Chapter 5 पदार्थ में रासायनिक परिवर्तन
प्रश्न 1. दूध को दही में बदलना क्या कहलाता है।
(a) अवशोषण
(b) अवकरण
(c) परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
प्रश्न 2. वह परिवर्तन जिसमें पदार्थ के भौतिक गुण परिवर्तित होते हैं, क्या कहलाता है।
(a) परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) रासायनिक परिवर्तन
(d) इनमें से सभी
Ans – (b)
प्रश्न 3. पदार्थ का रंग उसका भौतिक गुण है। अत: पदार्थ के रंग में परिवर्तन क्या कहलाता है।
(a) परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) रासायनिक परिवर्तन
(d) इनमें से सभी
Ans – (b)
प्रश्न 4. इनमें से कौन पदार्थ द्रव में घुलता है।
(a) नामक
(b) कॉपर सल्फेट
(c) फेरस सल्फेट
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
प्रश्न 5. किसे रासायनिक अभिक्रिया भी कहते हैं।
(a) परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) रासायनिक परिवर्तन
(d) इनमें से सभी
Ans – (c)
प्रश्न 6. धातु को पीटकर उसका पत्तर बनाना क्या कहलाता है।
(a) परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) रासायनिक परिवर्तन
(d) इनमें से सभी
Ans – (b)
प्रश्न 7. कोल को जलाने पर कार्बन वायु के ऑक्सीजन से संयोगकर एक नया पदार्थ बनाता है, ओ पदार्थ कौन है।
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
प्रश्न 8. कोयले का जलना क्या कहलाता है।
(a) परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) रासायनिक परिवर्तन
(d) इनमें से सभी
Ans – (c)
प्रश्न 9. आज तक लगभग कितने तत्त्व ज्ञात हो चुके हैं?
(a) 104
(b) 106
(c) 108
(d) 110
Ans – (b)
प्रश्न 10. कार्बन डाइऑक्साइड का रासायनिक नाम कौन है।
(a) CO2
(b) O2
(c) NHCO3
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
प्रश्न 11. लोहा वायु के ऑक्सीजन एवं नमी से अभिक्रिया कर लाल-भूरे रंग का एक नया ठोस पदार्थ बनाता है, जिसे क्या कहा जाता है।
(a) परत्त चड़ना
(b) जंग लगना
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
प्रश्न 12. कपड़ा धोनेवाला सोडा के जलीय विलयन में नींबू का रस डालने पर क्या मुक्त होता है।
(a) CO2
(b) O2
(c) NHCO3
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
प्रश्न 13. निम्न में से किसमें नय पदार्थ बनता है।
(a) घुलने में
(b) जमने में
(c) पिघलने में
(d) जलने में
Ans – (d)
प्रश्न 14. किसमें जंग लगता है।
(a) नमीरहित वायु में
(b) नम वायु में
(c) वायुरहित नमी में
(d) इनमें से किसी में नहीं
Ans – (b)
प्रश्न 15. निम्न में से किस प्रक्रिया में प्रकाश अवशोषित होता है?
(a) जंग लगने में
(b) जलने में
(c) ऊर्ध्वपातन में
(d) प्रकाशसंश्लेषण में
Ans – (d)
प्रश्न 16. ऊर्ध्वपातन की घटना होनेवाले पदार्थ कौन है।
(a) नौसादर
(b) कपूर
(c) दोनों
(d) नमक
Ans – (c)
प्रश्न 17. गर्म करने पर प्रसारित होनेवाला पदार्थ कौन है।
(a) लोहा
(b) मिश्रधातु
(c) वायु
(d) इनमें से सभी
Ans – (d)
प्रश्न 18. पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन क्या कहलाता है।
(a) परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) रासायनिक परिवर्तन
(d) इनमें से सभी
Ans – (b)
प्रश्न 19. लोहे को जंग लगने से रोकने की दो विधियाँ कौन-कौन सी है।
(a) पेंट करना
(b) यशदीकरण
(c) दोनों
(d) परत्त चड़ना
Ans – (c)