क्षेत्रीय संस्कृतियों का उत्कर्ष mcq : Kshetriya sanskritiyon ka utkarsh objective question history class 7

8. क्षेत्रीय संस्कृतियों का उत्कर्ष

प्रश्‍न 1. उर्दू की उत्पत्ति किस शताब्दी में हुई?
(a) ग्यारहवीं
(b) चौदहवीं
(c) बारहवीं
(d) सोलहवीं
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 2. उर्दू का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) महल
(b) शिविर
(c) घर
(d) किला
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 3. तुलसीदास ने कौन सी रचना की?
(a) महाभारत
(b) रामचरितमानस
(c) मेघदूतम्
(d) पद्मावत
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 4. पहाड़ी चित्रकला किस क्षेत्र में विकसित हुई?
(a) मध्य भारत
(b) उत्तर पश्चिम हिमालय
(c) राजस्थान
(d) दक्षिण भारत
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 5. ‘हम्जानामा’ क्या है?
(a) चित्रकला की किताब
(b) कविता संग्रह
(c) अलबम
(d) ग्रंथ
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 6. ‘ढोला-मारुहा’ किस प्रकार का काव्य है?
(a) धार्मिक
(b) लौकिक
(c) ऐतिहासिक
(d) भक्ति
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 7. ‘अब्दुर्रहीम खानखाना’ किस काल के कवि थे?
(a) गुप्त काल
(b) मुगल काल
(c) मौर्य काल
(d) सल्तनत काल
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 8. गजल और कव्वाली में क्या अंतर है?
(a) गजल शृंगार रस में होती है
(b) कव्वाली शृंगार रस में होती है
(c) गजल में कम-से-कम पाँच शेर होते हैं
(d) कव्वाली में कम-से-कम पाँच शेर होते हैं
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 9. किस भाषा को मिश्रित भाषा कहा जाता है?
(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) उर्दू
(d) बंगला
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 10. कौन से शासक ने ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ का बंगला में अनुवाद कराया?
(a) नुशरतशाहा
(b) अकबर
(c) बाबर
(d) औरंगजेब
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 11. भोजपुरी भाषा का लेखन कब से शुरू हुआ?
(a) कबीर के समय से
(b) अकबर के समय से
(c) तुलसीदास के समय से
(d) सूरदास के समय से
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 12. ग्यारहवीं शताब्दी में उर्दू का क्या नाम था?
(a) रेख्ता
(b) हिंदवी
(c) हिन्दुस्तानी
(d) दक्कनी
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 13. ‘पद्मावत’ किस भाषा में लिखा गया था?
(a) हिंदी
(b) बंगला
(c) उर्दू
(d) संस्कृत
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 14. दक्षिण भारत में उर्दू को क्या कहा जाता था?
(a) दक्कनी
(b) हिंदी
(c) गजल
(d) कव्वाली
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 15. अकबर के दरबार के प्रसिद्ध गायक कौन थे?
(a) तानसेन
(b) अमीर खुसरो
(c) सूरदास
(d) तुलसीदास
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 16. बिहार में कौन से शहर संगीत के प्रमुख क्षेत्र थे?
(a) पटना, गया, आरा
(b) लखनऊ, बनारस
(c) दिल्ली, मुंबई
(d) भोपाल, जयपुर
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 17. ‘शिविर’ का शाब्दिक अर्थ किस भाषा में होता है?
(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) उर्दू
(d) फारसी
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 18. ‘कव्वाली’ किस प्रकार की गायन शैली है?
(a) सूफी
(b) भक्ति
(c) शास्त्रीय
(d) लोक
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 19. बंगला भाषा में ‘रामायण’ का अनुवाद किसने कराया?
(a) अमीर खुसरो
(b) नुशरतशाहा
(c) अकबर
(d) बाबर
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 20. किस कवि ने ‘सूरसागर’ की रचना की?
(a) तुलसीदास
(b) सूरदास
(c) मीराबाई
(d) रहीम
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 21. ‘हज्जानाम’ किसका चित्र संग्रह है?
(a) मुगलकाल
(b) सल्तनत काल
(c) गुप्त काल
(d) मौर्य काल
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 22. मीराबाई ने किस भाषा में गीत गाए?
(a) हिंदी
(b) ब्रजभाषा
(c) राजस्थानी
(d) अवधी
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 23. उर्दू की लिपि किसकी है?
(a) संस्कृत
(b) हिंदी
(c) फारसी
(d) मराठी
उत्तर- (c)

प्रश्‍न 24. ‘उर्दू’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) महल
(b) शिविर
(c) घर
(d) किला
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 25. ‘दक्षिण भारत में तमिल और मलयालम भाषाओं का विकास कब हुआ?
(a) आठवीं से दसवीं शताब्दी
(b) ग्यारहवीं शताब्दी
(c) चौदहवीं शताब्दी
(d) सोलहवीं शताब्दी
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 26. किस काल में उर्दू को ‘हिन्दवी’ नाम दिया गया?
(a) ग्यारहवीं शताब्दी
(b) चौदहवीं शताब्दी
(c) अठारहवीं शताब्दी
(d) सोलहवीं शताब्दी
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 27. कौन सा चित्रकला संग्रह मुगलकाल में बना?
(a) हम्जानामा
(b) हज्जानामा
(c) तुतीनामा
(d) पद्मावत
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 28. कौन से चित्रकार औरंगजेब के काल में चले गए थे?
(a) जसवंत और दसावन
(b) अमीर खुसरो और सूरदास
(c) मीराबाई और तुलसीदास
(d) हजीन और महम्मद
उत्तर- (a)

प्रश्‍न 29. ‘संगीतमय काव्य’ किस शताब्दी से रचा गया?
(a) सोलहवीं
(b) सत्रहवीं
(c) अठारहवीं
(d) उन्नीसवीं
उत्तर- (b)

प्रश्‍न 30. भोजपुरी महाकाव्यों में कौन से प्रसिद्ध हैं?
(a) बटोहिया और फिरंगिया
(b) सूरसागर और रामचरितमानस
(c) पद्मावत और तुतीनामा
(d) गजल और कव्वाली
उत्तर- (a)

 

Leave a Comment