8. प्रेस संस्कृति और राष्ट्रवाद
प्रश्न 1. आधुनिक विश्व में किसके बिना कल्पना नहीं की जा सकती है?
(a) इंटरनेट
(b) टेलीविजन
(c) प्रेस
(d) रेडियो
उत्तर- (c)
प्रश्न 2. ब्लॉक प्रिंटिंग का उपयोग सबसे पहले कहाँ हुआ था?
(a) भारत
(b) यूरोप
(c) चीन
(d) मिस्र
उत्तर- (c)
प्रश्न 3. गुटेनबर्ग ने प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार किस वर्ष किया था?
(a) 1336
(b) 1439
(c) 1521
(d) 1620
उत्तर- (b)
प्रश्न 4. गुटेनबर्ग की छापी गई बाइबल किस नाम से प्रसिद्ध है?
(a) गुटेनबर्ग बाइबल
(b) गुटेनबर्ग पुस्तक
(c) मेंज बाइबल
(d) जर्मन बाइबल
उत्तर- (a)
प्रश्न 5. किस देश को मुद्रण कला के आविष्कार और विकास का श्रेय दिया जाता है?
(a) जापान
(b) भारत
(c) चीन
(d) फ्रांस
उत्तर- (c)
प्रश्न 6. ब्लॉक प्रिंटिंग के विकास के कारण किस देश में सिविल सेवा परीक्षा देने वालों की संख्या में वृद्धि हुई?
(a) जापान
(b) चीन
(c) कोरिया
(d) भारत
उत्तर- (b)
प्रश्न 7. यूरोप में मुद्रण कला का विकास किस कारण हुआ?
(a) भाषा की सरलता
(b) ज्यादा संसाधन
(c) सरकारी प्रोत्साहन
(d) तकनीकी विकास
उत्तर- (a)
प्रश्न 8. किसने सबसे पहले यूरोप में ब्लॉक प्रिंटिंग के नमूने लाए थे?
(a) रोमन मिशनरी
(b) मार्कोपोलो
(c) गुटेनबर्ग
(d) टस्-प्लाई-लून
उत्तर- (a)
प्रश्न 9. यूरोप में पहली पेपर मिल की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1336
(b) 1436
(c) 1536
(d) 1636
उत्तर- (a)
प्रश्न 10. गुटेनबर्ग किस देश के निवासी थे?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) इंग्लैंड
उत्तर- (c)
प्रश्न 11. गुटेनबर्ग ने किस धातु से टाइप बनाने का तरीका खोजा?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) सीसा, टिन और विसमथ
(d) लोहा
उत्तर- (c)
प्रश्न 12. 15वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध तक यूरोप में कितनी मुद्रित किताबें आ चुकी थीं?
(a) 1 करोड़
(b) 2 करोड़
(c) 10 करोड़
(d) 20 करोड़
उत्तर- (b)
प्रश्न 13. 16वीं शताब्दी तक यूरोप में मुद्रित किताबों की संख्या कितनी हो गई थी?
(a) 1 करोड़
(b) 2 करोड़
(c) 10 करोड़
(d) 20 करोड़
उत्तर- (d)
प्रश्न 14. किसने कहा था कि ‘मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम् देन है’?
(a) गुटेनबर्ग
(b) लूथर
(c) मार्कोपोलो
(d) टस्-प्लाई-लून
उत्तर- (b)
प्रश्न 15. मुद्रण क्रांति से किसने धर्म की अलग-अलग व्याख्याओं से लोगों को परिचित कराया?
(a) धर्म गुरुओं ने
(b) मुद्रण कला ने
(c) सरकार ने
(d) व्यापारियों ने
उत्तर- (b)
प्रश्न 16. यूरोप में छपाई से किसने वाद-विवाद की नई संस्कृति को जन्म दिया?
(a) राजाओं ने
(b) चर्च ने
(c) मुद्रण ने
(d) व्यापारियों ने
उत्तर- (c)
प्रश्न 17. 19वीं शताब्दी के अंत तक किसने शक्ति चालित बेलनाकार प्रेस को कारगर बना लिया था?
(a) गुटेनबर्ग
(b) रिचर्ड एम. हो.
(c) टस्-प्लाई-लून
(d) लूथर
उत्तर- (b)
प्रश्न 18. बिजली से चलने वाले छापखाने ने किस शताब्दी में काम करना शुरू किया?
(a) 18वीं शताब्दी
(b) 19वीं शताब्दी
(c) 20वीं शताब्दी
(d) 21वीं शताब्दी
उत्तर- (c)
प्रश्न 19. भारत में छापखाना सबसे पहले किसने लाया था?
(a) अंग्रेज
(b) पुर्तगाली धर्मप्रचारकों ने
(c) फ्रांसीसी
(d) डच
उत्तर- (b)
प्रश्न 20. भारत में आधुनिक भारतीय प्रेस का प्रारंभ किस वर्ष हुआ था?
(a) 1756
(b) 1766
(c) 1776
(d) 1786
उत्तर- (b)
प्रश्न 21. 1780 में प्रकाशित ‘बंगाल गजट’ का संपादक कौन था?
(a) विलियम बोल्टस
(b) जे. के. हिक्की
(c) राजा राम मोहन राय
(d) गंगाधर भट्टाचार्य
उत्तर- (b)
प्रश्न 22. ‘संवाद कौमुदी’ किस भाषा में प्रकाशित हुआ था?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) फारसी
(d) बंगला
उत्तर- (d)
प्रश्न 23. भारत में प्रकाशित होने वाला पहला भारतीय समाचारपत्र कौन सा था?
(a) बंगाल गजट
(b) इंडिया गजट
(c) कलकत्ता कैरियर
(d) मद्रास गजट
उत्तर- (a)
प्रश्न 24. 1858 में किसने ‘सोम प्रकाश’ का संपादन किया?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) महात्मा गाँधी
उत्तर- (b)
प्रश्न 25. किस समाचार पत्र ने नीलहे किसानों के हितों का समर्थन किया?
(a) बंगाल गजट
(b) संवाद कौमुदी
(c) सोम प्रकाश
(d) इंडिया गजट
उत्तर- (c)
प्रश्न 26. 1881 में किसने ‘मराठा’ समाचार पत्र की शुरुआत की?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) महात्मा गाँधी
(c) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(d) राजा राम मोहन राय
उत्तर- (a)
प्रश्न 27. वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किस वर्ष लागू किया गया था?
(a) 1875
(b) 1878
(c) 1881
(d) 1885
उत्तर- (b)
प्रश्न 28. वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने लागू किया था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड डलहौजी
उत्तर- (b)
प्रश्न 29. ‘यंग इंडिया’ का संपादन किसने किया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) राजा राम मोहन राय
(d) जे. के. हिक्की
उत्तर- (a)
प्रश्न 30. ‘हरिजन’ पत्रिका का संबंध किससे था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) महात्मा गाँधी
(c) राजा राम मोहन राय
(d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर- (b)
प्रश्न 31. ‘अल हिलाल’ और ‘अल बिलाग’ का संपादन किसने किया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मौलाना आजाद
(c) राजा राम मोहन राय
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर- (b)
प्रश्न 32. 1799 का समाचार पत्रां का पत्रेक्षण अधिनियम किसके द्वारा लागू किया गया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड वेल्जली
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड कर्जन
उत्तर- (b)
प्रश्न 33. 1823 का अनुज्ञप्ति अधिनियम किसने लागू किया?
(a) जॉन एडम्स
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड लिटन
उत्तर- (a)
प्रश्न 34. 1823 के अनुज्ञप्ति अधिनियम को किसने रद्द किया?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) चार्ल्स मेटकॉफ
(d) लॉर्ड वेल्जली
उत्तर- (c)
प्रश्न 35. 1908 का समाचार पत्र अधिनियम किसने लागू किया?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड वेल्जली
(d) लॉर्ड रिपन
उत्तर- (a)
प्रश्न 36. 1951 का समाचार पत्र अधिनियम किस अनुच्छेद के तहत लाया गया था?
(a) अनुच्छेद 18
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 21
उत्तर- (b)
प्रश्न 37. 1954 में किसकी अध्यक्षता में प्रेस कमीशन नियुक्त किया गया था?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड वेल्जली
(c) न्यायाधीश जी. एस. राजाध्यक्ष
(d) महात्मा गाँधी
उत्तर- (c)
प्रश्न 38. भारत में प्रेस का उपयोग किसके द्वारा किया गया था?
(a) अंग्रेज
(b) पुर्तगाली
(c) भारतीय नेता
(d) फ्रांसीसी
उत्तर- (c)
प्रश्न 39. ‘दैनिक बम्बई समाचार’ किस भाषा में प्रकाशित हुआ था?
(a) हिंदी
(b) गुजराती
(c) बंगला
(d) फारसी
उत्तर- (b)
प्रश्न 40. समाचार पत्र के संपादकों के प्रति ब्रिटिश सरकार की क्या नीति थी?
(a) सहयोगी
(b) तटस्थ
(c) नियंत्रित
(d) उपेक्षात्मक
उत्तर- (c)
प्रश्न 41. ‘मिरातुल अखबार’ किसने प्रकाशित किया था?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) महात्मा गाँधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) मौलाना आजाद
उत्तर- (a)
प्रश्न 42. लॉर्ड लिटन के वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट का उद्देश्य क्या था?
(a) प्रेस को स्वतंत्र बनाना
(b) प्रेस को नियंत्रित करना
(c) प्रेस को बंद करना
(d) प्रेस को बढ़ावा देना
उत्तर- (b)
प्रश्न 43. ‘अल बिलाग’ का संपादन किस भाषा में हुआ था?
(a) हिंदी
(b) बंगला
(c) उर्दू
(d) अंग्रेजी
उत्तर- (c)
प्रश्न 44. 1858 में किसने ‘सोम प्रकाश’ का संपादन किया?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) महात्मा गाँधी
उत्तर- (b)
प्रश्न 45. ‘हिन्दू पैट्रियट’ का संपादन किसने किया था?
(a) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) राजा राम मोहन राय
(d) महात्मा गाँधी
उत्तर- (a)
प्रश्न 46. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ के संपादक कौन थे?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मोतीलाल घोष
(c) राजा राम मोहन राय
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर- (b)
प्रश्न 47. ‘वंदेमातरम्’ का संपादन किसने किया?
(a) अरविंद घोष
(b) महात्मा गाँधी
(c) मौलाना आजाद
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर- (a)
प्रश्न 48. ‘यंग इंडिया’ पत्रिका का संपादन किसने किया?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) राजा राम मोहन राय
(d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर- (a)
प्रश्न 49. भारत में ‘अल हिलाल’ और ‘अल बिलाग’ का संपादन किसने किया?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मौलाना आजाद
(c) राजा राम मोहन राय
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर- (b)
प्रश्न 50. ‘वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट’ किस वर्ष में लागू हुआ था?
(a) 1878
(b) 1881
(c) 1908
(d) 1911
उत्तर- (a)