(ङ) शक्ति (ऊर्जा) संसाधन mcq : Shakti sansadhan class 10th objective question

(ङ) शक्ति (ऊर्जा) संसाधन

प्रश्‍न 1. शक्ति संसाधनों के कितने प्रकार होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 2. सतत् शक्ति का उदाहरण कौन सा है?
(a) कोयला
(b) सौर किरणें
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 3. समापनीय शक्ति स्रोत का उदाहरण क्या है?
(a) पवन
(b) प्रवाहित जल
(c) कोयला
(d) सौर किरणें
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 4. ऊर्जा के दो प्रमुख भाग कौन से हैं?
(a) सतत् और समापनीय
(b) प्राथमिक और गौण
(c) पारम्परिक और गैर-पारम्परिक
(d) जैविक और अजैविक
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 5. ऊर्जा का कौन सा स्रोत पारम्परिक है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) कोयला
(d) ज्वारीय ऊर्जा
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 6. गोंडवाना समूह का कोयला मुख्यतः किस नदी-घाटी में पाया जाता है?
(a) गंगा घाटी
(b) यमुना घाटी
(c) दामोदर घाटी
(d) नर्मदा घाटी
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 7. भारत में गोंडवाना समूह के कोयला का प्रतिशत कितना है?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 96%
(d) 80%
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 8. निम्नलिखित में से कौन सा कोयला उच्चतम श्रेणी का होता है?
(a) लिग्नाइट
(b) बिटुमिनस
(c) ऐंथ्रासाइट
(d) पीट
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 9. बिटुमिनस कोयले में कार्बन की मात्रा कितनी होती है?
(a) 90% से अधिक
(b) 70% से 90%
(c) 50% से 70%
(d) 30% से कम
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 10. लिग्नाइट कोयले में कार्बन की मात्रा कितनी होती है?
(a) 90% से अधिक
(b) 70% से 90%
(c) 30% से 70%
(d) 30% से कम
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 11. झारखंड राज्य में सबसे प्रमुख कोयला क्षेत्र कौन सा है?
(a) झरिया
(b) दामोदर
(c) वार्घा
(d) रानीगंज
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 12. टर्शियरी कोयला मुख्यतः कहाँ पाया जाता है?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 13. भारत का सबसे बड़ा लिग्नाइट कोयला भंडार कहाँ है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 14. पेट्रोलियम का सबसे प्रमुख उत्पादक क्षेत्र कौन सा है?
(a) गुजरात
(b) असम
(c) मुंबई हाई
(d) पूर्वी तट
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 15. मुम्बई हाई क्षेत्र में पेट्रोलियम का उत्पादन कब शुरू हुआ?
(a) 1958
(b) 1975
(c) 1985
(d) 1990
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 16. भारत का सबसे पुराना तेल उत्पादक क्षेत्र कौन सा है?
(a) गुजरात
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) मुम्बई हाई
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 17. किस राज्य में ‘सागर सम्राट’ स्थित है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 18. जल विद्युत का उत्पादन किससे किया जाता है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) जल
(d) गैस
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 19. भारत में सबसे पहला जल विद्युत संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) कर्नाटक
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 20. ‘भाखड़ा-नंगल परियोजना’ किस नदी पर स्थित है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सतलज
(d) ब्रह्मपुत्र
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 21. ‘दामोदर घाटी परियोजना’ किन राज्यों में है?
(a) झारखंड और पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा और आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात और महाराष्ट्र
(d) पंजाब और हरियाणा
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 22. ‘हीराकुंड परियोजना’ किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उड़ीसा
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 23. ‘तुंगभद्रा परियोजना’ किस नदी पर बनाई गई है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) गंगा
(d) नर्मदा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 24. ‘ताप शक्ति’ का प्रमुख स्त्रोत कौन सा है?
(a) जल
(b) सूर्य
(c) कोयला
(d) वायु
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 25. भारत का पहला परमाणु विद्युत गृह कहाँ स्थित है?
(a) कलपक्कम
(b) तारापुर
(c) ककरापारा
(d) नरौरा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 26. ‘राणाप्रताप सागर परमाणु विद्युत गृह’ कहाँ स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 27. ‘नरौरा परमाणु विद्युत गृह’ किस राज्य में है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 28. ‘सौर ऊर्जा’ के लिए सबसे उपयुक्त राज्य कौन सा है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 29. भारत में पवन ऊर्जा के लिए सबसे उपयुक्त राज्य कौन सा है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 30. पवन ऊर्जा उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 31. ‘ज्वारीय ऊर्जा’ का स्त्रोत क्या है?
(a) सूरज
(b) पवन
(c) समुद्री ज्वार
(d) जल प्रपात
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 32. जैव ऊर्जा किससे प्राप्त होती है?
(a) सूर्य की किरणों से
(b) जैविक पदार्थों से
(c) जल से
(d) पवन से
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 33. ‘शक्ति संसाधनों’ का संरक्षण क्यों आवश्यक है?
(a) शक्ति के सीमित भंडार के कारण
(b) अनावश्यक उपयोग के कारण
(c) केवल ऊर्जा संकट के कारण
(d) प्रदूषण के कारण
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 34. ‘ऊर्जा संकट’ के समाधान के लिए कौन सा उपाय सबसे महत्वपूर्ण है?
(a) अधिक ऊर्जा का उत्पादन
(b) ऊर्जा का मितव्ययी उपयोग
(c) ऊर्जा का निर्यात
(d) ऊर्जा का आयात
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 35. कौन सा ऊर्जा स्त्रोत समाप्य नहीं है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) सौर ऊर्जा
(d) प्राकृतिक गैस
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 36. ‘भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना’ कौन सी है?
(a) हीराकुंड
(b) कोसी
(c) रिहन्द
(d) भाखड़ा-नंगल
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 37. ‘सौर ऊर्जा’ का सबसे बड़ा लाभ क्या है?
(a) सस्ती होती है
(b) पर्यावरण के अनुकूल होती है
(c) उत्पादन में आसान होती है
(d) सभी
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 38. ‘परमाणु ऊर्जा’ का प्रमुख कच्चा माल क्या है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) यूरेनियम
(d) गैस
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 39. ‘बायो गैस’ का उत्पादन किससे होता है?
(a) सूर्य
(b) जैविक पदार्थों
(c) पवन
(d) पानी
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 40. ‘ककरापारा परमाणु विद्युत गृह’ कहाँ स्थित है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 41. ‘मोनाजाइट’ कहाँ पाया जाता है?
(a) झारखंड
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 42. ‘ज्वारीय ऊर्जा’ का एक प्रमुख स्रोत क्या है?
(a) नदी
(b) समुद्र
(c) जलप्रपात
(d) तालाब
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 43. ‘सागर सम्राट’ किससे संबंधित है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) गैस
(d) सौर ऊर्जा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 44. ‘रिहन्द परियोजना’ किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उड़ीसा
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
उत्तर – (a)

प्रश्‍न 45. ‘भारत में सबसे अधिक लिग्नाइट कोयला किस राज्य में पाया जाता है?’
(a) ओडिशा
(b) झारखंड
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
उत्तर – (c)

प्रश्‍न 46. ‘पारम्परिक ऊर्जा’ का उदाहरण कौन सा है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) कोयला
(c) पवन ऊर्जा
(d) ज्वारीय ऊर्जा
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 47. ‘पवन ऊर्जा’ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा राज्य है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 48. ‘भूतापीय ऊर्जा’ का स्रोत क्या है?
(a) सूर्य
(b) पवन
(c) जल
(d) पृथ्वी की ऊष्मा
उत्तर – (d)

प्रश्‍न 49. ‘सागर सम्राट’ का क्या कार्य है?
(a) कोयला उत्पादन
(b) तेल कुओं की खुदाई
(c) गैस उत्पादन
(d) बिजली उत्पादन
उत्तर – (b)

प्रश्‍न 50. ‘ऊर्जा का नवीन वैकल्पिक साधन’ कौन सा है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) सौर ऊर्जा
(d) गैस
उत्तर – (c)

 

Leave a Comment