प्रश्न 1. ‘यथा नियुक्तऽस्मि तथा करोमि’ को किसने चरितार्थ किया?
(A) गोपाल सिंह ‘नेपाली’ (B) जयशंकर प्रसाद
(C) दीनबन्धु ‘निराला’ (D) हरिवंशराय बच्चन
प्रश्न 2. ‘दीनबन्धु ‘निराला’ पाठ के लेखक हैं–
(A) प्रेमचन्द (B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) वंशीधर श्रीवास्तव (D) आचार्य शिवपूजन सहाय
प्रश्न 3. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के व्यक्तित्व और जीवन के अनछुए पहलुओं का उद्घाटन किस शीर्षक पाठ में किया गया है ?
(A) ईदगाह (B) हौसले की उड़ान
(C) विक्रमशिला (D) दीनबन्धु निराला
प्रश्न 4. कलकत्ता (कोलकाता) क्या है?
(A) छोटा शहर (B) महानगर
(C) एक राज्य (D) एक प्रदेश
प्रश्न 5. इच्छापूर्ति करने वाला काल्पनिक पेड़ को कहते हैं—
(A) इच्छापूर्ति पेड़ (B) मनोकामना पूर्ति पेड़
(C) कल्पतरु (D) कायाकल्पतरू
प्रश्न 6. ‘दमकती दाड़िम–दसनावली’ किस पाठ से संबंधित है?
(A) दीनबंधु निराला (B) खेमा
(C) ठेस (D) बालगोबिन भगत
प्रश्न 7. भगवद् विभूतियाँ किन्हें खूब मिली थी?
(A) नेपालीजी को (B) निरालाजी को
(C) प्रेमचन्दजी को (D) बिहारीलाल को
प्रश्न 8. कोलकाता (कलकत्ता) मे है–
(A) मीनाक्षी मंदिर (B) स्वर्ण मंदिर
(C) बेलूर मठ (D) अमरनाथ गुफा
प्रश्न 9. याचकों के लिए कौन कल्पतरू थे?
(A) प्रेमचन्द (B) निराला
(C) महादेवी (D) नेपाली
प्रश्न 10. ‘दीनबन्धु निराला’ पाठ की विधा है–
(A) कविता (B) निबंध
(C) कहानी (D) रेखाचित्र
प्रश्न 11. ‘आचार्य शिवपूजन सहाय’ द्वारा रचित पाठ है–
(A) खेमा (B) दीनबन्धु निराला
(C) विक्रमशिला (D) बच्चे की दुआ
प्रश्न 12. ‘दीनबन्धु’ किसके नाम के साथ जोड़ा गया है?
(A) मुक्तिबोध (B) जयशंकर प्रसाद
(C) निराला (D) सुमित्रानंदन पंत
प्रश्न 13. किनके पास धन अल्पावधि तक ही टिकता था?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) शिवपूजन सहाय (D) प्रेमचंद
प्रश्न 14. ‘विवेकानन्द–सोसायटी’ के विद्वान संन्यासियों के साथ निम्न में से कौन जाया करते थे?
(A) पंतजी (B) दिनकरजी
(C) निरालाजी (D) प्रसादजी
प्रश्न 15. भगवान को संतुष्ट करने का सर्वोत्तम उपाय क्या है ?
(A) दीनों का सच्चा बंधु होना (B) फूल चढ़ाना
(C) प्रसाद चढ़ाना (D) नाच–गाना करना
1. C | 2. D | 3. D | 4. B | 5. C |
6. A | 7. B | 8. C | 9. B | 10. B |
11. B | 12. C | 13. A | 14. C | 15. A |