कक्षा 8 विज्ञान 19. वायु एवं जल-प्रदूषण की समस्‍या | Vayu Jal Pradushan Ki Samasya Objective

यहाँ हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 के विज्ञान के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा और ज्ञान की दृष्टि से अति महत्‍वपूर्ण है। इससे आपके कन्‍सेप्‍ट क्लियर होंगे। Vayu Jal Pradushan Ki Samasya Objective. 

Vayu Jal Pradushan Ki Samasya Objective

19. वायु एवं जल-प्रदूषण की समस्‍या

प्रश्‍न 1. पृथ्‍वी के चारों ओर गैसों का एक आवरण है, जिसे क्‍या कहा जाता है।
(a) क्षोभमण्‍डल
(b) वायुमंडल
(c) क्षुद्रमंडल
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b)

प्रश्‍न 2. जो सजीव के हानिकारक होते हैं, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) कार्बन
(b) प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c)

प्रश्‍न 3. कौन अधिक मात्रा में कार्बन मोनोक्‍साइड, कार्बन डाइऑक्‍साइड, नाइट्रोजन ऑक्‍साइड तथा धुआँ उत्‍पन्‍न करते हैं। 
(a) लकड़ी
(b) कम्‍पनी
(c) पदार्थ
(d) वाहन

Ans –  (d)

प्रश्‍न 4. किसमें अनेक गैस मिश्रित होते हैं।
(a) वायु में
(b) गैस में
(c) पदार्थ में
(d) जल में

Ans –  (a)

प्रश्‍न 5. मानव के श्‍वसन के लिए क्‍या आवश्‍यक है।
(a) कार्बन मोनोक्‍साइड
(b) ऑक्‍सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्‍साइड
(d) नाइट्रोजन ऑक्‍साइड

Ans –  (b)

प्रश्‍न 6. पौधों के श्‍वसन के लिए क्‍या आवश्‍यक है।
(a) कार्बन मोनोक्‍साइड
(b) ऑक्‍सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्‍साइड
(d) नाइट्रोजन ऑक्‍साइड

Ans –  (c)

प्रश्‍न 7. गंगा नदी का जल किस अस्तित्‍व के कारण खतरे में पड़ गया है।
(a) वायु-प्रदूषण के कारण
(b) जल-प्रदूषण के कारण
(c) गैस-प्रदूषण के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b)

प्रश्‍न 8. कौन एक विषैली गैस है।
(a) कार्बन मोनोक्‍साइड
(b) ऑक्‍सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्‍साइड
(d) नाइट्रोजन ऑक्‍साइड

Ans –  (a)

प्रश्‍न 9. शुद्ध वायु में कौन नहीं होते हैं।
(a) ऑक्‍सीजन
(b) कार्बन मोनोक्‍साइड
(c) कार्बन डाइऑक्‍साइड
(d) नाइट्रोजन ऑक्‍साइड

Ans –  (b)

प्रश्‍न 10. किसमें धूलकण, धुआँ तथा अनेक हानिकारक गैसें उपस्थित होती है।
(a) शुद्ध वायु में
(b) वाहन के प्रदूषण
(c) प्रदूषित वायु
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c)

प्रश्‍न 11. प्रदूषित वायु में क्‍या पाया जाता है।
(a) ऑक्‍सीजन
(b) कार्बन मोनोक्‍साइड
(c) कार्बन डाइऑक्‍साइड
(d) नाइट्रोजन ऑक्‍साइड

Ans –  (b)

प्रश्‍न 12.  जो पदार्थ वायु को प्रदूषित करते हैं, उन्‍हें क्‍या कहा जाता है।
(a) कार्बन
(b) प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) वायु प्रदूषक

Ans –  (d)

प्रश्‍न 13. कौन मानव एवं पेड़-पौधों के लिए प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रूप में आवश्‍यक माने जाते हैं।
(a) ऑक्‍सीजन
(b) मोनोक्‍साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्‍साइड

Ans –  (c)

प्रश्‍न 14. अम्‍लवर्षा किसके कारण होती है।
(a) सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल के कारण
(b) नाइट्रिक अम्‍ल के कारण
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (c)

Vayu Jal Pradushan Ki Samasya Objective

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment