत्र
(d) वृंदावन

उत्तर- (c)

25. राजस्थान में वर्षभर में औसतन कितने सेंटीमीटर वर्षा होता है ?
(a) 150 सेमी
(b) 60 सेमी
(c) 120 सेमी
(d) 180 सेमी

उत्तर– (b)

26. राजस्थान के सुदूर पश्चिम में कितने सेंटीमीटर वर्षा होती है ?
(a) 18 सेमी
(b) 60 सेमी
(c) 16 सेमी
(d) 160 सेमी

उत्तर– (c)

27. उतुंज का अर्थ क्या है ?
(a) सबसे नीचा
(b) सबसे ऊँचा
(c) वर्षा
(d) थार

उत्तर– (b)

28. रेगिस्तान के पुराने नामों में एक क्या है ?
(a) जगह
(b) स्थल
(c) रेगिस्तान
(d) बालू

उत्तर— (b)

29. राजस्थान की धरती पर पहले क्या था ?
(a) चारों ओर समुद्र
(b) बालू ही बालू
(c) कोयला
(d) थार

उत्तर— (a)

30. हम नाम समुद्र के साथ और कौन से अर्थ को दर्शाता है ?
(a) विशालता और उदारता
(b) गहराई
(c) बहुत बड़ा
(d) लम्बाई

उत्तर — (a)

Padharo Mhare Desh Hindi Objective

31. राजस्थान में वेजा शब्द का अर्थ क्यरा है ?
(a) रचना
(b) युक्ति
(c) उपाय
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- (d)

32. नाथंकजी कहकर किसे पुकारा जाता है ?
(a) रामजी
(b) श्रीकृष्णजी
(c) बजरंगबली
(d) गणेशजी

उत्तर— (b)

33. राजस्थान में त्रिकुट पर्वत कहाँ है ?
(a) जैसलमेर
(b) थार
(c) पहारपुर
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर— (a)

34. राजस्थान प्रदेश में कौन-सी समस्या अनादि समस्या के रूप में है ?
(a) जनसंख्या की समस्या
(b) जल के अभाव की समस्या
(c) भ्रष्टाचार की समस्या
(d) भूकंप की समस्या

उत्तर- (b)

35. डिंगल क्या है ?
(a) एक नदी का नाम
(b) एक पर्वत का नाम
(c) एक भाषा का नाम

(d) एक छंद का नाम

उत्तर- (c)

36. ‘हाकड़ो’ शब्द का अर्थ किससे जुड़ा हुआ है ?
(a) अग्नि से
(b) पृथ्वी से
(c) वायु से
(d) समुद्र से

उत्तर- (d)

37. राजस्थान में क्या प्रमुखता से उपलब्ध है ?
(a) विशाल मरुस्थल
(b) विशाल पर्वतीय अंचल
(c) विशाल उर्वर भूखंड
(d) विशाल वनांचल

उत्तर — (a)

38. इनमें से कहाँ वर्षाजल की अधिकता है ?
(a) दिल्ली
(b) बीकानेर
(c) चेरापूँजी
(d) नागपुर

उत्तर- (c)

39. ‘थार’ शब्द किसके लिए ज्यादा प्रयुक्त है ?
(a) जनसंख्या
(b) रेगिस्तान
(c) पर्यावरण
(d) भूखंड

उत्तर- (b)

40. राजस्थान में किस देवता के मरुनायकजी कहकर पुकारा जाता है?
(a) भैरव
(b) गणेश
(c) श्रीकृष्ण
(d) बलराम

उत्तर- (c)

41. सिंधु शब्द किस भाषा का शब्द है ?
(a) ईरानी
(b) संस्कृत
(c) अरबी
(d) फारसी

उत्तर- (b)

42. निम्नांकित में कौन-सा पाठ ‘फीचर’ विधा के अन्तर्गत आता है ?
(a) लालपान की बेगम
(b) अष्टावक्र
(c) पधारो म्हारे देस
(d) निबन्ध

उत्तर- (c)

43. किस रेगिस्तान का वर्णन कलेजा सुखा देता है ?
(a) थार
(b) मंचुरियन
(c) पैटागोनिया
(d) सऊदी अरेबियन

उत्तर — (a)

44. त्रिकूट पर्वत कहाँ है ?
(a) जैसलमेर के पास
(b) जयपुर के पास
(c) जोधपुर के पास
(d) अजमे के पास

उत्तर— (a)

Padharo Mhare Desh Hindi Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment