कक्षा 9 भूगोल 1. स्थिति एवं विस्तार | Sthiti aur vistar class 9th mcq questions

Bihar Board class 9th Geography chapter 1 objective, Sthiti aur vistar class 9th mcq questions, Geography chapter 1 Sthiti aur vistar objective question answer, bihar board class 9 Geography chapter 1 question answer, Sthiti aur vistar class 9th mcq questions and answer, कृषि और खेतिहर समाज class 9 objective questions, Sthiti aur vistar class 10th mcq objective, Sthiti aur vistar mcq questions, Sthiti aur vistar mcq questions.

 

Sthiti aur vistar class 9th mcq questions

1. स्थिति एवं विस्तार

1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) 7वाँ
(B) 9वाँ
(C) 5वाँ
(D) 8वाँ

उत्तर- (A)

2. भारत के अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री (अंश) का अंतर है?
(A) 45°
(B) 40°
(C) 30°
(D) 35°

उत्तर- (C)

3. भारत की मानक मध्याहन रेखा का मान है
(A) 80°30′
(B) 81°3′
(C) 82°30′
(D) 80°1

उत्तर– (C)

4. भारत की स्थलीय सीमारेखा तटीय सीमा रेखा से बड़ी है लगभग :
(A) आधी
(B) दुगुनी
(C) तिगुनी
(D) चौगुनी

उत्तर– (B) 

5. भारत एवं चीन के बीच सीमा रेखा का नाम है :
(A) रेडक्लिफ लाइन
(B) मैकमोहन लाइन
(C) ग्रीनवीच लाई .
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

6. कर्क रेखा किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है ?.
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्यप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

उत्तर- (B)

7. इनमें कौन-सा देश उत्तर प्रदेश की सीमा को छूता है?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) नेपाल

उत्तर- (D)

8. वह कौन-सा स्थान है जो तीन समुद्रों के मिलन स्थल पर स्थित है?
(A) लक्षद्वीप
(B) मालदीव
(C) कोलकाता
(D) कन्याकुमारी

उत्तर– (D)

9. भारत के मुख्य भाग को सही अक्षांशीय विस्तार निम्न में कौन है?
(A) 6°10′ से 36°5′ तक
(B) 8°7′ से 37°10′ तक
(C) 8°4′ से 37°6′ तक
(D) 68°7′ से 97°25′

उत्तर- (C)

10. भारत के मुख्य भाग का सही देशांतरीय विस्तार है
(A) 68°7′ से 97°25′ पूर्व तक
(B) 8°4′ से 97°25′ पूर्व तक
(C) 68°7′ से 37°6′ पूर्व तक
(D) 37°6′ से 97°25′ पूर्व तक

उत्तर- (A)

11. भारत की मुख्य भूमि का पूर्व-पश्चिम विस्तार कितना है?
(A) 3,214 किलोमीटर
(B) 3,325 किलोमीटर
(C) 2,913 किलोमीटर
(D) 2.933 किलोमीटर

उत्तर- (D)

12. भारत की मुख्य भूमि के उत्तर से दक्षिण विस्तार की लम्बाई है
(A) 3,314 किलोमीटर
(B) 3,325 किलोमीटर
(C) 3,214 किलोमीटर
(D) 2.933 किलोमीटर

उत्तर- (C)

13. निम्न में कौन – सी रेखा भारत को उत्तर-दक्षिण दो भागों में बाँट देती है
(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) भूमध्‍य रेखा
(D) आर्कटिक रेखा

उत्तर– (A)

14. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से निकटतम देश है
(A) मलेशिया
(B) इंडोनेशिया
(C) सिंगापुर
(D) ब्रूनेई

उत्तर- (B)

15. निम्नलिखित में से कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है?
(A) गुजरात
(B) झारखंड
(C) उड़ीसा
(D) त्रिपुरा

उत्तर- (C)

16. भारत का सबसे पूर्वी देशान्तर कौन-सा है?
(A) 68°7′ पू०
(B) 82°32′ पू०
(C) 77°6′ पू०
(D) 97°25′ पू०

उत्तर- (D)

17. ग्रीष्मावकाश से आप यदि कावारती जाना चाहते हैं तो किस केन्द्र शासित प्रदेश में जाएँगे।
(A) लक्षद्वीप
(B) पांडिचेरी
(C) अंडमान-निकोबार
(D) दमन और दीव

उत्तर- (A)

18. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरांचल, सिक्किम और पश्चिम बंगाल की सीमाएँ किस देश को छूती है?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) म्यांमार

उत्तर- (B)

19. भारत और पाकिस्तान के बीच की अंतरराष्ट्रीय सीमारेखा है
(A) मैकमोहन रेखा
(B) डुरंड रेखा
(C) रेडक्लिफ रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

20. कर्क रेखा निम्न से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है ?
(A) गुजरात से
(C) महाराष्ट्र से
(B) मध्य प्रदेश से
(D) झारखंड से

उत्तर- (C)

21. भारत का पूर्व-पश्चिम विस्तार सर्वाधिक :
(A) 23°30 ‘
(B) 8°4′
(C) 22°
(D) 22°45′

उत्तर- (C)

22. भारत की मानक याम्योत्तर किस देशांतर रेखा को माना जाता है?
(A) 8° की
(B) 8°4′ की
(C) 7° की
(D) 82°37′ की

उत्तर- (D)

23. विश्व का कितना क्षेत्रफल भारत के पास है?
(A) 3.4%
(B.) 5.5%
(C) 2.3%
(D) 2.4%

उत्तर- (D)

24. भारत के सुदूर पूर्व एवं पश्चिम के बीच समय का अंतराल कितने घंटे का है?
(A) दो घंटे का
(B) तीन घंटे का
(C) चार घंटे का
(D) एक घंटा का

उत्तर- (A)

25. स्वेज नहर के बनने से भारत और यूरोप के बीच की दूरी में कितने किलोमीटर की कमी आयी है?
(A) 3,000
(B) 5,000
(C) 7,000
(D) 8,000

उत्तर- (C)

26. इनमें से कौन-सा देश भारत का पड़ोसी नहीं है?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) मालदीव
(D) ब्रुनेई

उत्तर- (D)

27. भारत की मुख्य भूमि के समुद्री तट की लम्बाई कितनी है?
(A) 61,00 किलोमीटर
(B) 1,500 किलोमीटर
(C) 7.516 किलोमीटर
(D) 1,313 किलोमीटर

उत्तर- (A)

28. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(A) 76.8 लाख वर्ग किलोमीटर
(B) 32.8 लाख वर्ग किलोमीटर
(C) 99.7 लाख वर्ग किलोमीटर
(D) 98.7 लाख वर्ग किलोमीटर

उत्तर- (B)

29. मेरे मित्र एक ऐसे देश के निवासी हैं जिसकी सीमा भारत के साथ नहीं लगती है। निम्नलिखित में से वह कौन-सा देश है?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) तजाकिस्तान

उत्तर- (D)

30. भारतीय मानक समय निर्धारित होता है?
(A) 822° पूर्वी देशान्तर से
(B) 81 1/2° पूर्वी देशान्तर से
(C) 231/2° पूर्वी देशान्तर से
(D) 80° पूर्वी देशान्तर से

उत्तर- (A)

31. हमारा देश भारत किस महासागर के शीर्ष पर स्थित है?
(A) अरब सागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) हिन्द महासागर

उत्तर- (D)

32. भारत के सबसे दक्षिणतम छोर पर स्थित है
(A) कन्याकुमारी
(B) निकोबार
(C) कश्मीर
(D) असम

उत्तर- (A)

33. भारत के सबसे पश्चिम छोर पर स्थित राज्य का नाम है
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) केरल

उत्तर- (B)

34. भारत के दक्षिण में कितने सागरों का मिलन होता है?
(A) एक
(B) दों
(C) तीन

उत्तर- (C)

35. भारत की कुल स्थल सीमारेखा की लम्बाई कितनी है?
(A) 6,100 किलोमीटर
(B) 15,200 किलोमीटर
(C) 7,516 किलोमीटर
(D) 13,000 किलोमीटर

उत्तर- (B)

36. नेपाल और भूटान भारत की किस दिशा में स्थित है?
(A) पूर्व में
(B) पश्चिम में
(C) उत्तर में
(D) दक्षिण में

उत्तर- (C)

37. कर्करेखा किस शहर से गुजरती है?
(A) पटना से
(B) राँची से
(C) दिल्ली से
(D) शिलांग से

उत्तर- (B)

38. कौन देश सार्क का सदस्य नहीं है?
(A) भारत
(B) मालदीव
(C) चीन
(D) भूटान

उत्तर- (C)

39. धनुषकोटि तथा श्रीलंका के तट के बीच कितने किलोमीटर की दूरी है ?
(A) 24 किलोमीटर
(B) 44 किलोमीटर
(C) 12 किलोमीटर
(D) 35 किलोमीटर

उत्तर- (A)

40. एडम्स ब्रिज भारत तथा किस देश के बीच स्थित है?
(A) मालदीव
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान

उत्तर- (B)

41. जम्मू-कश्मीर के उत्तर-पूर्व में कौन-सा पठार स्थित है?
(A) पामीर
(B) मंगोलिया
(C) तिब्बत
(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (C)

Class 9 Objective
1   Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी

Leave a Comment