कक्षा 9 अर्थशास्‍त्र 5 कृषि, खाद्यान् सुरक्षा एवं गुणवत्ता| Krishi khadan suraksha evam gunvatta mcq question

Krishi khadan suraksha evam gunvatta mcq : दिया गया पेज में कक्षा 9 अर्थशास्‍त्र के पाठ 5 के objective question का अध्‍ययन करने वाले है। 

Krishi khadan suraksha evam gunvatta mcq

5. कृषि, खाद्यान् सुरक्षा एवं गुणवत्ता

1. खाद्य सुरक्षा का अभिप्राय है-
(A) खाद्यान्न की उपलब्धता
(B) खाद्यान्न तक लोगों की पहुँच
(C) खाद्यान्न क्रय करने की क्षमता
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (D)

2. हमारे देश में खाद्य असुरक्षित व्यक्तियों की संख्या सबसे अधिक है-
(A) उड़ीसा में
(B) बिहार में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) इन तीनों में

उत्तर- (C)

3. सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना लागू की है—
(A) प्राथमिक विद्यालयों में
(B) माध्यमिक विद्यालयों में
(C) उच्च विद्यालयों में
(D) इन तीनों में

उत्तर- (A)

4. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उद्देश्य है-
(A) खाद्यान्न के मूल्यों पर नियंत्रण
(B) उचित मूल्य पर खाद्यान्न का वितरण
(C) उपर्युक्त A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

5. बिहार में गैर-सरकारी संगठन के रूप में कौन-सी डेयरी कार्य कररही है ?
(A) मदर डेयरी
(B) अमूल डेयरी
(C) पटना डेयरी
(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (C)

6. भारत में आर्थिक सुधार कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?
(A) 1991
(B) 1989
(C) 1995
(D) 2001

उत्तर- (A)

7. मनुष्य के तीन मूलभूत आवश्यकताएँ कौन-कौन हैं? (A) भोजन
(B) वस्त्र
(C) आवास
(D) इनमें से सभी

उत्तर- (D)

8. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के लिए निम्न में कौन-कौन से राज्यों को चयनित किया गया है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) हरियाणा
(D) उपर्युक्त में सभी

उत्तर- (D)

9. भारत में हरित क्रांति किस देश से प्रभावित होकर लागू किया गया ?
(A) अमेरिका
(B) इंगलैंड
(C) मेक्सिको
(D) फ्रांस

उत्तर- (C)

10. बिहार के कुल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत कृषि से प्राप्त होताहै?
(A) 30 प्रतिशत
(B) 39 प्रतिशत
(C) 49 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

उत्तर- (B)

11. बिहारवासियों के जीवन-निर्वाह का मुख्य साधन है-
(A) उद्योग
(B) व्यापार
(C) कृषि
(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (B)

12. राज्य में सिंचाई के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण साधन है-
(A) कुएँ एवं नलकूप
(B) नहरें
(C) तालाब
(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (A)

13. बिहार की सबसे प्राचीन नहर-व्यवस्था है—
(A) कोसी नहर
(B) गंडक नहर
(C) ढाका नहर
(D) सोन नहर

उत्तर- (D)

14. बिहार के किस क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप अधिक होता है?
(A) उत्तर बिहार में
(B) मध्य बिहार में
(C) दक्षिण बिहार में
(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (A)

15. किस नदी की ‘उत्तरी बिहार का शोक’ कहा जाता है?
(A) सोन को
(B) गंडक को
(C) कोसी को
(D) बागमती को

उत्तर- (C)

16. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है?
(A) वाशिगटन
(B) पेरिस
(C) स्विट्जरलैंड
(D) नयी दिल्ली

उत्तर- (A)

17. बिहार में 2011-12 में विकास दर कितनी है?
(A) 13.13 प्रतिशत
(B)12.10 प्रतिशत
(C) 14.15 प्रतिशत
(D)12 प्रतिशत

उत्तर- (A)

18. बिहार में 11वीं योजना में प्रतिव्यक्ति आय (2004-05 स्थिर मूल पर) कितनी है?
(A) 15,268 रुपये
(B) 16,277 रुपये
(C) 14,244 रुपये
(D) 10,777 रुपये

उत्तर- (A)

19. बिहार में चावल का उत्पादन किन-किन जिलों में होता है?
(A) कटिहार
(B) मुजफ्फरपुर
(C) मुंगेर
(D) इनमें से सभी

उत्तर- (D)

20. बिहार के प्रमुख फसलें कौन हैं?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) इनमें से सभी

उत्तर- (D)

21. बिहार में कृषि के पिछड़ेपन के प्रमुख कारण हैं-
(A) मिट्टी का कटाव
(B) बाढ़, अकाल तथा सूखे से विनाश
(C) मानसून पर आधारित
(D) इनमें से सभी

उत्तर- (D)

22. बाढ़ से राज्य में बर्बादी होती है-
(A) फसल की
(B) मनुष्य एवं मवेशी की
(C) आवास की
(D) इन सभी की

उत्तर- (D)

23. अकाल से राज्य में बर्बादी होती है-
(A) खाद्यान्न फसल की
(B) मनुष्य एवं मवेशी की
(C) उद्योगों की
(D) इनमें से किसी की नहीं

उत्तर- (A)

24. शीतकालीन कृषि किसे कहा जाता है?
(A) भदई
(B) खरीफ या अगहनी
(C) रबी
(D) गरमा

उत्तर- (B)

25. सन् 1943 में भारत के किस प्रांत में भयानक अकाल पड़ा ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) बंगाल
(D) उड़ीसा

उत्तर- (C)

26. विगत वर्षों के अंतर्गत भारत की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान ?
(A) बढ़ा है.
(B) घटा है
(C) स्थिर है

(D) बढ़ता-घटता है

उत्तर- (B)

27. निर्धनों में भी निर्धन लोगों के लिए कौन-सा कार्ड उपयोगी है?
(A) बी. पी. एल. कार्ड
(B) अंत्योदय कार्ड
(C) ए. पी. एल. कार्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

28. निम्नलिखित में कौन खाद्यान्न के स्रोत हैं?
(A) गहन खेती नीति
(B) आयात नीति
(C) भंडारण नीति
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (D)

29. गैर सरकारी संगठन के रूप में बिहार में कौन-सा डेयरी प्रोजेक्ट कार्यकर रहा है?
(A) पटना डेयरी
(B) मदर डेयरी
(C) अमूल डेयरी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

30. कृषि बेरोजगार का क्या है?
(A) मुख्य साधन है
(B) मुख्य साधन नहीं है
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

31. डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन कौन हैं?
(A) कृषि वैज्ञानिक
(B) डॉक्टर
(C) इंजीनियर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

32. कृषि भारत एवं बिहार का क्या है?
(A) इंजन
(B) साधन
(C) उपयोग
(D) इनमें से सभी

उत्तर- (A)

33. राष्ट्रीय किसान आयोग के अध्यक्ष निम्न में से कौन हैं?
(A) महेन्द्र सिंह टिकेत
(B) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन
(C) जसवंत सिंह
(D) मुलायम सिंह यादव

उत्तर – (B)

34. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस वर्ष किय गया था ? 
(A) 27 दिसंबर, 1945
(B) 26 सितंबर, 1944
(C) 27 नवंबर, 1943
(D) 23 दिसंबर, 1945

उत्तर- (A)

35. रबी फसलों के अंतर्गत कौन-कौन से फसलें आती है?
(A) गेहूँ
(B) जौ
(C) चना
(D) इनमें से सभी

उत्तर- (D)

36. भारत के प्रमुख फसलें निम्न में कौन-कौन हैं?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) मूंगफली
(D) इनमें से सभी

उत्तर- (D)

37. “जय जवान, जय किसान” का नारा भारत के किस प्रधानमंत्री नेदिया?
(A) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) मोरारजी देसाई

उत्तर- (C)

38. देश में दूसरी ‘हरित क्रांति’ की आवश्यकता किसने बतायी ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) डा० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम
(D) पी० वी० नरसिम्हा राव

उत्तर- (C)

Class 9 Objective Questions in Hindi

Class 9 Objective
1    Science – विज्ञान
2   Social Science – सामाजिक विज्ञान
3   Math – गणित
4   Hindi – हिन्‍दी
5   Sanskrit – संस्‍कृत
6   English – अंग्रेजी
7   Class 9 Notes

Krishi khadan suraksha evam gunvatta mcq

Leave a Comment